ये किसान टमाटर बेच बना करोड़पति, महीनेभर में कमाए 2.8 करोड़ रुपये

Farmer Earns Crore By Selling Tomatoes: पुणे के एक किसान का दावा है कि टमाटर के इस सीजन में उसने 2.8 करोड़ रुपये कमाए हैं। उनका कहना है कि अब तक वह 17 हजार कैरेट टमाटर बेच चुके हैं और अभी उनके पास 4 हजार कैरेट बचा हुआ है।

Farmer Earns Crore By Selling Tomatoes:

किसान ने टमाटर से कमाए करोड़ों रुपये

Farmer Earns Crore By Selling Tomatoes: टमाटर की महंगाई किसी से छुपी नहीं है। आसमान छूती टमाटर की कीमतों के बीच पुणे के एक किसान ने कुछ ही दिनों में टमाटर बेचकर 2.8 करोड़ रुपये की कमाई की है। पुणे की जुन्नार तालुका में रहने वाले ईश्वर गायकर (36 साल) और उनकी पत्नी दोनों ही ये काम करते हैं। किसान ने बताया कि उनके पास अभी 4 हजार कैरेट टमाटर है और उनका लक्ष्य 3.5 करोड़ रुपये कमाने का है।

किसान ने क्या कहा

ईश्वर गायकर ने कहा, ऐसा नहीं है कि एक ही दिन में इतनी कमाई हो गई। हम 12 एकड़ जमीन पर पिछले छह-सात साल से टमाटर उगा रहे हैं। कई बार हमें नुकसान भी हुआ और हमारी उम्मीदों को झटका लगा। 2021 में हमें 18 से 20 लाख रुपये का नुकसान हुआ था लेकिन हम रुके नहीं थे। उन्होंने कहा कि इस साल 12 एकड़ जमीन में टमाटर लगाया था। उन्होंने 17 हजार कैरेट टमाटर बेचे जिसकी कीमत 770 रुपये से 2311 रुपये के बीच थी। इसलिए अब तक 2.8 करोड़ रुपये की कमाई हुई है।

4 हजार कैरेट स्टॉक बचा

उन्होंने कहा, अभी हमारे पास 4 हजार कैरेट के स्टॉक है। अगर गिनती की जाए तो इस साल हमारी कमाई 3.5 करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगी। उन्होंने कहा, हमारा परिवार इस काम से खुश है और बड़ों का आशीर्वाद मिल रहा है। उन्होंने कहा, बड़ों का आशीर्वाद और पत्नी की मदद के बिना यह संभव नहीं था। मेरी पत्नी भी खेत में मेरे साथ काम करती है। टमाटर के लिए जो कीमत मिली है उससे सभी खुश हैं।

2005 से कर रहा खेती

गायकर ने कहा, मुझे लगता था कि 30 रुपये प्रति किलो के हिसाब से ही टमाटर बिकेगा लेकिन इस सीजन में किस्मत ही बदल गई। गायकर 2005 से खेती कर रहे हैं। उनके पिता भी खेती करते थे। पहले वे एक एकड़ में ही टमाटर उगाते थे। बाद में जब मजदूरों की उपलब्धता हुई तो 12 एकड़ में लगाने लगे। गायकर प्याज और फूलों की भी खेती करते हैं। बता दें कि देश में टमाटर की कीमत 200 रुपये से भी ज्यादा पहुंच गई है। हालांकि अब सरकार ने थोक कीमत 90 से 80 रुपये प्रति किलो तय कर दी है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited