Exports declined: नवंबर में निर्यात 4.85 फीसदी घटा, आयात बढ़ा; व्यापार घाटे में हुई बढ़ोतरी
Exports declined, trade deficit increased: आयात में भी तेजी आई है, जो 27 प्रतिशत बढ़कर 69.95 अरब डॉलर तक पहुंच गया। एक साल पहले यह आंकड़ा 55.06 अरब डॉलर था। आयात में वृद्धि के कारण व्यापार घाटा बढ़कर 37.84 अरब डॉलर तक पहुंच गया है।
भारत व्यापार घाटा, निर्यात में गिरावट
Exports declined, trade deficit increased: नवंबर में भारत का वस्तुओं का निर्यात सालाना आधार पर 4.85 प्रतिशत घटकर 32.11 अरब डॉलर पर पहुंच गया है, जबकि पिछले वर्ष इसी माह में 33.75 अरब डॉलर का निर्यात हुआ था। यह गिरावट व्यापार घाटे को प्रभावित करते हुए बढ़ी है।
आयात में 27 प्रतिशत की वृद्धि
इस दौरान आयात में भी तेजी आई है, जो 27 प्रतिशत बढ़कर 69.95 अरब डॉलर तक पहुंच गया। एक साल पहले यह आंकड़ा 55.06 अरब डॉलर था। आयात में वृद्धि के कारण व्यापार घाटा बढ़कर 37.84 अरब डॉलर तक पहुंच गया है।
चालू वित्त वर्ष में निर्यात और आयात में वृद्धि
चालू वित्त वर्ष के पहले आठ महीनों (अप्रैल से नवंबर) में कुल निर्यात में 2.17 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई, जो 284.31 अरब डॉलर तक पहुंच गया है। वहीं, आयात में 8.35 प्रतिशत की वृद्धि के साथ यह आंकड़ा 486.73 अरब डॉलर तक पहुंच गया है।
अक्टूबर में निर्यात में जोरदार वृद्धि
अक्टूबर में भारत के निर्यात में 17.25 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई थी और यह 39.2 अरब डॉलर तक पहुंच गया था। हालांकि, नवंबर में निर्यात में गिरावट ने व्यापार घाटे को और बढ़ा दिया।
भारत की व्यापार नीति पर असर
व्यापार घाटे के बढ़ने और निर्यात में गिरावट के बावजूद, सरकार की निर्यात प्रोत्साहन नीति को लेकर कुछ प्रमुख कदम उठाए जा रहे हैं ताकि वैश्विक आर्थिक चुनौतियों के बावजूद निर्यात को बढ़ावा दिया जा सके।
भाषा इनपुट के साथ
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
आशीष कुशवाहा author
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesn...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited