ETNOW.in Realty Conclave and Awards: आज शाम 5 बजे से होगा आगाज, यहां देखें लाइव
ETNOW.in Realty Conclave and Awards: इस बहुप्रतीक्षित कॉन्क्लेव और पुरस्कार का प्लेटफॉर्म भारत के सबसे विश्वसनीय, सटीक और व्यापक बिजेनस न्यूज प्लेटफॉर्म, टाइम्स नेटवर्क के ETNOW.in की मजबूत नींव से तैयार हुई है। ETNOW.in रियल्टी कॉन्क्लेव और अवार्ड्स में 28 मई 2024 को नई दिल्ली में रियल्टी सेक्टर की प्रमुख हस्तियों का जमावड़ा होगा।
ETNOW.in Realty Conclave and Awards: देश के टॉप पॉलिसी मेकर, बिजेनस लीडर, कॉरपोरेट्स और उद्योग जगत के साथ-साथ दर्शकों का पसंदीदा बिजनेस न्यूज चैनल ETNOW.in अपना पहला रियल्टी कॉन्क्लेव और पुरस्कार लेकर आया है। इस बहुप्रतीक्षित कॉन्क्लेव और पुरस्कार का प्लेटफॉर्म भारत के सबसे विश्वसनीय, सटीक और व्यापक बिजेनस न्यूज प्लेटफॉर्म, टाइम्स नेटवर्क के ETNOW.in की मजबूत नींव से तैयार हुई है। यह पुरस्कार रियल एस्टेट जगत के प्रयासों और योगदान को पहचानने, सराहने और जश्न मनाने के लिए सबसे बेहतरीन मंच के रूप में काम करेगा।
हस्तियों का होगा जमावड़ा
ETNOW.in रियल्टी कॉन्क्लेव और अवार्ड्स में 28 मई 2024 को नई दिल्ली में रियल्टी सेक्टर की प्रमुख हस्तियों का जमावड़ा होगा। रियल एस्टेट सेक्टर के दिग्गजों के साथ इस प्रतिष्ठित प्लेटफॉर्म का उद्देश्य भारतीय अर्थव्यवस्था के विकास में रियल्टी सेक्टर की महत्वपूर्ण भूमिका को सामने रखना है। साथ ही रियल्टी इंडस्ट्री के उन लीडर्स की पहचान करना, जिन्होंने रियल एस्टेट उद्योग को एक नई दिशा दी है और उसकी ग्रोथ के लिए बेहतरीन का काम किया है ।
आज शाम 5 बजे से ETNOW.in पर रियल्टी कॉन्क्लेव और अवार्ड्स की लाइव स्ट्रीमिंग देखें - रियल एस्टेट उद्योग के दिग्गज एक प्लेटफॉर्म पर...देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें
रियल एस्टेट उद्योग की उपलब्धियों को सराहने के माध्यम से ETNOW.in रियल्टी कॉन्क्लेव और अवार्ड्स अन्य उभरते रियल एस्टेट लीडर्स को भारत में रियल्टी सेक्टर के आगे विकास में योगदान करने के लिए प्रेरित करेगा। ETNOW.in रियल्टी कॉन्क्लेव और अवार्ड्स में स्पॉटलाइट बातचीत, एक्सपर्ट टॉक, पैनल डिस्कशन, सेलिब्रिटी फायरसाइड चैट के साथ-साथ रियल्टी सेक्टर के लीडर्स का सम्मान भी किया जाएगा।
दीप प्रज्जवलन के साथ होगी शुरुआत
ETNOW.in रियल्टी कॉन्क्लेव और अवार्ड्स की शुरुआत टाइम्स नेटवर्क डिजिटल के प्रेसिडेंट और सीओओ रोहित चड्डा के स्वागत भाषण और नारेडको के अध्यक्ष जी हरि बाबू, जेपी दलाल (हरियाणा मंत्री), नारेडको दिल्ली के प्रेसिडेंट हर्ष वर्धन बंसल और दिल्ली के रेरा के प्रेसिडेंट आनंद कुमार द्वारा दीप प्रज्जवलन के साथ होगी। इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम में नारेडको के अध्यक्ष जी हरि बाबू का विशेष संबोधन होगा। आर्थिक विकास में रियल एस्टेट की भूमिका पर पैनल डिस्कशन में हीरानंदानी समूह के एमडी श्री निरंजन हीरानंदानी, दिल्ली रेरा के अध्यक्ष श्री आनंद कुमार शामिल होंगे।
रेगुलेटरी राउंडटेबल पर पैनल डिस्कशन: कॉम्प्रेंसिव इनसाइट्स और रियल स्टेट ट्रेंड पर चर्चा में नारेडको के अध्यक्ष जी हरि बाबू, इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन इंटीरियर डिजाइनर्स (IIIID-DRC) के संस्थापक और चेयरमैन हेमंत सूद, और M2K ग्रुप के मार्केटिंग और सेल्स के वाइस प्रेसिडेंट डॉ विशेष रावत शामिल होंगे। इनोवेटिव डिजाइन के जरिए रियल एस्टेट को उन्नत बनाने पर एसएएन वेरडांटे (डिजाइन और क्वालिटी) के डायरेक्टर श्री रॉबिन मथारू शामिल होंगे।
विजनरी पैनल का डिस्कशन : रियल्टी के भविष्य की मैपिंग पर चर्चा में रहेजा डेवलपर्स के चेयरमैन और एमडी श्री नवीन रहेजा, एआईपीएल के वीपी अनिल पंकज सिंह, नारेडको दिल्ली के अध्यक्ष हर्ष वर्धन बंसल और इन्वेस्टो एक्सपर्ट के सीएमडी विशाल रहेजा शामिल होंगे।
रियल्टी इंडस्ट्री के बहुप्रतीक्षित ETNOW.in रियल्टी कॉन्क्लेव और अवार्ड्स का समापन पुरस्कार समारोह और टाइम्स नेटवर्क डिजिटल के प्रेसिडेंट और सीओओ रोहित चड्डा के संबोधन के साथ होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
रोहित ओझा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉरस्पॉडेंट सितंबर 2023 से काम कर रहे हैं। यहां पर ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited