Ex-Dividend Shares: अगले हफ्ते कई कंपनियों के शेयर होंगे एक्स-डिविडेंड, लिस्ट में नेस्ले-ओएनजीसी का भी नाम शामिल

Ex-Dividend Shares Next Week: कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड, इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड और टोरेंट फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड के शेयर 12 फरवरी को एक्स-डिविडेंड होंगे। इनमें कोचीन शिपयार्ड ने 3.5 रु, इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड ने 2 रु और टोरेंट फार्मास्यूटिकल्स 22 रु का डिविडेंड देने का ऐलान किया है।

Ex-Dividend Shares Next Week

कई कंपनियों देंगी डिविडेंड

मुख्य बातें
  • अगले हफ्ते कई शेयर होंगे एक्स-डिविडेंड
  • ओएनजीसी-पावर ग्रिड का भी नाम शामिल
  • नेस्ले देगी 15 रु का डिविडेंड

Ex-Dividend Shares Next Week: अगले कारोबारी हफ्ते में कई कंपनियों के शेयर एक्स-डिविडेंड हो जाएंगे। एक्स डिविडेंड का मतलब है कि इस दिन के बाद स्टॉक खरीदने वाले निवेशकों को डिविडेंड का भुगतान नहीं किया जाएगा। बता दें कि अगले हफ्ते नेस्ले इंडिया, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ओएनजीसी), इरकॉन इंटरनेशनल और कई अन्य कंपनियों के शेयर एक्स-डिविडेंड होंगे। आगे जानिए इन सभी शेयरों की एक्स-डिविडेंड डेट।

ये भी पढ़ें -

Zydus Lifesciences Buyback: जाइडस लाइफसाइंसेज लाएगी बायबैक इश्यू, शेयरहोल्डर्स को 25% प्रॉफिट कमाने का मिलेगा मौका

12 फरवरी को इन कंपनियों के शेयर होंगे एक्स-डिविडेंड

कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड, इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड और टोरेंट फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड के शेयर 12 फरवरी को एक्स-डिविडेंड होंगे। इनमें कोचीन शिपयार्ड ने 3.5 रु, इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड ने 2 रु और टोरेंट फार्मास्यूटिकल्स 22 रु का डिविडेंड देने का ऐलान किया है।

13 फरवरी को इन कंपनियों के शेयर होंगे एक्स-डिविडेंड

गल्फ ऑयल ल्यूब्रिकेंट्स और डॉ. लाल पैथलैब्स के शेयर 13 फरवरी को एक्स-डिविडेंड होंगे। इनमें गल्फ ऑयल ल्यूब्रिकेंट्स ने 16 रु और डॉ. लाल पैथलैब्स लिमिटेड ने 12 रु के डिविडेंड का ऐलान किया है।

14 फरवरी को इन कंपनियों के शेयर होंगे एक्स-डिविडेंड

प्रॉक्टर एंड गैंबल हेल्थ का शेयर 14 फरवरी को एक्स-डिविडेंड होगा। ये 150 रु के स्पेशल डिविडेंड और 50 रु के अंतरिम डिविडेंड का भुगतान करेगी।

15 फरवरी को इन कंपनियों के शेयर होंगे एक्स-डिविडेंड

नेस्ले इंडिया और पावर ग्रिड के शेयर 15 फरवरी को एक्स-डिविडेंड होंगे। इनमें नेस्ले इंडिया 7 रु के डिविडेंड की पेमेंट करेगी। वहीं पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया 4.5 रु का अंतरिम डिविडेंड देगी।

16 फरवरी को इन कंपनियों के शेयर होंगे एक्स-डिविडेंड

जिन कंपनियों के शेयर 16 फरवरी को एक्स-डिविडेंड होंगे, उनमें इरकॉन इंटरनेशनल, मणप्पुरम फाइनेंस और ओएनजीसी शामिल हैं। इनमें इरकॉन 1.8 रु, मणप्पुरम फाइनेंस ने 0.9 रु और ओएनजीसी 4 रु का डिविडेंड देगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited