ET Now Global Business Summit 2024: AI खोलता है हर सेक्टर में संभावनाओं का पिटारा, किसान से लेकर स्टूडेंट को होगा फायदा- OPEN AI

ET Now Global Business Summit 2024 में OpenAI के चीफ स्ट्रेटेजी ऑफिसर Jason Kwon ने कहा, AI हर सेक्टर में संभावनाओं की नई परिभाषा लिख रहा है। चाहे किसान हो या स्टूडेंट्स, सरकार हो या प्राइवेट सेक्टर, सभी इसका जमकर फायदा ले रहे हैं।

एआई हमारी असली दिक्कतों को उन तरीकों से सुलझा सकता है जो उम्मीद से परे हैं

ET Now Global Business Summit 2024: ईटी नाउ की ग्लोबल बिजनेस समिट 2024 में ओपन एआई और हममुद्दे पर बात करने ओपन एआई के चीफ स्ट्रेटेजी ऑफिसर जेसन क्वान शामिल हुए। उन्होंने कहा कि समाज और पूरी दुनिया को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का फायदा पहुंचाने के लिए हमारी टीम दिन-रात काम करती है। इसी कड़ी में हम आपको आज बताएंगे कि भारत में एआई ने कैसे अपने पैर जमाए। एआई हमारी असली दिक्कतों को उन तरीकों से सुलझा सकता है जो उम्मीद से परे हैं। ये ना सिर्फ काम की लागत को कम करता है, बल्कि इसे आसान और सटीक भी बनाता है।

किसानों के लिए एआई

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ना सिर्फ दफ्तरों और ऑनलाइन माध्यमों के लिए कारगर है, बल्कि किसानों के लिए भी ये बहुत मददगार साबित हो सकता है। यह किसानों को मौसम का बदलता मिजाज पल-पल पता लगा सकता है, ऐसे में वो सही समय पर सही फसल उगा और बेच सकते हैं। ये सहायता सभी किसानों तक पहुंच सके, इसके लिए कृषि मंत्रालय के साथ मिलकर काम किया जा रहा है। इंग्लिश के अलावा ये एआई किसानों को हिंदी, असमी, कन्नड, तेलगु और अन्य कई भाषाओं में जानकारी उपलब्ध कराएगा।

शिक्षा में अपार संभावनाएं

End Of Feed
लेटेस्ट न्यूज

Happy Holi 2025 Wishes in Sanskrit: होलीपर्वणि शुभमंगलम् भवतु... संस्कृत में अपनों को दें होली की बधाई, भेजें होली के संस्कृत शुभकामना संदेश, श्लोक और मंत्र

Hori Khele Raghuveera Lyrics: होली खेले रघुवीरा अवध में... होली के रंग में भांग-सा नशा घोल देता है का ये फिल्मी गाना, यहां देखें 'होली खेले रघुवीरा' लिरिक्स इन हिंदी

Bhang Pakora Recipe: भांग के पकौड़े खाकर मिजाज होगा मस्त, नोट करे होली स्पेशल भांग के पकौड़े की आसान रेसिपी, 100% क्रिस्पी होने की है गारंटी

Happy Holi Wishes Images in Bhojpuri: हमर कलर सबसे चटकार होई.... भोजपुरी में आपन लोग के दीं होली के शुभकामना, कहीं हैप्पी होली बा..

कांग्रेस नेता ने ममता बनर्जी को बताया 'पाखंडी', कहा- मुख्यमंत्री वाकयुद्ध का ले रही हैं आनंद