ET Now Global Business Summit 2024: दुनिया के बदलते आर्थिक परिदृश्य पर हुआ मंथन, पीएम मोदी समेत दिग्गज बोले-भारत दिखाएगा रास्ता
ET Now Global Business Summit 2024: दुनिया के बदलते आर्थिक परिदृश्य में विभिन्न चुनौतियों से निपटने के लिए ईटी नाउ ग्लोबल बिजनेस समिट के 8वें संस्करण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत दुनिया के टॉप बिजनेस लीडर और अलग-अलग क्षेत्रों की नामचीन हस्तियों ने अपने विचार व्यक्त किए।
आखिरी सत्र में जुटे स्टार्टअप्स के दिग्गज
ईटी नाउ ग्लोबल बिजनेस समिट 2024 के दूसरे दिन शार्क टैंक इंडिया के जजों की क्लास लगी। समिट में अमन गुप्ता, नमिता थापर जैसे शार्क के साथ स्नैपडील सीईओ और जेप्टो के सीईओ आदित पालिचा ने बिजनेस शुरू करने की कहानी बताई। एमक्योर फार्मास्युटिकल्स की सीईओ और को-फाउंडर, नमिता थापर ने कहा कि बिजनेस के लिए नई कैटेगरी बनाना बहुत जरूरी है। वहीं स्नैपडील के सीईओ, कुणाल ने कहा कि जब मैं 2007 में अपनी बिजनेस यात्रा शुरू कर रहा था तो उद्यमिता और तकनीकी उद्यमिता जैसे कोई शब्द नहीं थे। 2007 में स्टार्टअप इंडिया लॉन्च हुआ उसके बाद मुझे बिजनेस करने का आईडिया आया। अमन गुप्ता (बोट के को-फाउंडर और सीएमओ), आदित पालिचा (जेप्टो के सीईओ और को-फाउंडर) और मुकेश बंसल (मिंत्रा के फाउंडर) ने भी बिजनेस टिप्स दिए। विस्तार से पढ़ेंस्टार्टअप इंडिया से मिला बिजनेस का आइडिया- कुणाल बहल
स्नैपडील के सीईओ और को-फाउंडर, कुणाल बहल ने कहा, "मैं यहां हूं क्योंकि जब मैं 2007 में अपनी यात्रा शुरू कर रहा था तो उद्यमिता और तकनीकी उद्यमिता के लिए साहित्यिक जो रोल मॉडल था, मुझे नहीं पता था कि उसने मुझे यह तब बताया जब वह भारत वापस आया। उस समय जब प्रधानमंत्री ने 2007 में स्टार्टअप इंडिया लॉन्च किया था, तब या तो आप एक बिजनेस चलाते थे या आपने नौकरी की थी, कुछ भी पता नहीं था क्योंकि कोई भी स्टार्टअप शब्द नहीं जानता था, पहले भारतीय स्टार्टअप इकोसिस्टम में शुरुआती दिनों में इस यात्रा में एक लंबा सफर तय करना होता था।ईटी नाउ ग्लोबल बिजनेस समिट 2024 में मेकमाईट्रिप के सीईओ दीप कालरा ने कहा कि एआई की भूमिका कंप्यूटर के प्रभाव से कम नहीं होगी।
भारत की ग्रोथ एक मिसाल है- आईटीसी चेयरमैन
भारत में विकास की नींव तैयार हो गई है और वह बेहद आसानी से अगले कई वर्षों तक 6-7 फीसदी की ग्रोथ हासिल कर सकता है। यही नहीं जब पूरी दुनिया ग्रोथ के लिए संघर्ष कर रही है, भारत की ग्रोथ एक मिसाल है। यह बातें टाइम्स नाउ के ग्लोबल बिजनेस समिट 2024 में आईटीसी चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर संजीव पुरी ने कही है। पुरी ने कहा कि ग्रामीण भारत में डिमांड रफ्तार पकड़ रही है। और एक-दो मानसून सीजन अच्छा होने से ग्रामीण इलाकों की पूरी तस्वीर बदल जाएगी। पुरी ने यह भी कहा कि उद्योग जगत के सर्वे में भी भारत के बढ़ते आत्मविश्वास की झलक मिलती है।ईटी नाउ एवं ईटी नाउ स्वदेश के एडिटर इन चीफ निकुंज डालमिया से बातचीत करते हुए संजीव पुरी ने बताया कि पिछले कुछ समय से रिफॉर्म के जरिए भारत में विकास की मजबूत नींव तैयार की गई है। और नीतियां जो तैयार हुई उसका फायदा मिलना तय है। खास बात यह है कि जब पूरी दुनिया संघर्ष कर रही है उसके बावजूद भारत 6-7 फीसदी की ग्रोथ हासिल कर रहा है। और सीआईआई के सर्वेक्षणों में भी बढ़ता आत्मविश्वास दिख रहा है। यह केवल आंकड़ों की बात नहीं है बल्कि लोगों के भरोसे की बात है। इस समय महंगाई कंट्रोल में है। इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र में तेजी से काम हुआ है। कृषि क्षेत्र में एफपीओ और टेक्नोलॉजी को भी बढ़ावा मिला है। जिसका फायदा दिख रहा है। देश को मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने की दिशा में काम हो रहा है। पर्यटन क्षेत्र एक नया अवसर लेकर आ रहा है। ऐसे में अगर आने वाले समय में मानसून अच्छा हुआ तो उसका असर ग्रामीण इलाकों में भी दिखेगा। पुरी ने कहा आईटीसी भी इस ग्रोथ की कहानी में तेजी से विस्तार कर रही है। कंपनी 3 नए प्लांट लगा रही है। इसके अलावा कई अहम प्रोडक्ट भी बाजार में उतारेगी।एआई से शिक्षा में अपार संभावनाएं- जेसन क्वान
जेसन क्वान ने कहा कि ओपन एआई लाखों लोगों को शिक्षित करने के काम में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है और कई सारे ऐसे टूल्स हैं जो मुफ्त में उपलब्ध कराए गए हैं। कई देशों की सरकार भी बहुत से कामों में एआई का इस्तेमाल कर रही हैं और बड़ी मात्रा में पैसा बचा रही हैं। प्राइवेट सेक्टर में भी एआई आर्थिक मजबूती ला रहा है। 92 प्रतिशत से भी ज्यादा फॉर्च्यून कंपनियां अपने लिए एआई टूल्स बना रही हैं, वहीं इसकी मदद से इनका काम लगभग 25 प्रतिशत तेज हो गया है। इसके अलावा पहले के मुकाबले चैटजीपीटी के साथ मिलकर किया गया काम ज्यादा प्रभावशाली होता है।एआई से किसानों को फायदा- जेसन क्वान
जेसन क्वान ने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ना सिर्फ दफ्तरों और ऑनलाइन माध्यमों के लिए कारगर है, बल्कि किसानों के लिए भी ये बहुत मददगार साबित हो सकता है। यह किसानों को मौसम का बदलता मिजाज पल-पल पता लगा सकता है, ऐसे में वो सही समय पर सही फसल उगा और बेच सकते हैं। ये सहायता सभी किसानों तक पहुंच सके, इसके लिए कृषि मंत्रालय के साथ मिलकर काम किया जा रहा है। इंग्लिश के अलावा ये एआई किसानों को हिंदी, असमी, कन्नड, तेलगु और अन्य कई भाषाओं में जानकारी उपलब्ध कराएगा।पूरी दुनिया को AI का फायदा पहुंचाने के लिए दिन रात काम कर रहे हैं- जेसन क्वान
ईटी नाउ की ग्लोबल बिजनेस समिट 2024 में ओपन एआई और हम मुद्दे पर बात करने ओपन एआई के चीफ स्ट्रेटेजी ऑफिसर जेसन क्वान शामिल हुए। उन्होंने कहा कि समाज और पूरी दुनिया को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का फायदा पहुंचाने के लिए हमारी टीम दिन-रात काम करती है। इसी कड़ी में हम आपको आज बताएंगे कि भारत में एआई ने कैसे अपने पैर जमाए। एआई हमारी असली दिक्कतों को उन तरीकों से सुलझा सकता है जो उम्मीद से परे हैं। ये ना सिर्फ काम की लागत को कम करता है, बल्कि इसे आसान और सटीक भी बनाता है।ओपनएआई चीफ एस्ट्रेटजी ऑफिसर Jason Kwon ने कहा कि लोगों को एआई और चैटजीटीपी से काफी मदद मिल रही है। भारत में हिंदी आसामी कई भाषाओं में इसे उपलब्ध कराया जा रहा है। इससे किसानों और छात्रों को भी सहायता मिल रही है। इकोनॉमिक एक्टिविटी को लेकर प्राइवेट सेक्टर में भी इसका इस्तेमाल बढ़ रहा है। कई सेक्टर्स में चैटजीटीपी की मदद ली जा रही है।
ITC के CMD, संजीव पुरी ने कहा- भारत की इकोनॉमी में अच्छी ग्रोथ, इंफ्रास्ट्रक्चर में मजबूती से ग्रोथ में तेजी
एफिल टावर से भी 35 मीटर ऊंचा चेनाब ब्रीज- अश्विनी वैष्णव
भारतीय रेलवे जम्मू-कश्मीर को देश के अन्य हिस्सों से जोड़ने के लिए तेजी से काम कर रहा है। इसका एक उदाहरण ईटी नाउ ग्लोबल बिजनेस समिट में केंद्रीय रेल, संचार और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पेश किया। उन्होंने चिनाब ब्रिज के बारे में बताया। पिछले साल, राष्ट्रीय ट्रांसपोर्टर ने दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल का निर्माण पूरा किया। यह पुल चिनाब नदी के ऊपर 359 मीटर (1178 फीट) की ऊंचाई पर बना है और पेरिस के एफिल टावर से 35 मीटर अधिक ऊंचा है। पूरी खबर पढ़ेंसर्विस सेक्टर में पावर हाउस है भारत- आईटीसी के चेयरमैन
आईटीसी के चेयरमैन एंड डायरेक्टर संजीव पुरी ने देश की आर्थिक विकास पर कहा कि जब दुनिया संघर्ष कर रही है तब भारत ने 7 प्रतिशत के दर विकास किया। जीडीपी में अच्छी बढ़ोतरी हुई है। भारत सर्विस सेक्टर में पावर हाउस है। टूरिज्म में तेजी से विकास हो रहा है। इंडस्ट्री आगे जा रही है। यह भारत का दशक है। भारतीय अर्थव्यवस्था पर दुनिया को भरोसा है। यह तेजी से आगे बढ़ रहा है। लोगों को अनाज देना, डायरेक्ट बेनिफिट बहुत बड़ा कदम है। भारत के ग्रोथ में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में अहम योगदान निभा रहा है। भारत की इकॉनोमी में काफी क्षमता है। भविष्य को लेकर हमें काफी उम्मीदें हैं।भारत में जबरदस्त ग्रोथ की क्षमता- नोबेल विजेता माइकल स्पेंस
ग्लोबल बिजनेस समिट 2024 में एचडीएफसी बैंक के चीफ इकोनॉमिस्ट अभीक बरुआ ने नोबेल पुरस्कार विजेता माइकल स्पेंस के साथ प्लान टू फिक्स ए फैक्चर्ड वर्ल्ड पर अहम चर्चा की। माइकल स्पेंस ने कहा कि भारत में दुनिया की किसी भी बड़ी इकोनॉमी के मुकाबले तेजी से ग्रोथ हासिल करने की क्षमता है। भारत ने बेहद की शानदार तरीके से डिजिटल इकोनॉमी को आकार दिया है और अभी भी डेवलपमेंट जारी है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर उन्होंने कहा कि इसे में उम्मीद के नजरिए से देख रहा हूं। लेकिन इसका इस्तेमाल सही तरीके से होना चाहिए। पूरी खबर पढ़ेंअगली पीढ़ी के लिए बेहतर - जोबेन बेवर्ट
जोबेन ने आगे कहा कि इन इलेक्ट्रिक वाहनों के इस्तेमाल से ना सिर्फ अपने परिवार और बच्चों के साथ साफ आसमान देखना संभव होगा, बल्कि अगली पीढ़ी का भविष्य भी आप कहीं ना कहीं सुरक्षित करेंगे। इन्हें किसी रनवे की जरूरत नहीं होती और ये हेलीकॉप्टर की तर्ज पर काम करते हैं। भारत में एविएशन तेजी से आगे बढ़ रहा है जहां 11 प्रतिशत की सालाना ग्रोथ हो रही है जो व्यापक है। यहां साफ-सुथरे और बेहतर भविष्य के लिए भारत एक बड़ी भूमिका निभा सकता है और ये मौका देश के हाथ में है। पूरी खबर पढ़ेंभारत की ग्रोथ 4 गुना - जोबेन बेवर्ट
जोबेन बेवर्ट ने कहा कि बाकी दुनिया के मुकाबले भारतीय मार्केट में ग्रोथ की रफ्तार चार गुना है, ऐसे में ड्रोन टैक्सी के लिए भारत दुनिया के लिए एक लीडर बन सकता है। जोबी एविएशन इसी राह में भारत का सबसे बड़ा साथी बन सकता है। उन्होंने बताया कि ये एक्सपीरियंस जादुई होता है और आपको अब कहीं पहुंचने के लिए बिल्कुल भी इंतजार करने की जरूरत नहीं है। ये ड्रोन टैक्सी ना सिर्फ प्रदूषण मुक्त हैं, बल्कि बहुत किफायती भी आने वाले समय में हो जाएंगी।भारत-अमेरिका को अंतरिक्ष और ईंधन मिशन में सहयोग करने की जरुरत: विवेक लाल
जनरल एटॉमिक्स ग्लोबल कॉरपोरेशन के सीईओ डॉ. विवेक लाल ने शनिवार को सहयोग का आह्वान किया। पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए कार्यों की सराहना करते हुए, लाल ने कहा कि भारत और अमेरिका जैसे समान विचारधारा वाले देशों को अंतरिक्ष और ईंधन जैसे वैश्विक मिशनों के लिए सहयोग करने की जरुरत है।मोबिलिटी का है भविष्य- जोबेन बेवर्ट
टाइम्स ग्रुप की ईटी नाउ ग्लोबल बिजनेस समिट में मिथ्स, मोबिलिटी और मेट्रोपोलिस पर विस्तार से बातचीत की गई। इस मुद्दे पर पैनल में जॉबी एविएशन के फाउंडर और सीईओ जोबेन बेवर्ट ने खुलकर अपनी राय दी है। इन्होंने इस समिट में सबसे पहले इलेक्ट्रिक एयर टैक्सी की बात की जो मोबिलिटी का भविष्य बनने वाली हैं। उन्होंने बताया कि ये बिना शोर किए उड़ती हैं और इसकी सेफ्टी भी बहुत बेहतर है। सिर्फ एक बटन दबाकर आप इलेक्ट्रॉनिक सिटी से बेंगलुरु एयरपोर्ट चंद मिनटों में पहुंच सकते हैं जिससे ट्रैफिक का झंझट खत्म हो जाएगा।वन नेशन, वन इलेक्शन पर मार्च तक आएगी कमेटी की रिपोर्ट- अमित शाह
One Nation One Election(वन नेशन, वन इलेक्शन पर अमित शाह): अमित शाह ने ईटी नाउ ग्लोबल बिजनेस समिट के 8वें संस्करण में ग्रुप एडिटर इन चीफ, टाइम्स नाउ नवभारत एंड टाइम्स नाउ नाविका कुमार के साथ इंटरव्यू के दौरान वन नेशन-वन इलेक्शन को लेकर जवाब दिया। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि अब देश की जनता को तय करना चाहिए कि वन नेशन-वन इलेक्शन पर होना चाहिए कि नहीं। इंटरव्यू के दौरान एक सवाल के जवाब में देश के गृह मंत्री अमित शान ने कहा कि 'वन नेशन- वन इलेक्शन देश की जनता को तय करना है इस पर कमेटी बनाई गई है, जो कई बुद्धजीवियों से बात कर रही है। मार्च के शुरुआत में कमेटी रिपोर्ट आ जाना चाहिए। उसके तुरंत बाद चुनाव होने हैं। अब देश की जनता को तय करना चाहिए कि वन नेशन-वन इलेक्शन पर होना चाहिए कि नहीं।' पूरी खबर पढ़ेंलोकसभा चुनाव से पहले आएगा CAA कानून-अमित शाह
ईटी नाउ ग्लोबल बिजनेस समिट 2024 के मंच पर गृह मंत्री अमित शाह ने नागरिकता संशोधन कानून यानि सीएए पर बड़ा बयान दिया। अमित शाह ने कहा कि CAA कानून लोकसभा चुनाव से पहले अमल में आएगा। इसका नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। इस पर किसी को संशय नहीं होना चाहिए। मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि यह किसी की नागरिकता छीनने का कानून नहीं है। पूरी खबर पढ़ेंटेक्नोलॉजी की वजह एक्सेस कर पा रहे हैं डिजिटल बैंक, बोले ट्रूकॉलर के को-फाउंडर
ट्रूकॉलर के को-फाउंडर ने कहा कि टेक्नोलॉजी के कारण ही हम अपने डिजिटल बैंक को एक्सेस कर पा रहे हैं। मेरी मां यहां भी इस मामले में कोई दिक्कत नहीं है। वह यहां से अपने बैंक अकाउंट को एक्सेस कर सकती हैं। लेकिन समस्या यह है कि पैसे उनके पास उनके फोन में हैं। जबकि वह वहां है भी नहीं। लेकिन इससे स्कैम और डिजिटल चोरी का खतरा भी बड़ा है। हमारे पास कई कॉल आते हैं जो फेक हैं और स्कैम होते हैं।भारत में बदलाव को देखकर मंत्रमुग्ध हूं, टेक्नोलॉजी की वजह से हुआ ये सब, बोले ट्रूकॉलर के को-फाउंडर
डिजिटल पहचान और गोपनीयता दोनों बहुत ही मजेदार टॉपिक हैं। यदि आपके माता-पिता हैं तो आप उनके सिक्योरिटी और सेफ्टी की चिंता करते हैं। क्योंकि हमारे सीनियर्स की सिक्योरिटी जरूरी है। ऐसा ही मैं अपनी मां के लिए करता हूं। वह मेरे साथ इस ट्रिप के लिए भी भारत आई हैं। वह मेरे साथ कई और जगह भी जाती हैं। वह भारत पहली बार आईं हैं। वह यहां की टेक्नोलॉजी और एडवांसमेंट को देखकर हैरान हैं। वह यहां के लोगों, खाने, संस्कृति और इतिहास को देखकर मंत्रमुग्ध हैं। जो भारत ने उन्हें दिया है। वह यहां से फोन कॉल, बिल पेमेंट कर पा रही हैं। वह यहां वह सभी चीजें कर पा रही हैं जो वह घर पर करती हैं। यह सब टेक्नोलॉजी की वजह से ही सक्षम हुआ है। टेक्नोलॉजी बहुत मजेदार है।प्राइवेसी, सेक्युरिटी के लिए है ट्रूकॉलर- नामी जारिंघरम
ट्रूकॉलर के कॉ फाउंडर एंड स्ट्रैटजी ऑफिसर नामी जारिंघरम ने कहा कि ट्रूकॉलर से लोगों डर कम हुआ। लोगों के इसके प्रति विश्वास बढ़ा। लोगों को फ्रॉड से सुरक्षा मिली। आपके अनुमति के बाद आपके मोबाइल फोन के जरिए फ्रॉड नहीं कर सकता। आपको यह साइबर क्राइम से सुरक्षा देता है। प्राइवेसी, सेक्युरिटी के लिए यह डिजाइन किया गया है।आने वालों साल में वंदे भारत का होगा निर्यात- रेल मंत्री
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा- ' हम विकसित भारत की नींव रख रहे हैं, इंफ्रा में निवेश $50 अरब से बढ़कर $130 अरब हो गया है'
केंद्रीय रेल और दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि इस दिसंबर में हम माइक्रोन परियोजना का पहला चिप लाएंगे। साथ कहा कि रेलवे में हमारे द्वारा निवेश किए गए प्रत्येक रुपये का 250 उद्योगों पर प्रभाव पड़ता है।
भारत में काफी कुछ बदला, लोग म्यूचुअल फंड में निवेश बढ़ा है-जेनी जॉन्सन
फ्रैंकलीन टैंपल्टन के सीईओ और प्रेजिडेंट जेनी जॉन्सन ने कहा कि मैं 1995 में मैं भारत आयी थी तब से भारत में काफी बदलाव आया है। लोगों ने म्यू्चुल फंड में निवेश करना शुरू किया। मिडिल क्लास बिजनेस में भाग ले रहे हैं। दुनिया के लोगों का भारत में विश्वास बढ़ा है, यहां की इकोनॉमी बढ़ रही है। लोग निवेश कर रहे हैं। लोगों में एजुकेशन बढ़ा है। जिसकी वजह से म्यूचुअल में निवेश बढ़ा है। अच्छी शिक्षा और सेविंग जरूरी है।इकोनॉमी ग्रोथ के चार पीलर्स- अश्विनी वैष्णव
अश्विनी वैष्णव ने इकोनॉमी ग्रोथ के उन चार पीलर्स के बारे में बात की, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनाया है। इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश, इंक्लूसिव डेवलपमेंट, मैन्युफैक्चरिंग पर फोकस और सरलीकरण। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने नौकरशाहों के सोचने का तरीका बदल दिया है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि आने वाले अप्रैल या मई में 5G नेटवर्क को बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है। हम हुआवेई, एरिक्सन, जेडटीई जैसी कंपनियों से प्रतिस्पर्धा करेंगे।हम रख रहे हैं हम विकसित भारत की नींव- रेल मंत्री
रेल मंत्री ने कहा कि हम विकसित भारत की नींव रख रहे हैं। उन्होंने कहा कि 280 किलोमीटर की हाई स्पीड रेल परियोजना पूरी हो गई है। बीकेसी, मुंबई से ठाणे तक 21 किमी लंबी समुद्री सुरंग का निर्माण शुरू हो चुका है।जल्द आएगा स्लिपर वंदे भारत-वैष्णव
अश्विनी वैष्णव ने वंदे भारत ट्रेन के बारे में लोगों से फीड लिया। उन्होंने कहा कि स्लिपर वंदे भारत पर काम हो रहा है। इसे और आधुनिक बनाने का काम कर रहे हैं।प्रति दिन 15 किलोमीटर रेलवे लाइन का निर्माण हो रहा है, बोले अश्विनी वैष्णव
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि 2004 से 2014 तक चार किलोमीटर एक दिन में रेलवे लाइन का निर्माण होता था। अब 15 किलोमीटर एक दिन में रेलवे लाइन का निर्माण हो रहा है। उन्होंने बताया कि 10 साल में 41 हजार किलोमीटर रेलवे नेटवर्क का इलेक्ट्रिफिकेशन किया गया है। अश्विनी वैष्णव ने कहा कि 2004 से 2014 तक रेलवे में निवेश 15,674 हजार करोड़ रुपये रहा था। वित्त वर्ष 2024-25 के लिए कैपेक्स 2,52,000 करोड़ रुपये है। श्विनी वैष्णव ने इकोनॉमी ग्रोथ के उन चार पीलर्स के बारे में बात की, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनाया है। इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश, इंक्लूसिव डेवलपमेंट, मैन्युफैक्चरिंग पर फोकस और सरलीकरण।रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव बताया- रेलवे में किस रफ्तार से हो रहा है काम
रेलवे, कम्युनिकेशन एंड इलेक्ट्रोनिक्स एंड इंफॉर्मेशन मंत्री अश्वनी वैष्णव ने कहा कि 2016 से लेकर आज तक की इकॉनोमी ग्रोथ प्रजेंटेशन दिखाया। साथ ही बताया कि कैसे रेलवे ग्रोथ कर रहा है। उन्होंने रेलवे ट्रैक और विद्युतीकरण के बारे में जानकारी है। उन्होंने देश में रेलवे के विस्तार और आधुनिकरण पर बात की।देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देने वालों को दिया गया भारत रत्न- अमित शाह
अमित शाह ने जिन 3 महापुरुषों को कल भारत रत्न दिया गया है, उन्होंने अपने अपने समय में देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। आज अगर देश में किसानों की भूमि अगर उनके नाम पर है तो इसका संपूर्ण यश चौधरी चरण सिंह जी को जाता है। क्योंकि जब जवाहरलाल नेहरू प्रधानमंत्री थे, तो वो कम्युनिस्ट पैटर्न पर सामुहिक खेती की योजना लेकर आए थे, तब चौधरी चरण सिंह अकेले ऐसे नेता थे जिन्होंने इसका विरोध किया और कांग्रेस छोड़ दी थी।भारत जोड़ो यात्रा वाले दक्षिण भारत को बांटने की बात कर रहे हैं- अमित शाह
अमित शाह ने कहा कि जो लोग भारत जोड़ो यात्रा कर रहे हैं, ये वही लोग हैं जो उत्तर और दक्षिण भारत को बांटने की बात कर रहे हैं। और कांग्रेस इसके खिलाफ कोई स्टैंड भी नहीं ले रही है। वह कोई छोटे नेता नहीं हैं, वह एक डिप्टी सीएम के भाई हैं। सदन में विपक्ष के नेता इस पर संसद में चर्चा तक नहीं कर रहे हैं।मोदी की जाति को लेकर झूठ बोल रहे हैं अमित शाह
अमित शाह ने कहा कि राहुल गांधी की पॉलिसी है कि झूठ बोलो, सार्वजनिक रूप से बोलो और बार-बार बोलो। ये बड़े दुर्भाग्य की बात है कि नरेन्द्र मोदी जी जैसे महान नेता की जाति पर कोई चर्चा कर रहा है। मोदी जी ने कहा है कि मैं OBC हूं और ओबीसी एक वर्ग होता है, जाति नहीं ये शायद राहुल गांधी जी को उनके अध्यापकों ने नहीं पढ़ाया। मैं देश के सामने स्पष्ट करना चाहता हूं कि मोदी जी की जाति गुजरात में 25 जुलाई, 1994 को लिस्ट की गई। उस समय गुजरात के मुख्यमंत्री कांग्रेस के ही श्री छबील दास मेहता थे। मोदी जी उस समय तक एक भी चुनाव नहीं लड़े थे।कांग्रेस और भ्रष्टाचार दोनों एक दूसरे के पर्याय हैं- अमित शाह
अमित शाह ने कहा कि श्वेत पत्र से स्पष्ट हो गया है कि कांग्रेस और भ्रष्टाचार दोनों एक दूसरे के पर्याय हैं। सिर्फ UPA 1 और UPA 2 में ही 12 लाख करोड़ के घपले घोटाले करके इन्होंने जनता में एक भयंकर निराशा का माहौल बना दिया था। आज 10 साल बाद हमारे विरोधी भी हम पर 1 पैसे के भी घोटाले का आरोप नहीं लगा सकते, इस प्रकार का शासन हमने दिया है।11वें नंबर से 5वें नंबर पर पहुंच गई हमारी अर्थव्यवस्था- अमित शाह
अमित शाह ने कहा कि अगर हम 2014 में श्वेत पत्र लाए होते, तो हम पर इसे राजनीतिक बनाने का आरोप लगाया जा सकता था। लेकिन अब, देश संकट की स्थिति से बाहर है। निर्यात घट रहा था, बैंकिंग क्षेत्र संघर्ष कर रहा था। हम तब इस बारे में बात नहीं करना चाहते थे, क्योंकि दुनिया हमें अलग तरह से देखती। और इस प्रकार, हमने ऐसा नहीं किया। हमने 10 साल तक बहुत मेहनत की। हमने नीति आधारित राज्य बनाया। हमने नीतिगत पंगुता को दूर किया। शिक्षा, रक्षा सुरक्षा, आंतरिक सुरक्षा से लेकर निवेश और उद्योग तक हर क्षेत्र में नीतियां बनाई गईं। भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया में 11वें नंबर से 5वें नंबर पर पहुंच गई। यह सब करने के बाद, हम अब यह श्वेत पत्र लाए हैं।हमारी Ideology में कोई बदलाव नहीं होगा- अमित शाह
अमित शाह ने कहा कि हमारी Ideology जनसंघ की स्थापना से लेकर आज तक एक ही है और भविष्य में भी इसमें कोई बदलाव नहीं होगा। ये विचारधारा जिसे भी सही लगती है, वो हमारे साथ आए तो उनका स्वागत है। ये चुनाव NDA बनाम I.N.D.I गठबंधन नहीं बल्कि घोर निराशा और उज्ज्वल भविष्य के बीच है। ये चुनाव भ्रष्टाचार से युक्त शासन और Zero tolerance against corruption के बीच में है। ये चुनाव आतंकवादियों के साथ बातचीत की पॉलिसी वालो और आतंकवाद को खत्म करने की पॉलिसी वालो के बीच में है।विपक्ष कितना भी कंफ्यूजन फैलाएं, जनता ने अपना एजेंडा तय कर लिया है- अमित शाह
अमित शाह ने कहा कि गरीबी हटाओ के नारा के नाम पर वोट लेने वालों के बीच में है यह चुनाव बिल्कुल आईडियोलॉजी के साथ जुड़ा हुआ है। यह चुनाव भारत के भविष्य के साथ जुड़ा हुआ है। और चुनाव भारत के आने वाले दिनों के एजेंट के साथ और विपक्ष कितना भी कंफ्यूजन फैलाने का प्रयास करें। देश की जनता ने अपना एजेंडा तय कर दिया है। नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आने वाले दिनों में 2037 में पूर्ण विकसित भारत आत्मनिर्भर भारत का सृजन करना है।भारतीय न्याय के कॉन्सेप्ट के हिसाब से रिबिल्ट कर रहे हैं-अमित शाह
अमित शाह कि कांग्रेस पार्टी की आईडियोलॉजी इंपॉर्टेंट है, दुनिया में जो प्रचलित था चलन में था इसको स्वीकार कर लिया। मगर हमने इसको हमेशा भारत के अनुकूल बनाना चाहा। जैसे मैं आपको बताता हूं अभी जो कानून 60 साल पुराने थे हमने उसको भारतीय न्याय के कॉन्सेप्ट के हिसाब से रिबिल्ट कर रहे हैं और उसमें दंड की जगह न्याय को केंद्र बिंदु में लाने का प्रयास किया है। इसमें हमारी मिट्टी की सुगंध भी है और मैं विश्वास से कह सकता हूं कि जब एक कानून पूर्ण तैयार इंप्लीमेंट हो जाएंगे देश के हर कोने में हमारी क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम दुनिया की सबसे आधुनिक क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम होगी। इसमें किसी को शंका रखने की जरूरत के किसी भी कोने में रजिस्टर हो 3 साल के अंदर उसको अल्टीमेट न्याय मिल जाएगा। इस प्रकार की पूरी सुचारू रूप से व्यवस्था की गई है।विकसित भारत के लिए मोदी सरकार के तीसरे टर्म में ही ज्यादा काम हो जाएगा, बोले अमित शाह
ईटी नाउ ग्लोबल बिजनेस समिट में टाइम्स नाउ नवभारत एंड टाइम्स नाउ ग्रुप की एडिटर इन चीफ नाविका कुमार ने गृह मंत्री अमित शाह से खास बातचीत की। 400 सीटें जीतने के सवाल पर उन्होंने कहा कि विपक्ष को भी पता है कि हमें विपक्ष में ही बैठना है। विकसित भारत के लिए मोदी सरकार के तीसरे टर्म में ही ज्यादा काम हो जाएगा। अमित शाह ने कहा कि जहां तक चुनाव के नतीजे का सवाल है मैं मानता हूं कोई ज्यादा सस्पेंस नहीं बचा है एवं जिनके साथ हम जिनके सामने हमें चुनाव लड़ना है वह भी संसद में अस्वस्थ दिखते हैं कि इस बार अपोजिशन में ही बैठना तय है। चुनाव का एजेंडा को लेकर मैं मानता हूं की पहली बार आजाद भारत के ऐसा होगा जिसमें भारत को महान राष्ट्र बनाने के इस झंडा पर चुनाव लड़ा जाएगा और पब्लिक में भारत के मुद्दे पर आएगा। कोई कंफ्यूजन उनके मन में भी नहीं है। मोदी जी ने आत्मनिर्भर भारत और विकसित भारत संपूर्ण विकसित भारत का एजेंडा रखा है। भारत 2047 तक 130 करोड़ की जनता के साथ पूर्ण विकसित भारत बनेगा।हर चीज में आप जहर घोल रहे हैं - सद्गुरु
सद्गुरु ने कहा कि अगर आप पानी में क्लोरीन को नहीं समझते हैं, तो आप क्लोरीन की एक बोतल पी लेंगे, आप मर जाएंगे, इसलिए हम पानी, मिट्टी, हर चीज में जहर घोल रहे हैं, जो अब पर्याप्त नहीं है, अगर आप शांतिपूर्ण रहना चाहते हैं, तो आपको रसायनों की आवश्यकता है, यदि आप आनंदित रहना चाहते हैं। यदि आप अपेक्षा करना चाहते हैं तो आपको रसायनों की आवश्यकता है, निश्चित रूप से आपको इसकी आवश्यकता है। सदगुरु ने कहा कि आप एक ऐसी पीढ़ी का निर्माण करते हैं जो आपसे कम है, आपने मानवता के खिलाफ अपराध किया है, हम उसके बहुत करीब हैं, इसलिए एक तरीका है कि आप मौलिक रसायन शास्त्र को बदल सकते हैं कि आप किसे चाहते हैं जब मुझे अभी-अभी एक उन्नत व्यक्ति मिला है, मध्यम प्रणाली आती है या तंत्र ग्रह पर सबसे बड़ा रासायनिक कारखाना है, रसायन सबसे जटिल है। सदगुरु ने कहा कि उदाहरण के लिए आप जानते हैं कि हार्वर्ड मेडिकल स्कूल के लिए शिक्षण अस्पताल ने शोध किया है और जिसे हम फिर से 70% कहते हैं, जो यौन अंग में जो होता है उससे 23% अधिक है, बस एक ही स्थान पर बैठने से आपके साथ होता है और ऐसा केवल तभी होना चाहिए जब आप अंदर न हों बाहरी दुनिया में इतनी खुशी और खुशहाली क्या आप होशपूर्वक काम करेंगे अन्यथा आप अपनी मजबूरियों से प्रेरित होकर इस मजबूरी में हम वो सब कुछ करेंगे जो हमें नहीं करना चाहिए यही हम दुनिया के लिए कर रहे हैं और हर दूसरा करने के लिए कह रहा है।© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited