ET NOW स्वदेश ने ‘गोल्ड महाकुंभ’ की घोषणा की, गोल्ड निवेश पर मास्टरक्लास में इंडस्ट्री एक्सपर्ट देंगे टिप्स

ET NOW Swadesh Gold Mahakumbh: चार घंटे के गोल्ड महाकुंभ में इंडस्ट्री के 20 दिग्गज, गोल्ड मार्केट एनालिस्ट, ट्रेड एक्सपर्ट, फंड मैनेजर शामिल होंगे, जो सोने के ट्रेंड्स और डिमांड, निवेश के अवसर, क्रूशियल एसेट क्लास के रूप में इसकी भूमिका और अन्य विषयों पर एक्सपर्ट इनसाइट्स बताएंगे।

ET NOW Swadesh Gold Mahakumbh

ET NOW Swadesh Gold Mahakumbh

ET NOW Swadesh Gold Mahakumbh: त्योहारी सीजन की शुरुआत के साथ ही, हिंदी बिजनेस न्यूज चैनल ईटी नाउ स्वदेश ने ‘गोल्ड महाकुंभ’ की घोषणा कर दी है। गोल्ड महाकुंभ सोने और चांदी में निवेश पर एकदम अलग इनसाइट्स और विशेषज्ञता प्रदान करने वाली एक विशेष पहल है। 14 सितंबर को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलने वाले चार घंटे के मेगा इवेंट में इंडस्ट्री के 20 दिग्गज, गोल्ड मार्केट एनालिस्ट, ट्रेड एक्सपर्ट, फंड मैनेजर शामिल होंगे, जो सोने के ट्रेंड्स और डिमांड, निवेश के अवसर, क्रूशियल एसेट क्लास के रूप में इसकी भूमिका और अन्य विषयों पर एक्सपर्ट इनसाइट्स प्रदान करेंगे। वे सोने के आभूषण खरीदने की जटिलताओं, उभरते मार्केट ट्रेंड्स, सोने की कीमतों, सोने के एफएंडओ ट्रेडिंग और सोने पर टैक्स के बारे में गहन चर्चा करेंगे, इसके अलावा गोल्ड मार्केट के हर पहलू के बारे में व्यापक जानकारी प्रदान करेंगे।

गोल्ड महाकुंभ पहल को ईटी नाउ और ईटी नाउ स्वदेश के इडिटर इन चीफ निकुंज डालमिया लीड कर रहे हैं और इसमें विश्वमोहन कुमार, कविता थपलियाल, डिम्पी कालरा, अभिषेक सत्य व्रतम और प्रशांत पांडे सहित अनुभवी फाइनेंस और बिजनेस पत्रकारों की एक टीम का समर्थन है।

‘गोल्ड महाकुंभ’ पहल की मुख्य जानकारी

  1. गोल्डन एसेट क्लास (सुबह 10 बजे से 11 बजे तक): इस सेगमेंट में एसेट क्लास के रूप में सोने के महत्व पर चर्चा की जाएगी और हेजिंग या इंवेस्टमेंट टूल के रूप में सोने की भूमिका, करेंसी के रूप में इसका भविष्य और सोने के निवेश पर कराधान जैसे विषयों को शामिल किया जाएगा। एक्सपर्ट पैनलिस्ट संयम मेहरा (चेयरमैन, अखिल भारतीय रत्न एवं आभूषण घरेलू परिषद), नितिन केडिया (राष्ट्रीय महासचिव, अखिल भारतीय आभूषण और स्वर्णकार महासंघ), सुवनकर सेन (मैनेजिंग डायरेक्टर, सेनको गोल्ड एंड डायमंड्स), हर्षल बरोट (वरिष्ठ सलाहकार, मेटल्स फोकस लिमिटेड), विक्रम धवन (कमोडिटीज और फंड मैनेजर, के प्रमुख, निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड) और धन/मनीलीशियस के संस्थापक जयप्रकाश गुप्ता, सोने की मांग, कीमत पर इनसाइट्स और सभी प्रकार के निवेशकों के लिए इसकी प्रासंगिकता पर अपने विचार शेयर करेंगे।
  2. गोल्डन ट्रेडिंग की पाठशाला (सुबह 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक): इंडस्ट्री एक्सपर्ट की विशेषता वाला यह सेगमेंट सोने और चांदी के एफएंडओ ट्रेडिंग और हेजिंग स्ट्रैटजी जैसे कई प्रमुख पहलुओं को कवर करेगा। सोने और चांदी के फ्यूचर एंड ऑप्शन ट्रेडिंग (F&O) की जटिलताओं को सरल बनाने से लेकर कमोडिटी एक्सचेंज्स के माध्यम से सोना प्राप्त करने तक, पैनलिस्ट शिवांशु मेहता (इंडिया इंटरनेशनल बुलियन एक्सचेंज IFSC लिमिटेड के डायरेक्टर और MCX के बुलियन हेड), अनिंद्य बनर्जी, (कोटक सिक्योरिटीज में मुद्रा और कमोडिटी के रिसर्च हेड), किशोर नार्ने (मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के डायरेक्टर), अनुज गुप्ता (एचडीएफसी सिक्योरिटीज में कमोडिटी रिसर्च हेड) और धन/मनीलीशियस के संस्थापक जयप्रकाश गुप्ता बताएंगे कि रिफाइनर, मैन्युफैक्चरर्स, रिटेलर्स, एक्सपोटर्स और इंपोर्टर्स सोना या चांदी खरीदने के लिए डेरिवेटिव टूल का उपयोग कैसे कर सकते हैं।
  3. गोल्डन शॉपिंग (दोपहर 12 बजे से दोपहर 1 बजे तक): ‘गोल्डन शॉपिंग’ सेगमेंट पूरी तरह से फिजिकल सोने की खरीद के लिए है। इंडस्ट्री के दिग्गज सुवनकर सेन (सेन्को गोल्ड एंड डायमंड्स के मैनेजिंग डायरेक्टर), संयम मेहरा (चेयरमैन, ऑल इंडिया जेम एंड ज्वैलरी डोमेस्टिक काउंसिल), आशीष पेठे (पार्टनर, वामन हरि पेठे), डॉ. बी गोविंदन (चेयरमैन, भीमा ज्वैलरी ग्रुप) और डॉ. रेनिशा चैनानी (ऑगमोंट की रिसर्च हेड) इस बारे में जानकारी और अपने सुझाव शेयर करेंगे कि आप सोने की खरीदारी करना कैसे शुरू कर सकते हैं। अनुभवी पैनलिस्ट गोल्ड हॉलमार्किंग, हॉलमार्क यूनिक आइडेंटिफिकेशन (HUID) जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर भी चर्चा करेंगे और सोने की खरीद पर टैक्स के बारे में संक्षेप में चर्चा करेंगे।
  4. सिल्वर शॉपिंग (दोपहर 1 बजे से दोपहर 2 बजे तक): यह सेगमेंट ‘चांदी’ पर केंद्रित है और चांदी में निवेश को लेकर गहराई से जानकारी देता है, वर्तमान में बाजार पर हावी सबसे आकर्षक और सुलभ विकल्पों की खोजता है। राहुल मेहता (मैनेजिंग डायरेक्टर, सिल्वर एम्पोरियम प्राइवेट लिमिटेड), विजय अग्रवाल, (आरवी अग्रवाल इम्पेक्स प्राइवेट लिमिटेड), शिवांशु मेहता (डायरेक्टर, इंडिया इंटरनेशनल बुलियन एक्सचेंज IFSC लिमिटेड और बुलियन हेड, MCX) और चिंतन हरिया (प्रमुख निवेश रणनीतिकार, ICICI प्रूडेंशियल एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड) की इनसाइट्स के साथ, यह इनफॉर्मेटिव सेशन चांदी की मांग और कीमत, चांदी में हॉलमार्किंग और अन्य को हाइलाइट्स करेगा।

ET NOW स्वदेश के बारे में

ET NOW स्वदेश एक हिंदी बिजनेस न्यूज चैनल है जो एक शक्तिशाली प्रस्ताव, "बढ़ो देश के साथ" आगे बढ़ता है और विकास का उत्प्रेरक बनने का वादा करता है, जो हर विवेकशील भारतीय को भारत के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है। आंत्रप्रेन्योर, ट्रैडर्स, कॉरपोरेट्स और बड़े पैमाने पर हर भारतीय नागरिक सहित दर्शकों के एक विविध वर्ग को ध्यान में रखते हुए, ET NOW स्वदेश आकर्षक कंटेंट प्रदान करता है जो दर्शकों को भारत की सफलता की कहानी में उनके विकास को जोड़ने के लिए फाइनेंशियल नॉलेज के साथ सशक्त, संलग्न और शिक्षित करता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

Vishal Mathel author

विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited