Mid Cap Stocks To Buy: एक्सपर्ट ने दी सिंजीन इंटरनेशनल, IEX और NALCO में निवेश की सलाह, देखें कितना है टार्गेट प्राइस

Mid Cap Stocks To Buy: स्वदेश रिसर्च एनालिस्ट मानस जयसवाल ने सिंजीन स्टॉक को 800 रुपये के टार्गेट के साथ खरीदने की सलाह दी है। जबकि आज ये शेयर 753.65 रु पर बंद हुआ। उन्होंने स्टॉक के लिए 744 रुपये पर स्टॉपलॉस रखने की भी चेतावनी दी है।

मिड कैप स्टॉक खरीदने का मौका

मुख्य बातें
  • 3 मिड कैप शेयरों में खरीदारी की सलाह
  • सिंजीन इंटरनेशनल, IEX और NALCO में कमाई का मौका
  • एक्सपर्ट ने दी निवेश की सलाह

Mid Cap Stocks To Buy: आरबीआई पॉलिसी के नतीजों से पहले 7 फरवरी को बहुत ज्यादा उतार-चढ़ाव वाले सत्र में भारतीय शेयर बाजार लगभग फ्लैट बंद हुआ। आज सेंसेक्स 34.09 अंक या 0.05 प्रतिशत गिरकर 72,152.00 पर बंद हुआ। निफ्टी 1.10 अंक या 0.01 प्रतिशत ऊपर चढ़कर 21,930.50 पर बंद हुआ। शेयर बाजार में इन दिनों काफी एक्शन देखने को मिल रहा है। कई शेयर अच्छा रिटर्न दे रहे हैं। इस बीच 3 मिड कैप शेयरों के लिए एक्सपर्ट ने 'बाय' रेटिंग दी है। इनमें सिंजीन इंटरनेशनल, इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (आईईएक्स) और नेशनल एल्युमीनियम कंपनी लिमिटेड (नालको) शामिल हैं। आगे जानिए कितना है इनका टार्गेट।

संबंधित खबरें

ये भी पढ़ें -

संबंधित खबरें
End Of Feed