एतिहाद एयरवेज ने कैटरीना कैफ को बनाया अपना ब्रांड एंबेसडर

Katrina Kaif Etihad Airways brand ambassador: संयुक्त अरब अमीरात की राष्ट्रीय एयरलाइन एतिहाद एयरवेज ने अभिनेत्री कैटरीना कैफ को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है।

एतिहाद एयरवेज ने कैटरीना कैफ को ब्रांड एंबेसडर बनाया।

Katrina Kaif Etihad Airways brand ambassador: संयुक्त अरब अमीरात की राष्ट्रीय एयरलाइन एतिहाद एयरवेज ने अभिनेत्री कैटरीना कैफ को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। इससे पहले कैटरीना ने 2010 में भी एतिहाद के साथ काम किया था। एयरलाइन की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, एतिहाद के ब्रांड एंबेसडर के रूप में कैटरीना कंपनी की प्रचार के लिए बनाई जाने वाली वीडियो में नजर आएंगी।

कैटरीना कैफ का किया स्वागत

बयान में कहा गया कि एयरलाइन के साथ उनकी साझेदारी भारतीय बाजार में एतिहाद को और मजबूत स्थिति में लाएगी। यह भारत में निरंतर वृद्धि के लिए एयरलाइन की रणनीति के अनुरूप है। एतिहाद एयरवेज में ब्रांड, विपणन एवं प्रायोजन की उपाध्यक्ष अमीना ताहेर ने कहा, ‘‘ हम अपने ब्रांड एंबेसडर के रूप में एतिहाद एयरवेज परिवार में कैटरीना कैफ का स्वागत करते हैं।’’

End of Article
    TNN बिजनेस डेस्क author

    TNN बिजनेस डेस्कऔर देखें

    Follow Us:
    End Of Feed