Ex-Date Stocks: अगले हफ्ते 6 शेयरों की Ex-Date और रिकॉर्ड डेट, मिलेंगे बोनस शेयर और डिविडेंड

Ex-Date Stocks Next Week: बोनस इश्यू, स्टॉक स्प्लिट, इक्विटी शेयरों का राइट इश्यू और डिविडेंड समेत विभिन्न कॉर्पोरेट एक्शंस के लिए इस सप्ताह यानी सोमवार 09 से शनिवार 14 तक कई लिस्टेड कंपनियों के शेयर एक्स-डेट पर ट्रेड करेंगे। जिन कंपनियों के शेयर एक्स-डेट पर ट्रेड होंगे, उनमें अच्युत हेल्थकेयर, क्वासर इंडिया, सीईएनआईके एक्सपोर्ट्स (इंडिया), एक्सारो टाइल्स शामिल हैं।

बोनस इश्यू, स्टॉक स्प्लिट, इक्विटी शेयरों का राइट इश्यू

मुख्य बातें
  • 6 शेयरों की एक्स-डेट
  • लिस्ट में बोनस इश्यू शामिल
  • कई कंपनियां देंगी डिविडेंड

Ex-Date Stocks Next Week: बोनस इश्यू, स्टॉक स्प्लिट, इक्विटी शेयरों का राइट इश्यू और डिविडेंड समेत विभिन्न कॉर्पोरेट एक्शंस के लिए इस सप्ताह यानी सोमवार 09 से शनिवार 14 तक कई लिस्टेड कंपनियों के शेयर एक्स-डेट पर ट्रेड करेंगे। जिन कंपनियों के शेयर एक्स-डेट पर ट्रेड होंगे, उनमें अच्युत हेल्थकेयर, क्वासर इंडिया, सीईएनआईके एक्सपोर्ट्स (इंडिया), एक्सारो टाइल्स शामिल हैं। बोनस इश्यू एक कॉर्पोरेट एक्शन होता है जिसमें कंपनी निवेशकों को एक तय रेशियो पर फ्री शेयर देती है। डिविडेंड कंपनी द्वारा अपने मुनाफे से शेयरधारकों को दिया जाने वाला कैश रिवार्ड होता है। स्टॉक स्प्लिट के तहत, एक कंपनी अपने स्टॉक के फेस वैल्यू को कम करने के लिए उसके कई टुकड़े करती है।

ये भी पढ़ें -

Achyut Healthcare Stock Split & Bonus Issue Record Date

फार्मास्युटिकल कंपनी अच्युत हेल्थकेयर लिमिटेड के शेयर अगले सप्ताह फोकस में रहेंगे क्योंकि इसके बोनस शेयर और स्टॉक स्प्लिट की एक्स-डेट अगले हफ्ते होगी। अच्युत हेल्थकेयर ने 4:10 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने की घोषणा की है, यानी 1 शेयर पर चार नए बोनस इक्विटी शेयर।

End Of Feed