बैंकों के इन 8 शब्दों के जान गए मतलब, तो कभी नहीं खाएंगे धोखा

Bank Common Words And Their Meaning: बैंकिंग सेक्टर में क्रेडिट शब्द काफी प्रचलित है। इसका सीधा मतलब है कि अगर किसी बैंक अकाउंट में क्रेडिट की बात आती है, तो खाताधारक के अकाउंट में पैसा जमा किया गया है। यानी क्रेडिट मतलब पैसा जमा होना है।

बैंकिंग सेक्टर में इस्तेमाल होते हैं कई टेक्निकल शब्द

Bank Common Words And Their Meaning: देश में बैंकिंग सेक्टर की पहुंच तेजी से हर आदमी तक पहुंच रही है। और रोजमर्रा के लेन-देन में टेक्नोलॉजी का काफी महत्व हो गया है। ऐसे में किसी भी बैंक ग्राहक के लिए बैंकिंग सेक्टर में इस्तेमाल होने वाली कुछ खास शब्दों को जानना बेहद जरूरी है। जिनके जरिए बैंकिंग लेन-देन न केवल आसान हो जाता है, बल्कि यूजर्स को भी धोखा खाने का रिस्क कम हो जाता है।

क्रेडिट

बैंकिंग सेक्टर में क्रेडिट शब्द काफी प्रचलित है। इसका सीधा मतलब है कि अगर किसी बैंक अकाउंट में क्रेडिट की बात आती है, तो खाताधारक के अकाउंट में पैसा जमा किया गया है। यानी क्रेडिट मतलब पैसा जमा होना है।

डेबिट

ऐसा ही एक प्रचलित टर्म डेबिट है। इसके तहत खाताधारक के अकाउंट से पैसा निकाला जाता है। यानी किसी खाताधारक के अकाउंट से राशि काटी गई है।

End Of Feed