IPO Update: पहले दिन एक्सिकॉम और प्लेटिनम इंडस्ट्रीज के IPO को कैसा मिला रिस्पांस और कब खुलेगा RK Swamy का आईपीओ
IPO Update: एक्सिकॉम टेली-सिस्टम्स लि. के आईपीओ (IPO) को पहले ही दिन 10 गुना सब्सक्रिप्शन मिल गया। जबकि प्लैटिनम इंडस्ट्रीज के आईपीओ (IPO) को पहले दिन 8.04 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। वहीं आरके स्वामी लिमिटेड का आईपीओ (IPO) चार मार्च को खुलेगा।
आईपीओ अपडेट
Platinum Industries IPO
संबंधित खबरें
स्टेबिलाइजर बनाने वाली कंपनी प्लैटिनम इंडस्ट्रीज के आईपीओ (IPO) को पहले दिन मंगलवार को 8.04 गुना सब्सक्रिप्शन मिला।एनएसई के आंकड़ों के मुताबिक, 235 करोड़ रुपये के आकार वाले आईपीओ के तहत 96,32,988 शेयरों की पेशकश के मुकाबले कुल 7,74,20,952 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं।गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित खंड को 13.58 गुना सब्सक्रिप्शन मिला जबकि खुदरा व्यक्तिगत निवेशक से 10.21 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। वहीं पात्र संस्थागत खरीदारों के खंड को सिर्फ सात प्रतिशत सब्सक्रिप्शन मिला है।आईपीओ के तहत 1,37,61,225 इक्विटी शेयरों की ताजा पेशकश की गई है। इसके लिए मूल्य दायरा 162-171 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।आईपीओ खुलने के पहले प्लैटिनम इंडस्ट्रीज ने बड़े (एंकर) निवेशकों से 70 करोड़ रुपये से अधिक जुटाए थे।
4 मार्च को खुलेगा RK Swamy IPO
एकीकृत विपणन सेवा कंपनी आरके स्वामी लिमिटेड का आईपीओ (IPO) चार मार्च को खुलेगा और छह मार्च को बंद होगा।एंकर (बड़े) निवेशक एक मार्च को शेयरों के लिए बोली लगा सकेंगे।आईपीओ दस्तावेजों के अनुसार, कंपनी के प्रस्तावित इश्यू में कुल मिलाकर 173 करोड़ रुपये तक के नए शेयर जारी किए जाएंगे। इसमें 87 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) भी शामिल है।ओएफएस में शेयर पेश करने वालों में श्रीनिवासन के स्वामी, नरसिम्हन कृष्णास्वामी, इवान्स्टन पायनियर फंड एल.पी. और प्रेम मार्केटिंग वेंचर्स एलएलपी आरके स्वामी लिमिटेड शामिल हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
Bitcoin Price: डोनाल्ड ट्रंप बने अमेरिका के राष्ट्रपति, बिटकॉइन की कीमत में आया उछाल, पहली बार 1 लाख डॉलर के पार
Nifty 50 Today Prediction 21 January 2025: आज मंगलवार को कैसी रहेगी शेयर बाजार की चाल, जानें एक्सपर्ट की राय
Gold-Silver Price Today 21 January 2025: आज सुबह क्या है सोना-चांदी की कीमत, जानें अपने शहर के रेट
Bajaj products on Airtel: बजाज फाइनेंस और भारती एयरटेल की साझेदारी, डिजिटल वित्तीय सेवाओं के लिए नया प्लेटफॉर्म
Vodafone Idea Share: VI में तेजी से हो रहे खुश! बाजार बंद होने के बाद आई ये बड़ी खबर, कल हो सकता है उलटफेर?
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited