Exicom Tele-Systems Listing: 86% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ एग्जिकॉम टेली-सिस्टम्स का शेयर, निवेशकों की बल्ले-बल्ले

Exicom Tele-Systems IPO Listing Price: एग्जिकॉम टेली-सिस्टम्स ने शेयर बाजार में जोरदार शुरुआत की। शानदार आईपीओ के बाद कंपनी का शेयर करीब 86 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हुआ। बीएसई पर कंपनी का शेयर 85.91 फीसदी प्रीमियम के साथ 264 रु पर लिस्ट हुआ है।

एग्जिकॉम टेली-सिस्टम्स आईपीओ की शानदार लिस्टिंग

मुख्य बातें
  • एग्जिकॉम टेली-सिस्टम्स की शानदार लिस्टिंग
  • 264 रु पर लिस्ट हुआ शेयर
  • आईपीओ में 142 रु तय हुआ था फाइनल प्राइस

Exicom Tele-Systems IPO Listing Price: एग्जिकॉम टेली-सिस्टम्स ने शेयर बाजार में जोरदार शुरुआत की। शानदार आईपीओ के बाद कंपनी का शेयर करीब 86 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हुआ। इसके आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 135-142 रु था। जबकि फाइनल प्राइस 142 रु फिक्स हुआ। इसके मुकाबले बीएसई पर कंपनी का शेयर 85.91 फीसदी प्रीमियम के साथ 264 रु पर लिस्ट हुआ है। हालांकि लिस्टिंग के बाद कंपनी के शेयरों में बिकवाली देखने को मिली है।

ये भी पढ़ें -

8.5 फीसदी टूटा शेयर

शानदार लिस्टिंग के बाद एग्जिकॉम टेली-सिस्टम्स का शेयर 8.52 फीसदी कमजोर हुआ है। निवेशकों ने मुनाफा कमाने के लिए इसके शेयरों में बिकवाली की है। करीब साढ़े 10 बजे कंपनी का शेयर लिस्टिंग प्राइस (264 रु) से 22.5 रु या 8.52 फीसदी गिरकर 241.5 रु पर है। हालांकि अभी भी ये आईपीओ प्राइस (142 रु) से 99.5 रु या 70.07 फीसदी ऊपर है।

कैसा रहा आईपीओ

29 फरवरी को लास्ट दिन तक एग्जिकॉम टेली-सिस्टम्स के पब्लिक इश्यू को 129.54 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल्स सबसे आगे रहे, जिन्होंने अपने लिए आरक्षित हिस्से को 153.22 गुना सब्सक्राइब किया। वहीं रिटेल हिस्से को 119.58 गुना और क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के हिस्से को 121.80 गुना सब्सक्राइब किया गया।

End Of Feed