RVNL Share Price: 9% से ज्यादा टूटा RVNL का शेयर, आगे फायदे की उम्मीद है या नहीं, जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट

RVNL Share Target Price: मार्केट एक्सपर्ट आयुष ने इस पीएसयू स्टॉक में बने रहने की सलाह दी है। उनका कहना है कि शेयर के लिए 225-235 रुपये के आसपास सपोर्ट है। उनके मुताबिक इसका टार्गेट प्राइस 280 रुपये है और यदि शेयर इस लेवल को पार करता है तो यह 320 रुपये तक जा सकता है।

9% से ज्यादा टूटा RVNL का शेयर

मुख्य बातें
  • 9 फीसदी से ज्यादा गिरा RVNL का शेयर
  • मार्केट एक्सपर्ट ने दी होल्ड करने की सलाह
  • 320 रु दिया है टार्गेट

RVNL Share Target Price: आरवीएनएल (रेल विकास निगम लिमिटेड) ने राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड से 193 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट हासिल किया है। कंपनी को 24 महीने के अंदर इस प्रोजेक्ट को पूरा करने की उम्मीद है। इस लागत में माल ढुलाई और जीएसटी सहित सभी प्रकार के बीमा, टैक्स और शुल्क शामिल हैं। हालांकि कंपनी का शेयर लगातार गिर रहा है। बीते करीब डेढ़ महीने में इसका शेयर 308 रु से 220.8 रु पर आ गया है। बुधवार को इसमें भारी गिरावट आई है। करीब सवा 3 बजे कंपनी का शेयर 22.70 रु या 9.32 फीसदी की कमजोरी के साथ 220.8 रु पर है। मगर मार्केट एक्सपर्ट को इसके ऊपर जाने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें -

कितना है शेयर के लिए टार्गेट

ईटी नाउ स्वदेश के साथ बातचीत में मार्केट एक्सपर्ट आयुष ने इस पीएसयू स्टॉक में बने रहने की सलाह दी है। उनका कहना है कि शेयर के लिए 225-235 रुपये के आसपास सपोर्ट है। उनके मुताबिक इसका टार्गेट प्राइस 280 रुपये है और यदि शेयर इस लेवल को पार करता है तो यह 320 रुपये तक जा सकता है।

End Of Feed