EV stock: ईवी चार्जिंग से जुड़ी कंपनी का सात समंदर पार से आया बड़ा अपडेट, शेयरों में दिखी तेजी
Servotech Renewable Share Price:सर्वोटेक का शेयर 2% की बढ़त के साथ ₹124.78 पर खुला और शुरुआती कारोबार में ₹126.97 के उच्चतम स्तर तक पहुंच गया। यह स्टॉक 2% की बढ़त के साथ ₹13.75 पर कारोबार कर रहा था। हालांकि, यह 5-दिन की मूविंग एवरेज से ऊपर लेकिन 20-दिन, 50-दिन, 100-दिन और 200-दिन की मूविंग एवरेज से नीचे ट्रेड कर रहा है।

EV Stock
Servotech Renewable Share Price: ईवी चार्जर और नवीकरणीय ऊर्जा समाधान बनाने वाली कंपनी सर्वोटेक रिन्यूएबल पावर सिस्टम के शेयरों में आज तेजी देखी गई। इसका मुख्य कारण कंपनी द्वारा फ्रांस की वॉट एंड वेल (Watt & Well) के साथ समझौता करना है, जिसके तहत ईवी चार्जर के कंपोनेंट्स का निर्माण किया जाएगा।
शेयरों में आया उछाल
सर्वोटेक का शेयर 2% की बढ़त के साथ ₹124.78 पर खुला और शुरुआती कारोबार में ₹126.97 के उच्चतम स्तर तक पहुंच गया। यह स्टॉक 2% की बढ़त के साथ ₹13.75 पर कारोबार कर रहा था। हालांकि, यह 5-दिन की मूविंग एवरेज से ऊपर लेकिन 20-दिन, 50-दिन, 100-दिन और 200-दिन की मूविंग एवरेज से नीचे ट्रेड कर रहा है।
वॉट एंड वेल के साथ पार्टनरशिप
सर्वोटेक रिन्यूएबल ने बताया कि इस समझौते के तहत कंपनी भारत में ईवी चार्जर कंपोनेंट्स को डिजाइन, मैन्युफैक्चर और सेल करेगी। भारत में पावर मॉड्यूल्स का निर्माण किया जाएगा, जिससे 'मेक इन इंडिया' मिशन को बढ़ावा मिलेगा। सर्वोटेक को भारत में इन कंपोनेंट्स की मार्केटिंग और बिक्री का विशेषाधिकार मिलेगा। शुरुआत में 30 kW पावर मॉड्यूल विकसित किया जाएगा, जिसे भारतीय ईवी चार्जिंग बाजार में उतारा जाएगा। भविष्य में दोनों कंपनियां बिडायरेक्शनल पावर मॉड्यूल (V2G - वाहन से ग्रिड) तकनीक के उत्पादन की संभावनाओं को भी जांचेंगी।
कंपनी का दमदार वित्तीय प्रदर्शन
वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही में सर्वोटेक का शुद्ध लाभ ₹8 करोड़ तक पहुंच गया, जो एक साल पहले ₹1.11 करोड़ था। कुल राजस्व में चार गुना वृद्धि हुई, जो ₹216.83 करोड़ तक पहुंच गया, जबकि पिछले साल यह ₹52.20 करोड़ था।
तीन साल में 1097% रिटर्न
पिछले 1 साल में कंपनी के शेयर ने 24% का रिटर्न दिया है। तीन साल में इसने 1097% का शानदार रिटर्न दिया, जिससे निवेशकों को तगड़ा मुनाफा हुआ। 20 फरवरी तक कंपनी का मार्केट कैप ₹2705 करोड़ पहुंच गया है।
डिस्क्लेमर : यहां शेयर बाजार में निवेश की सलाह नहीं दी गई है। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें

पहले से कितनी सेफ हैं भारतीय ट्रेनें, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया

RBI: पूनम गुप्ता बनीं रिजर्व बैंक की डिप्टी गवर्नर, तीन साल का होगा कार्यकाल

Gold-Silver Rate Today 2 April 2025: सोना-चांदी के दाम लुढ़के, देखें अपने शहर का भाव

Stock Market Closing: ट्रम्प के जवाबी टैरिफ लगाने के फैसले से पहले शेयर बाजार में आई तेजी, 592 अंक चढ़ा सेंसेक्स

Kalpraj Dharamshi: झुनझुनवाला से कम नहीं Kalpraj Dharamshi, जानिए शेयर बाजार में निवेश की कहानी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited