'बढ़ो देश के साथ...' ईटी नाउ स्वदेश ने हिंदी बिजनेस न्यूज डिजिटल प्लेटफॉर्म www.EtNowSwadesh.com का ऐलान किया

ET Now Swadesh: सभी ताजातरीन बिजनेस, मार्केट और इकोनॉमी से जुड़ी खबरों के साथ etnowswadesh.com एक समग्र डिजिटल प्लेटफॉर्म है। जो ईटी नाउ स्वदेश की ब्रांड पहचान - "बढ़ो देश के साथ" के साथ अटूट रूप से जुड़ा हुआ है।

ईटी नाउ स्वदेश का नया हिंदी बिजनेस न्यूज डिजिटल प्लेटफॉर्म

मुख्य बातें
  • ईटी नाउ स्वदेश का नया बिजनेस न्यूज डिजिटल प्लेटफॉर्म
  • मिलेंगी ढेर सारी मार्केट से जुड़ी खबरें
  • होगा समग्र न्यूज प्लेटफॉर्म

ET Now Swadesh: देश के अग्रणी हिंदी बिजनेस न्यूज चैनल ईटी नाउ स्वदेश (ET Now Swadesh) ने 15 अगस्त से अपने विशेष डिजिटल प्लेटफॉर्म etnowswadesh.com को लॉन्च करने का ऐलान किया है। एक आधिकारिक बयान के अनुसार इस न्यूज वेबसाइट का उद्देश्य उद्यमियों, पहली बार के निवेशकों, ट्रेडर्स, कॉरपोरेट और हर भारतीय नागरिक को शामिल करते हुए, हिंदी भाषी पाठकों को वित्तीय साक्षरता के साथ उन्हें सशक्त करना और उन्हें जोड़े रखना है। जिससे उनकी ग्रोथ को भारत की सफलता की कहानी से जोड़ा जा सके।

संबंधित खबरें

'समग्र न्यूज प्लेटफॉर्म' - "बढ़ो देश के साथ"

संबंधित खबरें
  • सभी ताजातरीन बिजनेस, मार्केट और इकोनॉमी से जुड़ी खबरों के साथ etnowswadesh.com एक समग्र डिजिटल प्लेटफॉर्म है। ईटी नाउ स्वदेश की ब्रांड पहचान - "बढ़ो देश के साथ" के साथ अटूट रूप से जुड़ा हुआ है।
  • नए प्लेटफॉर्म पर मल्टीमीडिया वेब एक्सक्लूसिव खबरें मिलेंगी। जिनमें शॉर्ट वीडियो, मार्केट ब्रीफ, कंज्यूमर आधारित एक्सप्लेनर्स और शानदार ग्राफिक्स के साथ सहज और आसान शब्दों में बिजनेस न्यूज पेश की जाएंगी। बिजनेस न्यूज के ओपिनियन और उसके विश्लेषण पेश करने के अलावा etnowswadesh.com विभिन्न सेक्टरों में उद्योग जगत के उभरते ट्रेंड, उसके रिसर्च पर एक नया नजरिया लेकर आया है।
  • ये प्लेटफॉर्म आकर्षक शो की एक रेंज भी पेश करेगा, जिसमें गहन रिसर्च वाले शेयर बाजार एनालिसिस के लिए "निकुंज की नजर", प्रचुर पर्सनल फाइनेंस सलाह के लिए "बनो अपना फाइनेंस मिनिस्टर", शेयर बाजार में स्ट्रेटेजिक ट्रेडिंग के लिए "कल की तैयारी", चतुराई भरे मार्केट एनालिसिस के लिए "बाजार के महारथी", जानकारी भरे कंज्यूमर इनसाइट्स के लिए ''कंज्यूमर इज किंग'' और स्टॉक संबंधित चर्चा के लिए ''चार्ट के चैम्पियन'' शामिल हैं।
संबंधित खबरें
End Of Feed