Exicom Tele-Systems IPO:एक्सिकॉम के आईपीओ को जबरदस्त रिस्पांस, दूसरे दिन 27 गुना सब्सक्राइब, जानें GMP और दूसरे डिटेल्स

Exicom Tele-Systems IPO: मंगलवार को इश्यू खुलने के कुछ ही घंटे में इसे पूर्ण सब्सक्रिप्शन मिल गया था।आईपीओ के तहत 329 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए गए हैं। इसके अलावा इसमें 100 करोड़ रुपये की 70.42 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) की गयी है।फिलहाल कंपनी में नेक्स्टवेव कम्युनिकेशंस के पास 76.55 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

एक्सिकॉम आईपीओ लिस्टिंग

Exicom Tele-Systems IPO: ईवी चार्जर बनाने वाली कंपनी एक्सिकॉम टेली-सिस्टम्स लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) को निर्गम के दूसरे दिन बुधवार को 27.76 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, कंपनी के 429 करोड़ रुपये के आईपीओ के तहत 1,82,23,540 शेयरों की पेशकश पर 50,59,42,200 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं। खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों की श्रेणी को 64.73 गुना सब्सक्रिप्शन मिला जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों से 54.36 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। पात्र संस्थागत खरीदारों के हिस्से को 4.48 गुना सब्सक्रिप्शन मिला।

मिल रहा तगड़ा रिस्पांस

मंगलवार को इश्यू खुलने के कुछ ही घंटे में इसे पूर्ण सब्सक्रिप्शन मिल गया था।आईपीओ के तहत 329 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए गए हैं। इसके अलावा इसमें 100 करोड़ रुपये की 70.42 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) की गयी है।फिलहाल कंपनी में नेक्स्टवेव कम्युनिकेशंस के पास 76.55 प्रतिशत हिस्सेदारी है। प्रवर्तक समूह के हिस्से एचएफसीएल के पास 7.74 प्रतिशत हिस्सेदारी है। कुल मिलाकर प्रवर्तकों की कंपनी में 93.28 प्रतिशत हिस्सेदारी है।आईपीओ के लिए प्राइसबैंड135 से 142 रुपये प्रति शेयर रखा गया है।

End Of Feed