ETNOW.in Realty Conclave & Awards: रियल एस्टेट सेक्टर में बदल गई है मार्केटिंग की मानसिकता, बोले M2K ग्रुप के वीपी विशेष रावत

ETNOW.in Realty Conclave & Awards: ईटीनाउ डॉट इन रियल्टी कॉन्क्लेव और अवार्ड्स में M2K ग्रुप के वाइस प्रेसिडेंट और मार्केटिंग हेड डॉ विशेष रावत ने रियल एस्टेट सेक्टर को लेकर पॉजिटिव दृष्टिकोण व्यक्त किया। जहां तक रियल एस्टेट सेक्टर में मार्केटिंग का सवाल है तो मानसिकता बदल गई है।

ईटीनाउ डॉट इन रियल्टी कॉन्क्लेव और अवार्ड्स में M2K ग्रुप के वाइस प्रेसिडेंट और मार्केटिंग हेड डॉ विशेष रावत

ETNOW.in Realty Conclave & Awards: M2K ग्रुप के वाइस प्रेसिडेंट और मार्केटिंग हेड डॉ विशेष रावत ने ETNOW.in रियल्टी कॉन्क्लेव और अवार्ड्स में रियल एस्टेट सेक्टर के लिए पॉजिटिव दृष्टिकोण व्यक्त किया। उन्होंने इस आशावादी दृष्टिकोण में योगदान देने वाले कई प्रमुख कारकों पर प्रकाश डाला। जिनमें पिछले साल भारत का सबसे अधिक आबादी वाला देश बनना, चीन को पछाड़ना और उद्योगों और सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की स्थिर वृद्धि शामिल है। उन्होंने कहा कि लोग ग्रामीण इलाकों से शहरों की ओर आ रहे हैं, इसलिए घरों के मामले में आंतरिक डिमांड काफी है। बहुत सारे उद्यमी, नए स्टार्टअप में आ रहे हैं इसलिए उन्हें नए कार्य स्थान की जरुरत होगी ताकि भविष्य उज्ज्वल हो।

डॉ रावत ने ऐतिहासिक रूप से अनियमित सेक्टर को बदलने में रियल एस्टेट (रेगुलेशन और डेवेलपमेंट) एक्ट (RERA) के प्रभाव पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि RERA ने प्रत्येक परियोजना को इकाई साइज, आयाम, वास्तविक क्षेत्र, समयसीमा और वित्तीय पर हर छोटी जानकारी के साथ रजिस्टर्ड करने की जरुरत करके विश्वास और पारदर्शिता को बढ़ाया है। मार्केटिंग के संदर्भ में रावत ने कहा कि उद्योग की मानसिकता अधिक सटीकता और पारदर्शिता की ओर स्थानांतरित हो गई है। कॉलेटरल्स और विज्ञापनों समेत ग्राहकों के साथ सभी संचार में अब 100% सटीकता सुनिश्चित करने के लिए RERA नंबर और प्रमाणपत्र शामिल हैं।

रावत ने कहा कि जहां तक रियल एस्टेट सेक्टर में मार्केटिंग का सवाल है तो मानसिकता बदल गई है। रावत ने रियल एस्टेट सेक्टर में वर्चुअल रियलिटी (VR) और ऑगमेंटेड रियलिटी (AR) के बढ़ते महत्व का भी उल्लेख किया। यह प्रवृत्ति कोविड-19 महामारी के कारण तेज हुई है। उन्होंने कहा कि ग्राहक अब इन उन्नत सेवाओं की अपेक्षा करते हैं, जो उद्योग में नई सामान्य बात बन गई हैं।

End Of Feed