ETNOW.in Realty Conclave and Awards: आज शाम 5 बजे से होगा आगाज, यहां देखें लाइव

ETNOW.in Realty Conclave and Awards: इस बहुप्रतीक्षित कॉन्क्लेव और पुरस्कार का प्लेटफॉर्म भारत के सबसे विश्वसनीय, सटीक और व्यापक बिजेनस न्यूज प्लेटफॉर्म, टाइम्स नेटवर्क के ETNOW.in की मजबूत नींव से तैयार हुई है। ETNOW.in रियल्टी कॉन्क्लेव और अवार्ड्स में 28 मई 2024 को नई दिल्ली में रियल्टी सेक्टर की प्रमुख हस्तियों का जमावड़ा होगा।

ETNOW in Realty Conclave and Awards

ETNOW.in Realty Conclave and Awards: देश के टॉप पॉलिसी मेकर, बिजेनस लीडर, कॉरपोरेट्स और उद्योग जगत के साथ-साथ दर्शकों का पसंदीदा बिजनेस न्यूज चैनल ETNOW.in अपना पहला रियल्टी कॉन्क्लेव और पुरस्कार लेकर आया है। इस बहुप्रतीक्षित कॉन्क्लेव और पुरस्कार का प्लेटफॉर्म भारत के सबसे विश्वसनीय, सटीक और व्यापक बिजेनस न्यूज प्लेटफॉर्म, टाइम्स नेटवर्क के ETNOW.in की मजबूत नींव से तैयार हुई है। यह पुरस्कार रियल एस्टेट जगत के प्रयासों और योगदान को पहचानने, सराहने और जश्न मनाने के लिए सबसे बेहतरीन मंच के रूप में काम करेगा।

हस्तियों का होगा जमावड़ा

ETNOW.in रियल्टी कॉन्क्लेव और अवार्ड्स में 28 मई 2024 को नई दिल्ली में रियल्टी सेक्टर की प्रमुख हस्तियों का जमावड़ा होगा। रियल एस्टेट सेक्टर के दिग्गजों के साथ इस प्रतिष्ठित प्लेटफॉर्म का उद्देश्य भारतीय अर्थव्यवस्था के विकास में रियल्टी सेक्टर की महत्वपूर्ण भूमिका को सामने रखना है। साथ ही रियल्टी इंडस्ट्री के उन लीडर्स की पहचान करना, जिन्होंने रियल एस्टेट उद्योग को एक नई दिशा दी है और उसकी ग्रोथ के लिए बेहतरीन का काम किया है ।

आज शाम 5 बजे से ETNOW.in पर रियल्टी कॉन्क्लेव और अवार्ड्स की लाइव स्ट्रीमिंग देखें - रियल एस्टेट उद्योग के दिग्गज एक प्लेटफॉर्म पर...देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें

रियल एस्टेट उद्योग की उपलब्धियों को सराहने के माध्यम से ETNOW.in रियल्टी कॉन्क्लेव और अवार्ड्स अन्य उभरते रियल एस्टेट लीडर्स को भारत में रियल्टी सेक्टर के आगे विकास में योगदान करने के लिए प्रेरित करेगा। ETNOW.in रियल्टी कॉन्क्लेव और अवार्ड्स में स्पॉटलाइट बातचीत, एक्सपर्ट टॉक, पैनल डिस्कशन, सेलिब्रिटी फायरसाइड चैट के साथ-साथ रियल्टी सेक्टर के लीडर्स का सम्मान भी किया जाएगा।

End Of Feed