रियल एस्टेट के दिग्गजों का सम्मान, ET Now.in रियल्टी कॉन्क्लेव और अवार्ड्स में मंथन से निकला फ्यूचर का रोडमैप

ET NOW.in Realty Conclave and Awards 2024: भारत के अग्रणी अंग्रेजी बिजनेस न्यूज चैनल ET NOW की डिजिटल यूनिट ET NOW.in ने ET NOW.in रियल्टी कॉन्क्लेव और अवार्ड्स 2024 का आयोजन किया। जिसको मुख्य अतिथि हरियाणा सरकार के फाइनेंस एंड टाउन एंड कंट्री प्लानिंग एंड एस्टेट मंत्री जय प्रकाश दलाल और रियल एस्टेट के कई दिग्गजों ने संबोधित किया। साथ ही इस सेक्टर की नामचीन हस्तियों को पुरस्कार से सम्मानित भी किया गया।

रियल एस्टेट के दिग्गजों का सम्मान, ET Now.in रियल्टी कॉन्क्लेव और अवार्ड्स में मंथन से निकला फ्यूचर का रोडमैप

ET NOW.in Realty Conclave and Awards 2024: भारत के अग्रणी अंग्रेजी बिजनेस न्यूज चैनल ET NOW की डिजिटल यूनिट ET NOW.in ने नई दिल्ली में मंगलवार (28 मई 2024) को ET NOW.in रियल्टी कॉन्क्लेव और अवार्ड्स 2024 का आयोजन किया। ‘शेपिंग टूमॉरो रियल एस्टेट लैंडस्केप’ थीम वाले इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में रियल एस्टेट सेक्टर के योगदान और भारत के आर्थिक विकास को आकार देने में रियलटर्स की महत्वपूर्ण भूमिका पर चर्चा की। ET NOW के ब्रांड भावना ‘राइज विद इंडिया’ के अनुरूप ET NOW.in रियल्टी कॉन्क्लेव और अवार्ड्स में रियल एस्टेट सेक्टर को आगे बढ़ाने में टेक्नोलॉजी, टिकाऊ प्रयास और स्ट्रटेजिक लीडरशिप की परिवर्तनकारी भूमिका की वकालत की गई और इस इंडस्ट्री के भविष्य को कैसे उज्जवल किया जाय और उसके लिए सहयोग को बढ़ावा मिले इस पर मंथन किया गया।

हरियाणा के मंत्री समेत रियल एस्टेट दिग्गजों ने लिया हिस्सा

हरियाणा सरकार के फाइनेंस एंड टाउन एंड कंट्री प्लानिंग एंड एस्टेट मंत्री जय प्रकाश दलाल ने मुख्य अतिथि के तौर पर आयोजन को संबोधित किया, जिसमें उन्होंने रियल एस्टेट इंडस्ट्री में इन्नोवेशन और लीडरशिप के महत्व पर प्रकाश डाला। इसके अतिरिक्त इंडस्ट्री के बारे में और अधिक जानकारी प्रदान करने के लिए हीरानंदानी ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर निरंजन हीरानंदानी द्वारा एक विशेष वर्चुअल लाइव सेशन की मेजबानी की गई।

इस कार्यक्रम में प्रमुख वक्ताओं में दिल्ली RERA के चेयरमैन आनंद कुमार, NAREDCO के प्रेसिडेंट जी हरि बाबू, IIID-DRC के संस्थापक और चेयरमैन हेमंत सूद, M2K ग्रुप के वाइस प्रेसिडेंट और मार्केटिंग, सेल्स चीफ डॉ. विशेष रावत, SAAN Verdante के डायरेक्टर (डिजाइन और क्वालिटी) रॉबिन मथारू, रहेजा डेवलपर्स के चेयरमैन और एमडी नवीन रहेजा, NAREDCO दिल्ली के प्रेसिडेंट हर्षवर्धन बंसल, सेल्स AIPL के वाइस प्रेसिडेंट सौरभ शंकर सेठ और इन्वेस्टो एक्सपर्ट के CMD विशाल रहेजा शामिल थे, जिन्होंने पैनल चर्चाओं और स्पॉटलाइट वार्तालापों में भाग लिया और रियल एस्टेट के भविष्य पर बहुमूल्य अंतर्दृष्टि प्रदान की और सार्थक संवादों को बढ़ावा दिया।

35 हस्तियों को किया गया सम्मानित

ET NOW.in रियल्टी कॉन्क्लेव और अवार्ड्स 2024 में रियल एस्टेट सेक्टर के प्रतिष्ठित नीति निर्माताओं, कॉर्पोरेट लीडर्स और प्रभावशाली हस्तियों ने ज्ञानवर्धक बातचीत में भाग लिया और टेनफोल्ड द्वारा मूल्यांकन की गई राष्ट्रव्यापी प्रस्तुति और स्क्रीनिंग प्रक्रिया के माध्यम से चयनित 35 कैटेगरी में प्रतिष्ठित व्यक्तियों को सम्मानित किया गया।

विकसित भारत में योगदान देगा रियल एस्टेट सेक्टर -जय प्रकाश दलाल

ET Now.in रियल्टी कॉन्क्लेव और अवार्ड्स में मुख्य अतिथि के तौर पर भाषण देते हुए हरियाणा सरकार के फाइनेंस एंड टाउन एंड कंट्री प्लानिंग एंड एस्टेट मंत्री जय प्रकाश दलाल ने कहा कि हमारे देश में रियल एस्टेट का भविष्य बहुत आशाजनक है। हमारी तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था के साथ,घरों, कार्यालयों और कॉमर्शियल स्पेश की मांग बढ़ रही है। जैसा कि हम हरियाणा के विकास पथ पर आगे बढ़ रहे हैं, रियल एस्टेट सेक्टर में कुशल श्रमिकों के दबाव वाले मुद्दे से निपटना जरूरी है। डेवलपर्स ट्रेनिंग कार्यक्रमों में निवेश करके इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। गुरुग्राम सरकार और प्राइवेट सेक्टर्स के बीच सफल सहयोग का उदाहरण है, जो 2047 तक भारत के विकास के लिए प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण के साथ संरेखित करता है। रियल एस्टेट रेगुलेटरी ऑथरिटी (RERA) एक्ट जैसी पहलों ने पारदर्शिता और जवाबदेही को बढ़ाया है। भूमि अधिग्रहण जैसी चुनौतियों के बावजूद, हमारी नीतियों ने प्रगति का मार्ग प्रशस्त किया है। हमारा अटूट ध्यान समय पर उच्च-गुणवत्ता वाले घर प्रदान करना और बिल्डर की विश्वसनीयता को मजबूत करना है। आइए साथ मिलकर कौशल विकास और समावेशी विकास पर आधारित एक समृद्ध भविष्य का निर्माण करें, जो शहरी जीवन के लिए नए मानक स्थापित करेगा।

मील का पत्थर है ET NOW.in रियल एस्टेट कॉन्क्लेव और अवार्ड्स- रोहित चड्डा

टाइम्स नेटवर्क के COO और डिजिटल बिजनेस के प्रेसिडेंट रोहित चड्डा ने कहा कि ET NOW.in को सिर्फ 16 महीने पहले लॉन्च किया गया था और इस छोटी सी अवधि में ही यह 100 मिलियन से ज्यादा यूजर्स तक पहुंच चुका है। आज यह एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है क्योंकि हम अपना पहला मेगा इवेंट आयोजित कर रहे हैं, जिसमें रियल एस्टेट सेक्टर के टॉप इंडस्ट्री के लीडर्स, इनोवेटर्स और प्रभावशाली लोगों को एक साथ लाया गया है। ET NOW.in रियल एस्टेट कॉन्क्लेव और अवार्ड्स, रियल एस्टेट सेक्टर के परिवर्तनकारी प्रभाव और आर्थिक प्रगति में इनके योगदान को सेलिब्रेट करता है। 35 से ज्यादा पुरस्कार कैटेगरी और 100 नामांकनों के साथ हम इस सेक्टर में उत्कृष्ट योगदान और इन्नोवेशन्स का सम्मान करते हैं। हम भविष्य में इसी तरह की कई पहल करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जिससे ब्रांड और इंडस्ट्री के नेताओं को टाइम्स नेटवर्क के डिजिटल ब्रांड्स में क्वॉलिटी दर्शकों से जुड़ने के लिए एक प्लेटफॉर्म मिल सके।

ET NOW.in रियल्टी कॉन्क्लेव और अवार्ड्स 2024 के विजेता

कैटेगरीविजेताप्रोजेक्ट का नाम
टॉप इन टाउनशिप (250 एकड़ से ऊपर)सेंट्रल पार्कसेंट्रल पार्क फ्लावर वैली
टॉप इन रेसिडेंसियल सेक्टर हॉस्पिटैलिटी- सेंट्रल पार्क (सेंट जेरोम)सेंट्रल पार्कसेंट्रल पार्क फ्लावर वैली
इंटीग्रेटेड टाउनशिप ऑफ द ईयरM2K काउंटी M2K काउंटी, धारूहेड़ा
एक्सीलेंस इन रियलिटी पोर्टफोलियो मैनेजमेंटFIFTY1 अंतर्राष्ट्रीय कंसल्टेंट
लग्जरी प्रोजेक्ट ऑफ द ईयर लीला स्काई विलासरहेजालीला स्काई विलास
एक्सीलेंस इन विमन लीडरशिप इन रियल एस्टेटडॉ. केतकी-
एक्सीलेंस इन लक्जरी सेगमेंट होम्स साया होम्स प्राइवेट लिमिटेडसाया गोल्ड एवेन्यू
एक्सीलेंस इन क्वालिटी कंस्ट्रक्शनसाया होम्स प्राइवेट लिमिटेडसाया गोल्ड एवेन्यू
रियल एस्टेट डेवलपर ऑफ द ईयर- दिल्ली-एनसीआरसाया होम्स प्राइवेट लिमिटेडसाया गोल्ड एवेन्यू
एक्सीलेंस इन रियल एस्टेट कंसल्टेंसीइन्वेस्टएक्सपर्ट एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेडकंसल्टेंट
जीटीएफ एक्सीलेंस इन डिजिटल सर्विस प्रोवाइडरजीटीएफ टेक्नोलॉजीज-
एक्सीलेंस इन प्राइम यंग अचीवर्स एपेक्स बिल्डसिस लिमिटेडपंकज अग्रवाल
एक्सीलेंस इन सुपर लग्जरी सेगमेंट होम (5 करोड़ से ऊपर)स्मार्ट वर्ल्डस्मार्ट वर्ल्ड एडिशन
आइकॉनिक डेवलपर ऑफ द ईयर मेट्रोस्मार्ट वर्ल्डस्मार्ट वर्ल्ड एडिशन
एक्सीलेंस इन प्राइम कमर्शियल प्रोजेक्ट एआईपीएलएआईपीएल मास्टरपीस
एक्सीलेंस इन प्राइम टाउनशिप प्रोजेक्टएआईपीएलएआईपीएल ड्रीमसिटी
एक्सीलेंस इन कमर्शियल प्रोजेक्टओरिस गेटवेओरिस गेटवे
लग्जरी प्रोजेक्ट ऑफ द ईयर नोएडाअरिहंतअरिहंत वन
आइकॉनिक रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट ऑफ द ईयर नोएडापाम ओलंपियापाम ओलंपिया
कैटेगरीविजेताप्रोजेक्ट का नाम
एक्सीलेंस इन लग्जरी सेगमेंट विला (2 से 5 करोड़)एस्कॉन (ESCON)एस्कॉन पनाश विला
एक्सीलेंस इन एल्यूमीनियम फॉर्मवर्क मैन्युफैक्चरिंगईआईएनएस टेक्निक प्राइवेट लिमिटेडएल्युमीनियम फॉर्मवर्क मैन्युफैक्चरिंग
एक्सीलेंस इन अपकमिंग प्रोजेक्ट ऑफ द ईयरकनोडिया ग्रुप रियल एस्टेटअपकमिंग
एक्सीलेंस इन बिजनेस डेवलपमेंट धानी ग्रुपअंकुर अरोड़ा- वीपी धानी ग्रुप
एक्सीलेंस इन होटल और रिसॉर्ट डिजाइन डिजाइन एकॉर्ड कंसल्टेंट्सआईओआरए रिसॉर्ट
एक्सीलेंस इन लिविंग लग्जरी होम्सनवराजनवराज द अंताल्यास
टॉप फैसिलिटी मैनेजमेंट कंपनी ऑफ द ईयरABANATE इंटीग्रेटेड मैनेजमेंट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेडABANATE इंटीग्रेटेड मैनेजमेंट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड
एक्सीलेंस इन रियल एस्टेट कंसल्टेंसी- कमर्शियलX कैपिटल इंडियाकंसल्टेंट
एक्सीलेंस इन इंटीरियर डिजाइनिंगजेडी इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी-
पायनियरिंग एक्सीलेंस इन लग्जरी सीनियर लिविंगईडन रिटायरमेंट लिविंग प्राइवेट लिमिटेडईडन सीनियर लिविंग एंड वेलने
एक्सीलेंस इन प्रीमियम विला (केरल)टाइटन बिल्डर्स एंड डेवलपर्सबिल्डर
एक्सीलेंस इन मार्केटिंग स्ट्रेटेजिक रियल्टी सेक्टरओनेक्सटेल कम्युनिकेशन मीडिया-
एक्सीलेंस इन लग्जरी मॉडर्न लिविंग प्रोजेक्ट ऑफ द ईयरगंगा रियल्टीनंदका
डेवलपर ऑफ द ईयर लग्जरीभूटानी इन्फ्राभूटानी एक्वा ईडन
एक्सीलेंस इन प्रमोटर एंड कॉन्ट्रेक्टरइन्वेस्टवेद्या इन्फ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड-
इनोवेशन इन हाउसिंग डिजाइन सान वर्दांते और रेणु रॉबिन डिजाइन (रॉबिन मथर्व)-

ET NOW के बारे में

ET NOW, भारत का प्रमुख अंग्रेजी बिजनेस न्यूज चैनल, टाइम्स नेटवर्क का एक हिस्सा है, जो भारत के सबसे बड़े मीडिया ग्रुप, द टाइम्स ग्रुप का ब्रॉडकास्ट डिविजन है। ब्रांड की भावना, ‘राइज़ विद इंडिया’ के साथ ET NOW भारत के विकास के लिए समर्पित है और इसका उद्देश्य समझदार भारतीयों को देश की विकास कहानी में भाग लेने और उसे प्रभावित करने के लिए सशक्त बनाना है। यह चैनल बाजारों और फाइनेंश से परे विकास, अर्थव्यवस्था, सरकार और नीतिगत मुद्दों पर अपने फोकस के साथ खुद को अन्य बिजनेस चैनलों से अलग करता है। ET NOW दुनिया भर के 16 देशों में दर्शकों से जुड़ता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

रामानुज सिंह author

रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited