Swadesh Samruddhi Summit: ईटी नाउ स्वदेश की तीसरी वर्षगांठ, भारत के निवेश भविष्य पर बिजनेस लीडर्स रखेंगे अपने विचार

Swadesh Samruddhi Summit: भारत के लीडिंग हिंदी बिजनेस न्यूज चैनल ईटी नाउ स्वदेश (ET Now Swadesh) के तीन साल पूरे हो गए हैं। इस उपलक्ष्य में 04 अक्टूबर 2024 को BSE इंटरनेशनल कन्वेंशन हॉल मुंबई में ‘स्वदेश समृद्धि समिट’ का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें नामचीन बिजनेस और कारपोरेट लीडर्स भारत के निवेश भविष्य को लेकर अपने विचार रखेंगे।

Swadesh Samruddhi Summit, ET NOW Swadesh 3rd Anniversary

ईटी नाउ स्वदेश की तीसरी वर्षगांठ के मौके पर स्वदेश समृद्धि समिट

Swadesh Samruddhi Summit: भारत के लीडिंग हिंदी बिजनेस न्यूज चैनल ईटी नाउ स्वदेश (ET Now Swadesh) ने अपनी तीसरी वर्षगांठ मना रहा है। ‘बढ़ो देश के साथ’ मिशन के साथ शुरू किए गए इस चैनल ने खुद को सबसे तेजी से बढ़ते हिंदी बिजनेस न्यूज प्लेटफॉर्म के तौर पर स्थापित किया है। यह व्यूअर्स और इंवेस्टर्स के लिए फाइनेंशियल सशक्तिकरण और प्रगति की क्रांति का नेतृत्व कर रहा है और उनकी वृद्धि को भारत की सफलता की कहानी में पिरो रहा है। भारतीयों को ‘भारत के साथ बढ़ो’ के लिए सशक्त बनाने की अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करते हुए चैनल 04 अक्तूबर 2024 को BSE इंटरनेशनल कन्वेंशन हॉल मुंबई में होने वाली एक बड़ी पहल ‘स्वदेश समृद्धि समिट’ के साथ तीसरी वर्षगांठ मना रहा है।

ये बिजनेस लीडर्स होंगे चीफ गेस्ट

'निवेश से खुशहाली' थीम वाले इस समिट में उद्योग जगत के दिग्गजों के साथ आकर्षक फायरसाइड चैट और पैनल डिस्कशन की एक सीरीज होगी, जिसमें जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के चेयरमैन केवी कामथ, एचडीएफसी लाइफ के चेयरमैन, नन-एक्जिक्यूटिव डायरेक्टर केकी मिस्त्री, भारतीय स्टेट बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर राणा आशुतोष कुमार सिंह, रेमंड लिमिटेड के ग्रुप सीएफओ अमित अग्रवाल, कैपरी ग्लोबल कैपिटल लिमिटेड के एमडी और सीईओ राजेश शर्मा, HDFC एएमसी के एमडी और सीईओ नवनीत मुनोत, कोटक एएमसी के एमडी नीलेश शाह, मिराए एसेट म्यूचुअल फंड के सीईओ स्वरूप मोहंती और क्वांट म्यूचुअल फंड के सीईओ संदीप टंडन शामिल होंगे। प्रतिष्ठित लीडर्स सिस्टमेटिक इंवेस्टमेंट प्लानिंग (SIP) के महत्व, बाजार की अस्थिरता प्रबंधन, वित्तीय लक्ष्यों को प्राप्त करने और न्यू इंडिया द्वारा प्रस्तुत गतिशील अवसरों की खोज पर जोर देंगे। इस बात पर प्रकाश डालेंगे कि कैसे बिजनेस, इंडस्ट्री और निवेशक भारत की प्रगति में योगदान दे सकते हैं और इससे लाभ उठा सकते हैं।

पसंदीदा बिजनेस न्यूज चैनल बना ईटी नाउ स्वदेश

अपनी शुरुआत से ही ईटी नाउ स्वदेश (ET NOW Swadesh) लगातार फाइनेंशियल सशक्तिकरण और मार्गदर्शन चाहने वाले व्यूअर्स के लिए पसंदीदा बिजनेस न्यूज चैनल बन गया है। यह चैनल नीति निर्माताओं, कॉर्पोरेट लीडर्स और इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स के साथ अत्यधिक प्रभाव वाले, एक्सक्लूसिव इंटरव्यूज और कार्यक्रम प्रस्तुत करता है। इतना ही नहीं इस सफलता में ET NOW Swadesh के डिजिटल प्लेटफॉर्म ने भी प्रभावशाली वृद्धि की है। YouTube पर 600 करोड़ से अधिक व्यूज और 20 लाख से अधिक सब्सक्राइबर के साथ, हिंदी बिजनेस न्यूज जॉनर में इसकी व्यापक अपील को पुख्ता करता है।

विशेष निमंत्रण जीतने का अनूठा अवसर

दर्शकों को एक आकर्षक अनुभव का वादा करते हुए ईटी नाउ स्वदेश (ET NOW Swadesh) अपने दर्शकों को 4 अक्टूबर को दोपहर तक चैनल पर पूछे गए सरल प्रश्नों के उत्तर देकर स्वदेश समृद्धि शिखर सम्मेलन (Swadesh Samruddhi Summit) में भाग लेने के लिए एक विशेष निमंत्रण जीतने का एक अनूठा अवसर प्रदान कर रहा है।

भारत के साथ बढ़ने के लिए प्रेरित करता है ईटी नाउ स्वदेश

ईटी नाउ स्वदेश (ET NOW Swadesh) एक हिंदी बिजनेस न्यूज चैनल है जो एक शक्तिशाली प्रस्ताव, 'बढ़ो देश के साथ' आगे बढ़ता है और विकास का उत्प्रेरक बनने का वादा करता है, जो हर समझदार भारतीय को भारत के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है। उद्यमियों, व्यापारियों, कॉरपोरेट्स और बड़े पैमाने पर हर भारतीय नागरिक समेत दर्शकों के विभिन्न वर्गों को ध्यान में रखते हुए ईटी नाउ स्वदेश आकर्षक कंटेंट प्रदान करता है जो दर्शकों को भारत की सफलता की कहानी में उनके विकास को जोड़ने के लिए फाइनेंशियल नॉलेज के साथ इंपावर, इंगेज और एजुकेट करता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

रामानुज सिंह author

रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited