माइक्रोसॉफ्ट ने नौकरी से निकाला, 250 से भी ज्यादा कंपनियों में किया आवेदन, फिर भी नहीं मिली जॉब; छलका दर्द

Employee life after Layoff: गूगल, अमेजन, माइक्रोसॉफ्ट, मेटा और ट्विटर जैसी प्रमुख कंपनियों ने पिछले कुछ महीनों में बड़े पैमाने पर छंटनी की घोषणा की है। जिसने आईटी सेक्टर को बेहद प्रतिस्पर्धी बना दिया है।

मार्च से कर रहे नौकरी की तलाश (प्रतीकात्मक फोटो)

Employee life after Layoff: गूगल, अमेजन, माइक्रोसॉफ्ट, मेटा और ट्विटर जैसी प्रमुख कंपनियों ने पिछले कुछ महीनों में बड़े पैमाने पर छंटनी की घोषणा की है। जिसने आईटी सेक्टर को बेहद प्रतिस्पर्धी बना दिया है। एक ओर, हजारों तकनीकी विशेषज्ञ नौकरी के अवसरों की तलाश कर रहे हैं तो दूसरी ओर, कंपनियां लागत कम करने के लिए धीरे-धीरे हायरिंग बंद कर रही हैं। ऐसे में कुछ के लिए सही अवसर तलाशना काफी चुनौतीपूर्ण हो रहा है। ठीक ऐसा ही माइक्रोसॉफ्ट के एक पूर्व कर्मचारी के साथ हुआ।

निकोलस नोल्टन ने हाल ही में आईटी दिग्गज की छंटनी के नए दौर में माइक्रोसॉफ्ट में अपनी नौकरी खो दी। वह मार्च से नई नौकरी की तलाश में है लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिली है। एक लिंक्डइन पोस्ट में उन्होंने जॉब हंट के अपने अनुभव को साझा किया।

End Of Feed