Exports declined: नवंबर में निर्यात 4.85 फीसदी घटा, आयात बढ़ा; व्यापार घाटे में हुई बढ़ोतरी

Exports declined, trade deficit increased: आयात में भी तेजी आई है, जो 27 प्रतिशत बढ़कर 69.95 अरब डॉलर तक पहुंच गया। एक साल पहले यह आंकड़ा 55.06 अरब डॉलर था। आयात में वृद्धि के कारण व्यापार घाटा बढ़कर 37.84 अरब डॉलर तक पहुंच गया है।

भारत व्यापार घाटा, निर्यात में गिरावट

Exports declined, trade deficit increased: नवंबर में भारत का वस्तुओं का निर्यात सालाना आधार पर 4.85 प्रतिशत घटकर 32.11 अरब डॉलर पर पहुंच गया है, जबकि पिछले वर्ष इसी माह में 33.75 अरब डॉलर का निर्यात हुआ था। यह गिरावट व्यापार घाटे को प्रभावित करते हुए बढ़ी है।

आयात में 27 प्रतिशत की वृद्धि

इस दौरान आयात में भी तेजी आई है, जो 27 प्रतिशत बढ़कर 69.95 अरब डॉलर तक पहुंच गया। एक साल पहले यह आंकड़ा 55.06 अरब डॉलर था। आयात में वृद्धि के कारण व्यापार घाटा बढ़कर 37.84 अरब डॉलर तक पहुंच गया है।

चालू वित्त वर्ष में निर्यात और आयात में वृद्धि

चालू वित्त वर्ष के पहले आठ महीनों (अप्रैल से नवंबर) में कुल निर्यात में 2.17 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई, जो 284.31 अरब डॉलर तक पहुंच गया है। वहीं, आयात में 8.35 प्रतिशत की वृद्धि के साथ यह आंकड़ा 486.73 अरब डॉलर तक पहुंच गया है।

End Of Feed