Fabtech Technologies IPO GMP: 94% प्रीमियम और भारी सब्सक्रिप्शन, जानें डिटेल्स!

Fabtech Technologies IPO: Fabtech Technologies IPO का GMP Rs 75-80 के बीच है, जिससे 94% प्रीमियम की उम्मीद है। इस IPO में भारी सब्सक्रिप्शन और प्रीमियम की जानकारी के लिए पढ़ें पूरी खबर।

Fabtech Technologies IPO, Fabtech Technologies GMP,

Fabtech Technologies Cleanrooms का SME पब्लिक इश्यू 7 जनवरी 2025 को समाप्त होने से पहले ही भारी सब्सक्रिप्शन प्राप्त कर चुका है। 27.74 करोड़ रुपये का IPO सोमवार को पूरी तरह से सब्सक्राइब हो चुका था, और इसके कुल सब्सक्रिप्शन 102.96 गुना तक पहुँच गए थे। इश्यू में बिडिंग 7 जनवरी तक जारी रहेगी, और शेयर BSE SME प्लेटफार्म पर लिस्ट होंगे।

Fabtech Technologies IPO GMP: भारी प्रीमियम की उम्मीद

इस IPO के गरे बाजार (GMP) में शेयरों को 75 से 80 रुपये तक के प्रीमियम पर ट्रेड होते देखा गया है। इसका मतलब है कि IPO के ऊपरी मूल्य सीमा Rs 85 के मुकाबले ये शेयर 94% अधिक प्रीमियम पर बिक रहे हैं। यह भारी प्रीमियम निवेशकों को आकर्षित कर रहा है और इस IPO के प्रति विश्वास को दर्शाता है।

Fabtech Technologies IPO Price Band और सब्सक्रिप्शन

Fabtech Technologies IPO के लिए मूल्य सीमा 80-85 रुपये प्रति शेयर रखी गई है। निवेशक 1,600 शेयरों के लिए बिड कर सकते हैं। इस इश्यू का 50% हिस्सा QIB (Qualified Institutional Buyers) के लिए, 35% रिटेल निवेशकों के लिए, और 15% नॉन-इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के लिए आरक्षित है।

End Of Feed