Import & Export of India: अक्टूबर में देश का निर्यात 17.25% बढ़कर रहा 39.2 अरब डॉलर, आयात भी 3.9% बढ़ा

Import & Export of India: आंकड़ों के अनुसार, चालू वित्त वर्ष के पहले सात माह (अप्रैल-अक्टूबर) के दौरान देश का निर्यात 3.18 प्रतिशत बढ़कर 252.28 अरब डॉलर रहा। वहीं इस दौरान आयात भी बढ़ा। देश का आयात अप्रैल-अक्टूबर के दौरान 5.77 प्रतिशत बढ़कर 416.93 अरब डॉलर रहा है।

भारत का आयात और निर्यात बढ़ा

मुख्य बातें
  • देश का निर्यात बढ़ा
  • आयात में भी इजाफा
  • 27.14 अरब डॉलर रहा व्यापार घाटा

Import & Export of India: देश का वस्तु निर्यात बीते माह यानी अक्टूबर में 17.25 प्रतिशत बढ़कर 39.2 अरब डॉलर रहा है। एक साल पहले इसी महीने में यह 33.43 अरब डॉलर रहा था। गुरुवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, अक्टूबर में देश का आयात भी 3.9 प्रतिशत बढ़कर 66.34 अरब डॉलर पर पहुंच गया है, जो एक साल पहले इसी माह में 63.86 अरब डॉलर था। व्यापार घाटा यानी आयात और निर्यात के बीच अंतर अक्टूबर महीने में 27.14 अरब डॉलर रहा।

ये भी पढ़ें -

अप्रैल-अक्टूबर के दौरान कितना रहा निर्यात

आंकड़ों के अनुसार, चालू वित्त वर्ष के पहले सात माह (अप्रैल-अक्टूबर) के दौरान देश का निर्यात 3.18 प्रतिशत बढ़कर 252.28 अरब डॉलर रहा। वहीं इस दौरान आयात भी बढ़ा। देश का आयात अप्रैल-अक्टूबर के दौरान 5.77 प्रतिशत बढ़कर 416.93 अरब डॉलर रहा है।

End Of Feed