Exide Industries: एक्साइड इंडस्ट्रीज ने 1 साल में किया पैसा डबल, आगे और कराएगा फायदा, एक्सपर्ट ने दिया 455 रु का टार्गेट

Exide Industries Share Price Target: एक्साइड का मौजूदा भाव 383.80 रु पर है। ये 455 रु तक जाने में 18.5 फीसदी रिटर्न दे सकता है। बीते एक साल में इसने 111.7 फीसदी रिटर्न दिया है। इससे निवेशकों का पैसा दोगुने से अधिक हो गया है।

एक्साइड इंडस्ट्रीज ने 1 साल में किया पैसा डबल

मुख्य बातें
  • एक्साइड इंडस्ट्रीज ने 1 साल में किया पैसा डबल
  • आगे और करा सकता है फायदा
  • 455 रु का है टार्गेट प्राइस
Exide Industries Share Price Target: एक्साइड इंडस्ट्रीज लिमिटेड का शेयर सोमवार के कारोबार में 19 प्रतिशत से अधिक उछलकर ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गया था। इसके बाद मंगलवार को एक्साइड का शेयर 398.05 रु तक गया, जो शेयर का नया ऑल-टाइम हाई है। मंगलवार को बीएसई पर कंपनी का शेयर 6.80 रु या 1.80 फीसदी की मजबूती के साथ 383.80 रु पर बंद हुआ। दक्षिण कोरियाई ऑटो कंपनी किआ कॉरपोरेशन और हुंडई मोटर ने भारत में ईवी बैटरी के लोकलाइजेशन के लिए एक्साइड की सब्सिडियरी कंपनी एक्साइड एनर्जी सॉल्यूशंस के साथ समझौता किया है, जिससे इसके शेयर में तेजी आई है। इसका शेयर और मजबूत हो सकता है।
ये भी पढ़ें -

कितना है शेयर टार्गेट

च्वाइस ब्रोकिंग के इक्विटी रिसर्च एनालिस्ट देवेन मेहता ने ईटी नाउ स्वदेश के साथ बातचीत में एक्साइड इंडस्ट्रीज के लिए एक इंवेस्टमेंट स्ट्रेटेजी बताई है। उनके अनुसार इस शेयर में तेजी का ट्रेंड है और कई टेक्निकल इंडिकेटर्स पॉजिटिव संकेत दे रहे हैं। उन्होंने एक्साइड में शॉर्ट टर्म के लिए 455 रुपये के टार्गेट प्राइस के साथ निवेश की सलाह दी है।
End Of Feed