Exicom Tele Systems IPO Allotment Status : शेयर मिला या नहीं? वेबसाइट पर ऐसे करें चेक

Exicom Tele Systems IPO Allotment Status Check Online:एक्सिकॉम टेली-सिस्टम्स आईपीओ मंगलवार, 27 फरवरी को सब्सक्रिप्शन के लिए खोला गया गुरुवार, 29 फरवरी को और बंद हुआ था।

Exicom Tele Systems IPO Allotment Status : शेयर मिला या नहीं? वेबसाइट पर ऐसे करें चेक

Exicom Tele Systems IPO Allotment Status Check Online: एक्सिकॉम टेली-सिस्टम्स IPO शेयर का अलॉटमेंट आज (शुक्रवार, 1 मार्च) हो रहा है। जिन निवेशकों ने इश्यू के लिए आवेदन किया है, वे एक्सिकॉम टेली-सिस्टम्स आईपीओ रजिस्ट्रार पोर्टल, जो कि लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड है, में एक्सिकॉम टेली-सिस्टम्स आईपीओ अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं। एक्सिकॉम टेली-सिस्टम्स आईपीओ मंगलवार, 27 फरवरी को सब्सक्रिप्शन के लिए खोला गया गुरुवार, 29 फरवरी को और बंद हुआ था। एक्सिकॉम टेली-सिस्टम्स आईपीओ सब्सक्रिप्शन का स्टेटस तीसरे दिन 129.54 गुना था। इस इश्यू को निवेशकों से जबरदस्त डिमांड मिली और तीसरे दिन, खुदरा हिस्से की सब्सक्रिप्शन 119.59 गुना बढ़ा।

कब होगी एक्सिकॉम टेली-सिस्टम्स आईपीओ लिस्टिंग

यदि निवेशक जानना चाहते हैं कि अलॉटमेंट के आधार पर उन्हें कितने शेयर दिए गए हैं। तो अलॉटेड शेयरों की संख्या आईपीओ अलॉटमेंट स्टेटस में देख सकते हैं। कंपनी उन आवेदकों के लिए रिफंड प्रक्रिया शुरू करेगी जिन्हें शेयर नहीं दिए गए। जिन लोगों को आवंटित किया गया है उन्हें उनके शेयर उनके डीमैट अकाउंट में मिलेंगे। जिन लोगों को शेयर नहीं दिए गए हैं, उनके लिए रिफंड प्रोसेस की शुरुआत सोमवार, 4 मार्च से शुरू होगी। जिन लोगों को शेयर अलॉट किया गया है उन्हें सोमवार को उनके डीमैट खाते में शेयर मिलेंगे। एक्सिकॉम टेली-सिस्टम्स आईपीओ लिस्टिंग की तारीख मंगलवार, 5 मार्च निर्धारित है।

यदि आपने एक्सिकॉम टेली-सिस्टम्स आईपीओ के लिए आवेदन किया है, तो आप आईपीओ रजिस्ट्रार की वेबसाइट पर एक्सिकॉम टेली-सिस्टम्स आईपीओ स्थिति की जांच कर सकते हैं, जो कि लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड है। आप एक्सिकॉम टेली-सिस्टम्स आईपीओ अलॉटमेंट स्थिति की जांच कर सकते हैं।

एक्सिकॉम टेली-सिस्टम्स आईपीओ स्टेटस चेक करने की स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस(Exicom Tele Systems IPO allotment status: Step-by-step guide)

सबसे पहले एक्सिकॉम टेली-सिस्टम्स आईपीओ: https://linkintime.co.in/MIPO/Ipoallotment.html पर जाएं

स्टेप 1

उपरोक्त लिंक पर आपको एक्सिकॉम टेली-सिस्टम्स आईपीओ के रजिस्ट्रार की वेबसाइट यानी लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड पर ले जाएगा।

स्टेप 2

ड्रॉपबॉक्स में वह आईपीओ चुनें जिसका नाम केवल अलॉटमेंट पूरा होने पर ही सेट किया जाएगा।

स्टेप 3

स्थिति चेक करने के लिए तीनों विकल्पों एप्लिकेशन नंबर, डीमैट खाता, या पैन में से एक को चुनें।

स्टेप 4

आवेदन प्रकार के अंतर्गत एएसबीए और गैर-एएसबीए के बीच चुनें।

स्टेप 5

स्टेप 2 में आपके द्वारा चुने गए मोड की जानकारी शामिल करें।

स्टेप 6

कैप्चा भरने के बाद सबमिट पर क्लिक करें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

आशीष कुशवाहा author

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited