Exicom Tele-Systems IPO: खुल गया एक्सिकॉम टेली-सिस्टम्स का आईपीओ, GMP दे रहा पैसा डबल करने के संकेत

Exicom Tele-Systems IPO GMP: आईपीओ के बाद इसके शेयर की लिस्टिंग 5 मार्च को होगी। आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 135-142 रु है। एक्सिकॉम टेली-सिस्टम्स आईपीओ के जरिए 429 करोड़ रु जुटाएगी।

खुल गया एक्सिकॉम टेली-सिस्टम्स का आईपीओ

मुख्य बातें
  • एक्सिकॉम टेली-सिस्टम्स का आईपीओ खुला
  • 170 रु है शेयर का जीएमपी
  • प्राइस बैंड है 135-142 रु

Exicom Tele-Systems IPO GMP: मंगलवार 27 फरवरी से एक्सिकॉम टेली-सिस्टम्स का आईपीओ खुल गया है। इसके आईपीओ में 29 फरवरी तक निवेश का मौका है। बता दें कि आईपीओ के बाद इसके शेयर की लिस्टिंग 5 मार्च को होगी। आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 135-142 रु है। एक्सिकॉम टेली-सिस्टम्स आईपीओ के जरिए 429 करोड़ रु जुटाएगी। इसके आईपीओ में लॉट साइज 100 शेयरों की है। यानी आपको कम से कम 100 शेयरों और फिर इसी की गुणा में आवेदन करना होगा। एक्सिकॉम टेली-सिस्टम्स की लिस्टिंग बीएसई और एनएसई पर होगी। आगे जानिए कितना चल रहा है इसके शेयर का जीएमपी (ग्रे-मार्केट प्रीमियम)।

संबंधित खबरें

ये भी पढ़ें -

संबंधित खबरें
End Of Feed