ET NOW Leaders of Tomorrow Awards 2025: 10 मार्च को भारत के टॉप इनोवेटर्स और एक्सीलेंस इंटरप्रेन्योर्स होंगे सम्मानित

ET NOW Leaders of Tomorrow Awards 2025: इवेंट में पैनल डिस्कशन, मुख्य भाषण, स्वास्थ्य, कल्याण और आयुर्वेद में एक्सीलेंस, एडटेक और स्किल डेवलपमेंट में एक्सीलेंस, ऑटोमोबाइल और इलेक्ट्रिक वाहन में एक्सीलेंस, लाइफस्टाइल और कन्ज्यूम प्रोडक्ट्स में एक्सीलेंस, मैन्युफैक्चरिंग में एक्सीलेंस, ग्लोबल बिजनेस लीडरशिप अवार्ड, इंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर जैसी 16 कैटेगरी में एक्सीलेंस इंटरप्रेन्योर को सम्मानित किया जाएगा।

ET NOW Leaders of Tomorrow Awards 2025

ET NOW Leaders of Tomorrow Awards 2025

ET NOW Leaders of Tomorrow Awards 2025: भारत के प्रमुख अंग्रेजी बिजनेस न्यूज चैनल ET NOW ने 10 मार्च 2025 को नई दिल्ली में "IDFC FIRST Bank Presents ET NOW Leaders of Tomorrow Awards Season 12" की मेजबानी करने की घोषणा कर दी है। 'पावरिंग इंटरप्रेन्योर्स फॉर द ग्लोबल स्टेज' थीम के तहत आयोजित यह प्रमुख प्लेटफॉर्म उन इंटरप्रेन्योर को सम्मानित करेगा जो न केवल भारत में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं, बल्कि ग्लोबल मार्केट में भी अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं।

2010 से लगातार 12 सफल सीजन पूरे कर चुके Leaders of Tomorrow शो ने अपनी व्यापक ऑन-एयर पहुंच के माध्यम से भारत के MSME सेक्टर को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। यह सेक्टर देश की आर्थिक वृद्धि, इनोवेशन और रोजगार बनाने का प्रमुख फैक्टर है। इस इवेंट के 2025 एडिशन में उन बिजनेस को विशेष रूप से पहचान दी जाएगी जो अपने इंडस्ट्री में बदलाव ला रहे हैं, इनोवेशन को बढ़ावा दे रहे हैं और वैश्विक प्रतिस्पर्धा में आगे बढ़ रहे हैं।

बिजनेस लीडर्स और दूरदर्शी जूरी में शामिल

इस इवेंट में भारत के सबसे सम्मानित बिजनेस लीडर्स और और दूरदर्शी, प्रतिष्ठित जूरी में शामिल हैं, जो नामांकनों का मूल्यांकन बिजनेस मॉडल, इनोवेशन, डिस्रप्शन और लॉन्ग टर्म विजन के आधार पर करेगी। जूरी में पद्मजा रुपारेल, सह-संस्थापक, IAN ग्रुप; डॉ. ए वेलुमणि, थायरोकेयर; अभिनंदन लोढ़ा, चेयरमैन, द हाउस ऑफ अभिनंदन लोढ़ा (HoABL) ग्रुप; अमित जैन, सह-संस्थापक और सीईओ, कारदेखो ग्रुप; शौरवी मलिक, सह-संस्थापक, होलसम फूड्स (स्लर्प फार्म एंड मिल); अनिशा सिंह, संस्थापक, शी कैपिटल; प्रशांत टंडन, सीईओ और सह-संस्थापक, टाटा 1एमजी; विवेक गंभीर, वेंचर पार्टनर, लाइटस्पीड इंडिया; सीपी गुरनानी, AIonOS; साहिल मलिक, एमडी और सीईओ, द मिलानो और रोसो ब्रुनेलो; हिरोशी निशिजिमा, जूमकार; विनोद कुमार वुथू, प्रेसिडेंट, इंडिया एसएमई फोरम सहित अन्य प्रतिष्ठित सदस्य शामिल हैं।

इवेंट में पैनल डिस्कशन, मुख्य भाषण, स्वास्थ्य, कल्याण और आयुर्वेद में एक्सीलेंस, एडटेक और स्किल डेवलपमेंट में एक्सीलेंस, ऑटोमोबाइल और इलेक्ट्रिक वाहन में एक्सीलेंस, लाइफस्टाइल और कन्ज्यूम प्रोडक्ट्स में एक्सीलेंस, मैन्युफैक्चरिंग में एक्सीलेंस, ग्लोबल बिजनेस लीडरशिप अवार्ड, इंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर जैसी 16 कैटेगरी में एक्सीलेंस इंटरप्रेन्योर को सम्मानित किया जाएगा।

स्पीकर्स, अवार्ड विनिंग बिजनेस और इंडस्ट्री दिग्गज की एक प्रभावशाली लिस्ट के साथ, लीडर्स ऑफ टुमॉरो अवार्ड्स 2025 भारत की उद्यमशीलता प्रतिभा (entrepreneurial talent) के एक पावर हाउस के रूप में स्थिति को मजबूत करेगा। लीडर्स ऑफ टुमॉरो अवार्ड्स का 12वां एडिशन IDFC फर्स्ट बैंक द्वारा प्रेजेंट किया जा रहा है।

ईटी नाउ के बारे में ET NOW, भारत का प्रमुख अंग्रेजी बिजनेस न्यूज चैनल है और टाइम्स नेटवर्क का हिस्सा है, जो देश के सबसे बड़े मीडिया समूह टाइम्स ग्रुप का ब्रॉडकास्ट डिविजन है। ‘Rise with India’ की ब्रांड सोच के साथ, ET NOW भारत के विकास को समर्पित है और जागरूक भारतीयों को राष्ट्र की प्रगति में भाग लेने और उसे प्रभावित करने के लिए सशक्त बनाना चाहता है। यह चैनल खुद को अन्य बिजनेस चैनलों से अलग करता है, क्योंकि इसका फोकस केवल मार्केट और फाइनेंस तक सीमित नहीं है, बल्कि डेवलपमेंट, इकोनॉमी, सरकार और नीतिगत मामलों से जुड़ी कंटेंट पर भी रहता है। ET NOW को दुनिया भर के 16 देशों में देखा और पढ़ा जाता है। अधिक जानकारी के लिए– www.etnownews.in देखें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Vishal Mathel author

विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited