Record Date This Week: अगले हफ्ते विप्रो समेत 12 शेयरों की रिकॉर्ड डेट, मिलेंगे बोनस शेयर-डिविडेंड और होगा स्टॉक स्प्लिट
Ex-Date & Record Date This Week: बोनस, स्टॉक स्प्लिट, इक्विटी शेयरों का राइट इश्यू और डिविडेंड समेत कई कॉर्पोरेट एक्शंस के लिए इस सप्ताह कई कंपनियों के शेयरों की एक्स-डेट ट्रेडिंग होनी है।
इस हफ्ते एक्स-डेट और रिकॉर्ड डेट
मुख्य बातें
- कई शेयरों की इस हफ्ते रिकॉर्ड डेट
- देंगी डिविडेंड और बोनस शेयर
- लिस्ट में विप्रो भी शामिल
Ex-Date & Record Date This Week: बोनस, स्टॉक स्प्लिट, इक्विटी शेयरों का राइट इश्यू और डिविडेंड समेत कई कॉर्पोरेट एक्शंस के लिए इस सप्ताह कई कंपनियों के शेयरों की एक्स-डेट ट्रेडिंग होनी है। जिन प्रमुख कंपनियों के शेयरों की एक्स-डेट ट्रेडिंग होगी, वे हैं : गुजरात नेचुरल रिसोर्स लिमिटेड, विप्रो, कैन फिन होम्स, एराया लाइफस्पेस, रामा पेपर मिल्स, स्ट्राइड्स फार्मा साइंस। बोनस इश्यू एक कॉर्पोरेट एक्शन है जिसमें कंपनी निवेशकों को एक तय रेशियो पर अतिरिक्त शेयर फ्री में देती है। आईटी दिग्गज विप्रो के शेयर अपने बोनस इश्यू के लिए इस हफ्ते एक्स-डेट पर ट्रेड करेंगे। वहीं डिविडेंड एक कैश रिवार्ड है जो कंपनी अपने मुनाफे से शेयरधारकों को देती है। स्टॉक स्प्लिट के तहत, एक कंपनी अपने स्टॉक को कई शेयरों में बांट देती है ताकि इसे निवेशकों के लिए सस्ता बनाया जा सके।
ये भी पढ़ें -
Wipro 2024 Bonus Issue Record Date
आईटी कंपनी विप्रो के शेयर अगले हफ्ते चर्चा में रहेंगे क्योंकि कंपनी ने बोनस शेयर जारी करने के लिए 3 दिसंबर की रिकॉर्ड डेट तय की है। कंपनी के बोर्ड ने 1:1 बोनस शेयर को मंजूरी दे दी है। विप्रो के अलावा राजू इंजीनियर्स लिमिटेड (1:3) और कंसीक्यूटिव इन्वेस्टमेंट एंड ट्रेडिंग कंपनी लिमिटेड (1:1) के शेयर क्रमशः 2 दिसंबर और 6 दिसंबर को एक्स-डेट पर कारोबार करेंगे।
10 रु के शेयरों के 1 रु
कंपनी का नाम | एक्स-डेट | रिकॉर्ड डेट | कॉरपोरेट एक्शन |
RAJOO ENGINEERS | 02 दिसंबर | 02 दिसंबर | बोनस शेयर 1:3 |
Diamond Power | 03 दिसंबर | 03 दिसंबर |
के शेयर में टुकड़ेGujarat Natural Resources03 दिसंबर03 दिसंबरराइट्स इश्यूIndo Us Bio-Tech03 दिसंबर03 दिसंबर25 पैसे का डिविडेंडMOONGIPA CAPITAL FINANCE03 दिसंबर03 दिसंबरराइट्स इश्यूWipro03 दिसंबर03 दिसंबरबोनस शेयर 1:1CAN FIN HOMES04 दिसंबर04 दिसंबरडिविडेंड - 6 रुMATHER & PLATT FIRE SYSTEMS04 दिसंबर04 दिसंबररेजोल्यूशन प्लान - सस्पेंशनConsecutive Investment & Trading Company06 दिसंबर06 दिसंबरबोनस शेयर 1:1Consecutive Investment & Trading Company06 दिसंबर06 दिसंबर10 रु के शेयरों के 1 रु
के शेयर में टुकड़ेEraaya Lifespaces06 दिसंबर06 दिसंबर10 रु के शेयरों के 1 रु
के शेयर में टुकड़ेPhoenix Township06 दिसंबर06 दिसंबर10 पैसे का डिविडेंडStrides Pharma Science06 दिसंबर06 दिसंबरस्पिन ऑफडिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर उन शेयरों की जानकारी दी गयी है, जिनके डिविडेंड, बोनस शेयर, स्टॉक स्प्लिट आदि की एक्स-डेट या रिकॉर्ड-डेट अगले हफ्ते है। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
काशिद हुसैन author
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited