Exicom Tele-Systems Listing: 86% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ एग्जिकॉम टेली-सिस्टम्स का शेयर, निवेशकों की बल्ले-बल्ले

Exicom Tele-Systems IPO Listing Price: एग्जिकॉम टेली-सिस्टम्स ने शेयर बाजार में जोरदार शुरुआत की। शानदार आईपीओ के बाद कंपनी का शेयर करीब 86 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हुआ। बीएसई पर कंपनी का शेयर 85.91 फीसदी प्रीमियम के साथ 264 रु पर लिस्ट हुआ है।

Exicom Tele-Systems IPO Listing Price

एग्जिकॉम टेली-सिस्टम्स आईपीओ की शानदार लिस्टिंग

मुख्य बातें
  • एग्जिकॉम टेली-सिस्टम्स की शानदार लिस्टिंग
  • 264 रु पर लिस्ट हुआ शेयर
  • आईपीओ में 142 रु तय हुआ था फाइनल प्राइस

Exicom Tele-Systems IPO Listing Price: एग्जिकॉम टेली-सिस्टम्स ने शेयर बाजार में जोरदार शुरुआत की। शानदार आईपीओ के बाद कंपनी का शेयर करीब 86 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हुआ। इसके आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 135-142 रु था। जबकि फाइनल प्राइस 142 रु फिक्स हुआ। इसके मुकाबले बीएसई पर कंपनी का शेयर 85.91 फीसदी प्रीमियम के साथ 264 रु पर लिस्ट हुआ है। हालांकि लिस्टिंग के बाद कंपनी के शेयरों में बिकवाली देखने को मिली है।

ये भी पढ़ें -

IIFL Finance Share Price: आईआईएफएल फाइनेंस में लगा 20% लोअर सर्किट, आरबीआई ने लगाई गोल्ड लोन देने पर रोक

8.5 फीसदी टूटा शेयर

शानदार लिस्टिंग के बाद एग्जिकॉम टेली-सिस्टम्स का शेयर 8.52 फीसदी कमजोर हुआ है। निवेशकों ने मुनाफा कमाने के लिए इसके शेयरों में बिकवाली की है। करीब साढ़े 10 बजे कंपनी का शेयर लिस्टिंग प्राइस (264 रु) से 22.5 रु या 8.52 फीसदी गिरकर 241.5 रु पर है। हालांकि अभी भी ये आईपीओ प्राइस (142 रु) से 99.5 रु या 70.07 फीसदी ऊपर है।

कैसा रहा आईपीओ

29 फरवरी को लास्ट दिन तक एग्जिकॉम टेली-सिस्टम्स के पब्लिक इश्यू को 129.54 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल्स सबसे आगे रहे, जिन्होंने अपने लिए आरक्षित हिस्से को 153.22 गुना सब्सक्राइब किया। वहीं रिटेल हिस्से को 119.58 गुना और क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के हिस्से को 121.80 गुना सब्सक्राइब किया गया।

ये है कंपनी का बिजनेस

एग्जिकॉम टेली-सिस्टम्स दो प्रमुख बिजनेस सेक्टरों पर फोकस करती है। ईवी चार्जर बिजनेस में यह भारत में रेसिडेंशियल, बिजनेस और पब्लिक चार्जिंग ऐप्लिकेशंस के लिए स्मार्ट चार्जिंग सिस्टम प्रोवाइड करती है। क्रिटिकल पावर सॉल्यूशंस बिजनेस में एग्जिकॉम क्रिटिकल डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर के डिजाइन, मैन्युफैक्चरिंग और सर्विसिंग प्रोवाइड करती है।

डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर शेयर के रिटर्न की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited