Ex-Date Stocks: अगले हफ्ते 6 शेयरों की Ex-Date और रिकॉर्ड डेट, मिलेंगे बोनस शेयर और डिविडेंड
Ex-Date Stocks Next Week: बोनस इश्यू, स्टॉक स्प्लिट, इक्विटी शेयरों का राइट इश्यू और डिविडेंड समेत विभिन्न कॉर्पोरेट एक्शंस के लिए इस सप्ताह यानी सोमवार 09 से शनिवार 14 तक कई लिस्टेड कंपनियों के शेयर एक्स-डेट पर ट्रेड करेंगे। जिन कंपनियों के शेयर एक्स-डेट पर ट्रेड होंगे, उनमें अच्युत हेल्थकेयर, क्वासर इंडिया, सीईएनआईके एक्सपोर्ट्स (इंडिया), एक्सारो टाइल्स शामिल हैं।
बोनस इश्यू, स्टॉक स्प्लिट, इक्विटी शेयरों का राइट इश्यू
- 6 शेयरों की एक्स-डेट
- लिस्ट में बोनस इश्यू शामिल
- कई कंपनियां देंगी डिविडेंड
Ex-Date Stocks Next Week: बोनस इश्यू, स्टॉक स्प्लिट, इक्विटी शेयरों का राइट इश्यू और डिविडेंड समेत विभिन्न कॉर्पोरेट एक्शंस के लिए इस सप्ताह यानी सोमवार 09 से शनिवार 14 तक कई लिस्टेड कंपनियों के शेयर एक्स-डेट पर ट्रेड करेंगे। जिन कंपनियों के शेयर एक्स-डेट पर ट्रेड होंगे, उनमें अच्युत हेल्थकेयर, क्वासर इंडिया, सीईएनआईके एक्सपोर्ट्स (इंडिया), एक्सारो टाइल्स शामिल हैं। बोनस इश्यू एक कॉर्पोरेट एक्शन होता है जिसमें कंपनी निवेशकों को एक तय रेशियो पर फ्री शेयर देती है। डिविडेंड कंपनी द्वारा अपने मुनाफे से शेयरधारकों को दिया जाने वाला कैश रिवार्ड होता है। स्टॉक स्प्लिट के तहत, एक कंपनी अपने स्टॉक के फेस वैल्यू को कम करने के लिए उसके कई टुकड़े करती है।
ये भी पढ़ें -
Upcoming IPO: एक-दो नहीं 11 IPO खुलेंगे अगले हफ्ते, पूरी रखें तैयारी, सबसे सस्ता शेयर होगा 52 रु का
Achyut Healthcare Stock Split & Bonus Issue Record Date
फार्मास्युटिकल कंपनी अच्युत हेल्थकेयर लिमिटेड के शेयर अगले सप्ताह फोकस में रहेंगे क्योंकि इसके बोनस शेयर और स्टॉक स्प्लिट की एक्स-डेट अगले हफ्ते होगी। अच्युत हेल्थकेयर ने 4:10 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने की घोषणा की है, यानी 1 शेयर पर चार नए बोनस इक्विटी शेयर।
कंपनी ने 10 रुपये के फेस वैल्यू के एक (1) इक्विटी शेयर को दस (10) इक्विटी शेयरों में स्प्लिट करने का भी ऐलान किया है। कंपनी ने स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट के रूप में मंगलवार, 10 दिसंबर, 2024 को तय किया है।
कंपनी का नाम | एक्स-डेट | कॉरपोरेट एक्शन | रिकॉर्ड डेट | श्रद्धा एआई टेक्नोलॉजीज | 10 दिसंबर | 5 रु के शेयरों के 2 रु के
डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर उन शेयरों की जानकारी दी गयी है, जो डिविडेंड, बोनस शेयर या स्टॉक स्प्लिट के लिए अगले हफ्ते एक्स-डेट पर ट्रेड करेंगे। यहां निवेश की सलाह नहीं दी गयी है। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें
Donald Trump Tariff Policy: डोनाल्ड ट्रम्प के इस कदम से घट जाएगी दुनिया की ग्रोथ, टैरिफ पर छिड़ी बहस, संकट में विकासशील देश
Gold-Silver Price Today 17 January 2025: कहां पहुंचा सोना, चांदी का ये हाल, जानें अपने शहर का भाव
Reliance-Saks Fifth Avenue Deal: नहीं रुक रहे रिलायंस के कदम ! भारत में अमेरिकी लग्जरी डिपार्टमेंट स्टोर चेन को करेगी पेश
Tomorrow Bank Holiday: क्या कल शनिवार 18 जनवरी 2025 को बैंक खुलेंगे या बंद रहेंगे? देखें छुट्टियों की लिस्ट
Rupee is Falling: कमजोर रुपये से बढ़ेगा भारत के सोने का आयात 'बिल', ऊर्जा और कच्चे माल के दामों में होगा इजाफा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited