ET NOW Swadesh का Mutual Fund महाकुंभ आज, दिग्गज बताएंगे निवेश की रणनीति

यह अपनी तरह का पहला 'म्यूचुअल फंड महाकुंभ' होगा, जिसका उद्देश्य लोगों को म्यूचुअल फंड और निवेश के आधुनिक तरीकों के जरिए फाइनेंसियल रूप से स्वतंत्र बनाने के लिए सशक्त बनाना है। निवेश शुरू करने से पहले इसकी बारीकियों के बारे में जानना चाहते हैं तो ये महाकुंभ आपके लिए ही है।

ET NOW Swadesh Mutual Fund महाकुंभ,
ET NOW Swadesh Mutual Fund महाकुंभ: प्रमुख हिंदी बिजनेस न्यूज चैनल ईटी नाउ स्वदेश भारत के सबसे पावरफुल फाइनेंशियल मेले 'म्यूचुअल फंड महाकुंभ' का आयोजन करने जा रहा है। इस मेले का उद्देश्य लोगों को म्यूचुअल फंड और निवेश के आधुनिक तरीकों के माध्यम से वित्तीय स्वतंत्रता प्राप्त करने के लिए सशक्त बनाना है। 28 अक्टूबर, 2023 को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक 6 घंटे तक चलने वाले कॉन्क्लेव में एचडीएफसी एमएफ, कोटक एमएफ, बीएनपी पारिबा, सुंदरम एमएफ सहित 13 प्रसिद्ध म्यूचुअल फंड हाउसों के 19 एक्सपर्ट्स शामिल होंगे। सभी इंटरैक्टिव पैनल चर्चा में हिस्सा होंगे।
संबंधित खबरें

निवेश की प्राथमिकताओं पर फोकस

संबंधित खबरें
ईटी नाउ स्वदेश के ब्रांड वैल्यू- 'बढ़ो देश के साथ' के इस विशेष पहल को सोच-समझकर तैयार किया गया है। इस विशेष पहल को म्यूचुअल फंड पर जोर देते हुए महिलाओं, पेशेवरों, युवाओं और वरिष्ठ नागरिकों सहित समाज के विभिन्न वर्गों की निवेश की प्राथमिकताओं को पूरा करने के लिए इसे प्लान किया गया है। वेल्थ के जेनरेट के लिए म्यूचुअल फंड एक पावरफुल टूल है। 'म्यूचुअल फंड महाकुंभ' एक 'महाकुंभ' की अवधारणा के साथ एक समानता को दर्शाता है, जहां प्रत्येक निवेश रणनीति समृद्धि से जुड़ी होती है। यह कॉन्क्लेव निवेश मंत्रों के सार को समझेगा और उन्हें 'कल्पवृक्ष', 'गुरुकुल', 'निवेश लक्ष्मी', 'समृद्धिकाल', 'अक्षयपात्र', 'अमृतकलश' और 'निवेश ब्रह्मास्त्र' जैसे विषयों के साथ पौराणिक महत्व के साथ प्रस्तुत करेगा।
संबंधित खबरें
End Of Feed