ETNOW.in Realty Conclave & Awards: रियल एस्टेट सेक्टर में बदल गई है मार्केटिंग की मानसिकता, बोले M2K ग्रुप के वीपी विशेष रावत

ETNOW.in Realty Conclave & Awards: ईटीनाउ डॉट इन रियल्टी कॉन्क्लेव और अवार्ड्स में M2K ग्रुप के वाइस प्रेसिडेंट और मार्केटिंग हेड डॉ विशेष रावत ने रियल एस्टेट सेक्टर को लेकर पॉजिटिव दृष्टिकोण व्यक्त किया। जहां तक रियल एस्टेट सेक्टर में मार्केटिंग का सवाल है तो मानसिकता बदल गई है।

VP and Marketing Head of M2K Group Vishesh Rawat

ईटीनाउ डॉट इन रियल्टी कॉन्क्लेव और अवार्ड्स में M2K ग्रुप के वाइस प्रेसिडेंट और मार्केटिंग हेड डॉ विशेष रावत

ETNOW.in Realty Conclave & Awards: M2K ग्रुप के वाइस प्रेसिडेंट और मार्केटिंग हेड डॉ विशेष रावत ने ETNOW.in रियल्टी कॉन्क्लेव और अवार्ड्स में रियल एस्टेट सेक्टर के लिए पॉजिटिव दृष्टिकोण व्यक्त किया। उन्होंने इस आशावादी दृष्टिकोण में योगदान देने वाले कई प्रमुख कारकों पर प्रकाश डाला। जिनमें पिछले साल भारत का सबसे अधिक आबादी वाला देश बनना, चीन को पछाड़ना और उद्योगों और सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की स्थिर वृद्धि शामिल है। उन्होंने कहा कि लोग ग्रामीण इलाकों से शहरों की ओर आ रहे हैं, इसलिए घरों के मामले में आंतरिक डिमांड काफी है। बहुत सारे उद्यमी, नए स्टार्टअप में आ रहे हैं इसलिए उन्हें नए कार्य स्थान की जरुरत होगी ताकि भविष्य उज्ज्वल हो।

डॉ रावत ने ऐतिहासिक रूप से अनियमित सेक्टर को बदलने में रियल एस्टेट (रेगुलेशन और डेवेलपमेंट) एक्ट (RERA) के प्रभाव पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि RERA ने प्रत्येक परियोजना को इकाई साइज, आयाम, वास्तविक क्षेत्र, समयसीमा और वित्तीय पर हर छोटी जानकारी के साथ रजिस्टर्ड करने की जरुरत करके विश्वास और पारदर्शिता को बढ़ाया है। मार्केटिंग के संदर्भ में रावत ने कहा कि उद्योग की मानसिकता अधिक सटीकता और पारदर्शिता की ओर स्थानांतरित हो गई है। कॉलेटरल्स और विज्ञापनों समेत ग्राहकों के साथ सभी संचार में अब 100% सटीकता सुनिश्चित करने के लिए RERA नंबर और प्रमाणपत्र शामिल हैं।

रावत ने कहा कि जहां तक रियल एस्टेट सेक्टर में मार्केटिंग का सवाल है तो मानसिकता बदल गई है। रावत ने रियल एस्टेट सेक्टर में वर्चुअल रियलिटी (VR) और ऑगमेंटेड रियलिटी (AR) के बढ़ते महत्व का भी उल्लेख किया। यह प्रवृत्ति कोविड-19 महामारी के कारण तेज हुई है। उन्होंने कहा कि ग्राहक अब इन उन्नत सेवाओं की अपेक्षा करते हैं, जो उद्योग में नई सामान्य बात बन गई हैं।

ETNOW.in रियल्टी कॉन्क्लेव और अवार्ड्स के बारे में

ETNOW.in रियल्टी कॉन्क्लेव और अवार्ड्स में 28 मई 2024 को नई दिल्ली में रियल्टी सेक्टर की प्रमुख हस्तियों का जमावड़ा हुआ। रियल एस्टेट सेक्टर के दिग्गजों के साथ इस प्रतिष्ठित मंच का उद्देश्य भारत के विकास में रियल्टी सेक्टर की महत्वपूर्ण भूमिका को उजागर करना है। रियल्टी इंडस्ट्री के नेताओं की पहचान करके अर्थव्यवस्था को एक नई दिशा दी है और रियल एस्टेट इंडस्ट्री में जो उछाल देखा जा रहा है, उसके लिए उत्प्रेरक के रूप में काम किया है।

ETNOW.in रियल्टी कॉन्क्लेव और अवार्ड्स की शुरुआत टाइम्स नेटवर्क के डिजिटल प्रसिडेंट और सीओओ रोहित चड्डा के स्वागत भाषण के साथ हुई। इसके बाद NAREDCO के प्रेसिडेंट जी हरि बाबू, हरियाणा सरकार के फाइनेंस एंड टाउन एंड कंट्री प्लानिंग व एस्टेट मंत्री जेपी दलाल, नारेडको दिल्ली के प्रेसिडेंट हर्ष वर्धन बंसल और दिल्ली रेरा के प्रेसिडेंट आनंद कुमार द्वारा लैंप लाइटिंग समारोह हुआ।

इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम की शोभा नारेडको के प्रेसिडेंट जी हरि बाबू के विशेष संबोधन से हुई। विशेषज्ञ मंच द्वारा आर्थिक विकास में रियल एस्टेट की भूमिका पर पैनल चर्चा में हीरानंदानी समूह के एमडी निरंजन हीरानंदानी, रहेजा डेवलपर के अध्यक्ष और एमडी नवीन रहेजा और दिल्ली रेरा के प्रेसिडेंट आनंद कुमार शामिल थे।

एक्सपर्ट फोरम द्वारा रेगुलेटरी राउंडटेबल कॉम्प्रिहेंसिव इनसाइट्स और रियल एस्टेट ट्रेंड्स पर पैनल चर्चा में नारेडको के प्रेसिडेंट जी हरि बाबू, इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन इंटीरियर डिज़ाइनर्स (IIIID-DRC) के संस्थापक और प्रेसिडेंट हेमंत सूद, वाइस प्रेसिडेंट और मार्केटिंग, सेल्स, M2K ग्रुप प्रमुख डॉ विशेष रावत शामिल थे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

रामानुज सिंह author

रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited