माइक्रोसॉफ्ट ने नौकरी से निकाला, 250 से भी ज्यादा कंपनियों में किया आवेदन, फिर भी नहीं मिली जॉब; छलका दर्द
Employee life after Layoff: गूगल, अमेजन, माइक्रोसॉफ्ट, मेटा और ट्विटर जैसी प्रमुख कंपनियों ने पिछले कुछ महीनों में बड़े पैमाने पर छंटनी की घोषणा की है। जिसने आईटी सेक्टर को बेहद प्रतिस्पर्धी बना दिया है।
मार्च से कर रहे नौकरी की तलाश (प्रतीकात्मक फोटो)
Employee life after Layoff: गूगल, अमेजन, माइक्रोसॉफ्ट, मेटा और ट्विटर जैसी प्रमुख कंपनियों ने पिछले कुछ महीनों में बड़े पैमाने पर छंटनी की घोषणा की है। जिसने आईटी सेक्टर को बेहद प्रतिस्पर्धी बना दिया है। एक ओर, हजारों तकनीकी विशेषज्ञ नौकरी के अवसरों की तलाश कर रहे हैं तो दूसरी ओर, कंपनियां लागत कम करने के लिए धीरे-धीरे हायरिंग बंद कर रही हैं। ऐसे में कुछ के लिए सही अवसर तलाशना काफी चुनौतीपूर्ण हो रहा है। ठीक ऐसा ही माइक्रोसॉफ्ट के एक पूर्व कर्मचारी के साथ हुआ। संबंधित खबरें
निकोलस नोल्टन ने हाल ही में आईटी दिग्गज की छंटनी के नए दौर में माइक्रोसॉफ्ट में अपनी नौकरी खो दी। वह मार्च से नई नौकरी की तलाश में है लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिली है। एक लिंक्डइन पोस्ट में उन्होंने जॉब हंट के अपने अनुभव को साझा किया।संबंधित खबरें
यह भी पढ़ें- सरकार कोयला, लिग्नाइट खोज को देगी बढ़ावा, योजना के लिए 2,980 करोड़ रुपये हुए मंजूरसंबंधित खबरें
57 रिक्रूटर्स कर चुके हैं कॉल
उन्होंने कहा कि "मैं पिछले दो महीनों से एक नई नौकरी पाने का प्रयास कर रहा हूं। जिसमें उन्होंने बताया कि वह अभी तक 250 से अधिक आवेदन कर चुके हैं जिसमें 57 रिक्रूटर का कॉल आया है, 15 हायरिंग मैनेजर ने इंटव्यू ले चुके हैं जिनमें से 3 कंपनियों फाइनल राउंड का इंटव्यू हो चुका है पर ऑफर एक भी नहीं मिला। उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट में क्लाउड सॉल्यूशन इंजीनियर के रूप में लगभग एक साल और आठ महीने तक काम करने का दावा किया। इससे पहले, उनके लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार, वे रेथियॉन टेक्नोलॉजीज और सिएना दूरसंचार में कार्यरत थे।संबंधित खबरें
कर्मचारी की लिंक्डइन में पोस्ट
749 टेक कंपनियां कर चुकी हैं छंटनी
उसी लिंक्डइन पोस्ट में, उन्होंने एक अनुरोध भी किया है कि "यदि आप मेरी रुचियों और पृष्ठभूमि के साथ किसी जॉब के बारे में जानते हैं, तो कृपया मुझे बताएं। मैं किसी भी लीड या रेफरल के लिए आभारी रहूंगा। मैं अवसरों की तलाश कर रहा हूं।" बता दें कि Layoffs.fyi के मुताबिक, इस साल अब तक 749 टेक कंपनियां 2 लाख से ज्यादा कर्मचारियों की छंटनी कर चुकी हैं।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
आशीष कुशवाहा author
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesn...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited