Reliance Power: रिलायंस पावर में शुरू हुआ गिरावट का दौर, लगातार लोअर सर्किट में बंद हो रहा शेयर

Reliance Power Share Price: BSE पर सोमवार को रिलायंस पावर का शेयर 50.97 रु के पिछले बंद स्तर के मुकाबले सीधे 5 फीसदी लोअर सर्किट पर 48.43 रु पर खुला। आखिरी में ये इसी रेट पर बंद हुआ, जिस पर इसकी मार्केट कैपिटल 19454.2 करोड़ रु है।

रिलायंस पावर में शुरू हुआ गिरावट का दौर

मुख्य बातें
  • 5 फीसदी टूटा रिलायंस पावर
  • लगातार दूसरे दिन लगा लोअर सर्किट
  • 50 रु के नीचे आया शेयर

Reliance Power Share Price: अनिल अंबानी की रिलायंस पावर के शेयर में लगातार दूसरे दिन 5 फीसदी लोअर सर्किट लगा। कंपनी का शेयर शुक्रवार के बाद आज सोमवार को फिर से 5 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ। इससे पहले कई दिनों से रिलायंस पावर के शेयर में लगातार अपर सर्किट लग रहा था। रिलायंस पावर कर्ज से मुक्त हो गई है। इस धारणा से कंपनी के शेयर को काफी मजबूती मिली थी।

ये भी पढ़ें -

कितने पर बंद हुआ शेयर (Reliance Power Share Closing)

BSE पर सोमवार को रिलायंस पावर का शेयर 50.97 रु के पिछले बंद स्तर के मुकाबले सीधे 5 फीसदी लोअर सर्किट पर 48.43 रु पर खुला। आखिरी में ये इसी रेट पर बंद हुआ, जिस पर इसकी मार्केट कैपिटल 19454.2 करोड़ रु है।

End Of Feed