वस्तुओं का निर्यात 447 अरब डॉलर पहुंचा, मोबाइल में एप्पल ने दिखाया कमाल

Export-Import of India: भारत से मोबाइल फोन का निर्यात 11.12 अरब डॉलर के करीब पहुंच गया है। कुल निर्यात में आधी हिस्सेदारी आईफोन बनाने वाली कंपनी एप्पल की है।

export import of india

भारत का निर्यात और आयात बढ़ा

Export-Import of India:देश के वस्तुओं का निर्यात छह फीसदी बढ़कर रिकॉर्ड 447 अरब डॉलर पहुंच गया है। साल 2022-23 में पेट्रोलियम, औषधि, रसायन तथा समुद्री उत्पादों के क्षेत्रों का बेहतर प्रदर्शन रहा है। इसके पहले वित्त वर्ष 2021-22 में निर्यात 422 अरब डॉलर था। अगर निर्यात में सेवाओं को भी शामिल कर लिया जाय तो यह 770 अरब डॉलर के स्तर पर पहुंच गया है। जो कि 2021-22 की तुलना में 14 फीसदी ज्यादा है। इसके पहले साल 2020 में भारत का कुल निर्यात 500 अरब डॉलर रहा था। इस बार जिन वस्तुओं के निर्यात में बढ़ोतरी हुई है, उसमें ऑयल मील, इलेक्ट्रॉनिक सामान, तंबाकू, तिलहन, चावल, कॉफी, फल और सब्जियां, चमड़े का सामान, सेरेमिक, औषधि, समुद्री उत्पाद, रसायन और तैयार वस्त्र शामिल हैं। वहीं इस दौरान आयात 16.5 प्रतिशत बढ़कर 714 अरब डॉलर रहा है। जो 2021-22 में 613 अरब डॉलर था।

मोबाइल निर्यात भी 11.2 अरब डॉलर पहुंचा

भारत से मोबाइल फोन का निर्यात 11.12 अरब डॉलर के करीब पहुंच गया है। इसमें कुल निर्यात में आधी हिस्सेदारी आईफोन बनाने वाली कंपनी एप्पल की है।उद्योग संगठन इंडिया सेल्युलर एंड इलेक्ट्रॉनिक्स एसोसिएशन (ICEO) के आंकड़ों के अनुसार भारत से मोबाइल फोन निर्यात वित्त वर्ष 2021-22 में 45,000 करोड़ रुपये से वित्त वर्ष 2022-23 में दोगुना 90,000 करोड़ रुपये (लगभग 11.12 अरब डॉलर) को पार कर गया।संगठन के चेयरमैन पंकज महेंद्रू ने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक्स निर्यात भी 58 प्रतिशत बढ़कर 1,85,000 करोड़ रुपये हो गया है।

औद्योगिक सूत्रों के अनुसार, अनुमान है कि एप्पल की 5.5 अरब डॉलर (लगभग 45,000 करोड़ रुपये) के ‘मेड इन इंडिया’ आईफोन के निर्यात के साथ कुल निर्यात में 50 प्रतिशत हिस्सेदारी है।सूत्रों के अनुसार सैमसंग फोन की 36,000 करोड़ रुपये के फोन के निर्यात के साथ लगभग 40 प्रतिशत हिस्सेदारी है। सूत्रों ने कहा कि कुल निर्यात में अन्य कंपनियों के मोबाइल फोन की हिस्सेदारी लगभग 1.1 अरब डॉलर रही।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited