ETNow.in Business Conclave & Awards 2025: इन सम्मानित वक्ताओं और अतिथियों से होंगे रू-ब-रू, देखें पूरी लिस्ट
ETNow.in Business Conclave & Awards 2025: 25 फरवरी को दिल्ली के ताज पैलेस में आयोजित होने वाले ईटी नाउ बिजनेस कॉन्क्लेव एंड अवार्ड्स 2025 में सम्मानित अतिथियों और उद्योग जगत के कई लीडर्स शामिल होंगे। इसमें राज्यपाल केटी परनाइक, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी, खान सर और पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर और संजीव बिखचंदानी व नवीन कुकरेजा जैसे बिजनेस दिग्गज शामिल होंगे।

ETNow.in Business Conclave & Awards 2025 के अतिथियों और वक्ताओं की लिस्ट
ETNow.in Business Conclave & Awards 2025: ईटीनाउ डॉट इन बिजनेस कॉन्क्लेव और अवार्ड्स 2025 का आयोजन 25 फरवरी 2025 को दिल्ली के ताज पैलेस में होगा। इसमें प्रतिष्ठित लीडर्स और एक्सपर्ट्स 2030 तक 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में भारत की यात्रा पर चर्चा करने के लिए एक साथ आएंगे। इस कार्यक्रम में सम्मानित अतिथि अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल केटी परनाइक और पूर्व केंद्रीय मंत्री और तकनीकी निवेशक राजीव चंद्रशेखर शामिल होंगे।
ETNow.in Business Conclave & Awards 2025: कॉन्क्लेव में ये होंगे प्रभावशाली वक्ता:-
- जीतन राम मांझी: सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम केंद्रीय मंत्री
- डॉ जितेंद्र सिंह: केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी और पृथ्वी विज्ञान राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार); प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री
- संजीव बिखचंदानी: इन्फो एज के सह-संस्थापक
- खान सर: टीचर, सामाजिक कार्यकर्ता और खान ग्लोबल स्टडीज और खान जीएस रिसर्च सेंटर के संस्थापक
- जी हरि बाबू: नेशनल रियल एस्टेट डेवलपमेंट काउंसिल (NAREDCO) के अध्यक्ष
- दीपक साहनी: हेल्थियंस के संस्थापक और अध्यक्ष
- डॉ कामिनी वालिया: वैज्ञानिक जी और भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) में वर्णनात्मक अनुसंधान प्रभाग की प्रमुख
- अभिषेक सोमानी: सोमानी सिरेमिक्स के प्रबंध निदेशक और सीईओ
- सिद्धांत सूरी: अर्बन हार्वेस्ट और डिलीवरइट के सह-संस्थापक और सीईओ
- नवीन कुकरेजा: Paisabazaar.com के सह-संस्थापक और सीईओ
- नीरज सेठी: बेकर ह्यूजेस में भारत और बांग्लादेश के लिए क्षेत्रीय निदेशक
- नितिन सुदामे: स्पेसवुड ऑफिस सॉल्यूशंस के संस्थापक और प्रबंध निदेशक
- आशीष कश्यप: INDmoney के संस्थापक
- डॉ शशांक शाह: उच्च शिक्षा में निदेशक और वरिष्ठ विशेषज्ञ शिक्षा, तथा नीति आयोग, भारत सरकार में विकासशील भारत परिप्रेक्ष्य योजना और विजनिंग प्रभाग
- पारुल सेठ: राष्ट्रीय निदेशक, व्यवसाय विकास और खाता प्रबंधन, ऑफिस
- उत्सव खंडेलवाल: निदेशक मानव संसाधन, जिमर बायोमेट
- रमन बौंतरा: समूह खाता निदेशक, वर्क डायनेमिक्स, जेएलएल
- एकलव्य चंद्रा: संस्थापक और सीईओ साथी
- देवांशु पटेल: अध्यक्ष, पारुल विश्वविद्यालय
कार्यक्रम के बारे में
ET Now Business Conclave & Awards 2025 एक प्रमुख कार्यक्रम है, जिसमें दूरदर्शी लीडर्स, पॉलिसी मेकर्स और इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स भारत के परिवर्तनकारी विकास का पता लगाने के लिए एक साथ आते हैं। चर्चाएं भारत @2030 विजन के साथ समावेशी आर्थिक विकास को आगे बढ़ाने के लिए डेटा-संचालित अंतर्दृष्टि, रणनीतिक योजना और इनोवेशन का उपयोग करने पर केंद्रित होंगी।
कब और कहां देखें, कार्यक्रम को यहां कर सकते हैं LIVE स्ट्रीम:-
ETNow.in बिजनेस कॉन्क्लेव और अवार्ड्स 2025 स्पेसवुड ऑफिस सॉल्युशंस द्वारा संचालित है
- सिल्वर पार्टनर – डिलीवरइट (DeliverIt)
- होम लोन पार्टनर – एलआईसी एचएफएल (LIC HFL)
- संचार पार्टनर – वनएक्सटेल कम्युनिकेशन (Onextel Communication)
- संचार पार्टनर – प्राइमेक्स मीडिया सर्विसेज (Primex Media Services)
- राज्य पार्टनर – इन्वेस्ट मध्य प्रदेश (Invest Madhya Pradesh)
- राज्य पार्टनर – उत्तराखंड शासन (Uttarakhand Shasan)
- आउटडोर पार्टनर – हाइट्स ग्रुप (Heights Group)
- आउटडोर पार्टनर – सफायर मीडिया (Sapphire Media)
- शिक्षा पार्टनर – लिंगया विद्यापीठ (Lingaya's Vidyapeeth)
- लक्जरी कार पार्टनर – ऑडी (Audi)
भागीदारों, गेस्ट ऑफ ऑनर, वक्ताओं, श्रेणियों से लेकर अधिक जानकारी के लिए, आप लॉग ऑन कर सकते हैं:- https://www.etnownews.com/hub/business-conclave-awards-2025
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें

ITC Dividend 2025 Record Date: आईटीसी ने घोषित किया 2025 के लिए फाइनल डिविडेंड, ये पांच सालों में सबसे अधिक; जानें कब आएगा खाते में

Is Tomorrow Bank Holiday : क्या कल सोमवार को बैंक बंद रहेंगे, जानें ऐसा क्यों

सोना 100 रुपये महंगा, चांदी 2000 रुपये सस्ती; वैश्विक रुख और अमेरिकी नीतियों का दिखा असर

‘राइजिंग नॉर्थ ईस्ट’ निवेश सम्मेलन में 4.18 लाख करोड़ रुपये के करार : ज्योतिरादित्य सिंधिया

डिफेंस सेक्टर की Apollo Micro Systems के नतीजे घोषित, सोमवार को टिकी रहेंगी नजरें
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited