रियल एस्टेट के दिग्गजों का सम्मान, ET Now.in रियल्टी कॉन्क्लेव और अवार्ड्स में मंथन से निकला फ्यूचर का रोडमैप

ET NOW.in Realty Conclave and Awards 2024: भारत के अग्रणी अंग्रेजी बिजनेस न्यूज चैनल ET NOW की डिजिटल यूनिट ET NOW.in ने ET NOW.in रियल्टी कॉन्क्लेव और अवार्ड्स 2024 का आयोजन किया। जिसको मुख्य अतिथि हरियाणा सरकार के फाइनेंस एंड टाउन एंड कंट्री प्लानिंग एंड एस्टेट मंत्री जय प्रकाश दलाल और रियल एस्टेट के कई दिग्गजों ने संबोधित किया। साथ ही इस सेक्टर की नामचीन हस्तियों को पुरस्कार से सम्मानित भी किया गया।

ET NOW.in Realty Conclave and Awards 2024: भारत के अग्रणी अंग्रेजी बिजनेस न्यूज चैनल ET NOW की डिजिटल यूनिट ET NOW.in ने नई दिल्ली में मंगलवार (28 मई 2024) को ET NOW.in रियल्टी कॉन्क्लेव और अवार्ड्स 2024 का आयोजन किया। ‘शेपिंग टूमॉरो रियल एस्टेट लैंडस्केप’ थीम वाले इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में रियल एस्टेट सेक्टर के योगदान और भारत के आर्थिक विकास को आकार देने में रियलटर्स की महत्वपूर्ण भूमिका पर चर्चा की। ET NOW के ब्रांड भावना ‘राइज विद इंडिया’ के अनुरूप ET NOW.in रियल्टी कॉन्क्लेव और अवार्ड्स में रियल एस्टेट सेक्टर को आगे बढ़ाने में टेक्नोलॉजी, टिकाऊ प्रयास और स्ट्रटेजिक लीडरशिप की परिवर्तनकारी भूमिका की वकालत की गई और इस इंडस्ट्री के भविष्य को कैसे उज्जवल किया जाय और उसके लिए सहयोग को बढ़ावा मिले इस पर मंथन किया गया।

हरियाणा के मंत्री समेत रियल एस्टेट दिग्गजों ने लिया हिस्सा

हरियाणा सरकार के फाइनेंस एंड टाउन एंड कंट्री प्लानिंग एंड एस्टेट मंत्री जय प्रकाश दलाल ने मुख्य अतिथि के तौर पर आयोजन को संबोधित किया, जिसमें उन्होंने रियल एस्टेट इंडस्ट्री में इन्नोवेशन और लीडरशिप के महत्व पर प्रकाश डाला। इसके अतिरिक्त इंडस्ट्री के बारे में और अधिक जानकारी प्रदान करने के लिए हीरानंदानी ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर निरंजन हीरानंदानी द्वारा एक विशेष वर्चुअल लाइव सेशन की मेजबानी की गई।

इस कार्यक्रम में प्रमुख वक्ताओं में दिल्ली RERA के चेयरमैन आनंद कुमार, NAREDCO के प्रेसिडेंट जी हरि बाबू, IIID-DRC के संस्थापक और चेयरमैन हेमंत सूद, M2K ग्रुप के वाइस प्रेसिडेंट और मार्केटिंग, सेल्स चीफ डॉ. विशेष रावत, SAAN Verdante के डायरेक्टर (डिजाइन और क्वालिटी) रॉबिन मथारू, रहेजा डेवलपर्स के चेयरमैन और एमडी नवीन रहेजा, NAREDCO दिल्ली के प्रेसिडेंट हर्षवर्धन बंसल, सेल्स AIPL के वाइस प्रेसिडेंट सौरभ शंकर सेठ और इन्वेस्टो एक्सपर्ट के CMD विशाल रहेजा शामिल थे, जिन्होंने पैनल चर्चाओं और स्पॉटलाइट वार्तालापों में भाग लिया और रियल एस्टेट के भविष्य पर बहुमूल्य अंतर्दृष्टि प्रदान की और सार्थक संवादों को बढ़ावा दिया।

End Of Feed