टमाटर से किसान ने एक दिन में कमाए 38 लाख, कीमतों में बढ़ोतरी का मिला फायदा
Farmer Earns 38 lakh From Selling Tomato:कोलार के रहने किसान परिवार ने 2000 टमाटर के बॉक्स बेचकर 38 लाख रुपये की कमाई की है। प्रभाकर गुप्ता और उनके भाई के पास 40 एकड़ खेत हैं। दोनो भाइयों ने सोमवार और मंगलवार को 15 किलोग्राम की क्षमता वाले एक बॉक्स को 1800 रुपये से लेकर 1900 रुपये में बेचा है।
कर्नाटक में किसान की बंपर कमाई
Farmer Earns 38 lakh From Selling Tomato:टमाटर की बढ़ती कीमतों के बीच कर्नाटक एक बार फिर सुर्खियों में है। राज्य के एक किसान ने मंगलवार को टमाटर बेचकर 38 लाख रुपये की कमाई की है। कोलार के रहने किसान परिवार ने 2000 टमाटर के बॉक्स बेचकर 38 लाख रुपये की कमाई की है। प्रभाकर गुप्ता और उनके भाई के पास 40 एकड़ खेत हैं। दोनो भाइयों ने सोमवार और मंगलवार को 15 किलोग्राम की क्षमता वाले एक बॉक्स को 1800 रुपये से लेकर 1900 रुपये में बेचा है। यानी एक किलोग्राम टमाटर की कीमत उन्हें 120 रुपये और 126 रुपये मिले। इसके पहले राज्य में 2.5 लाख के टमाटर चोरी होने का मामला सुर्खियों में रहा था।
दूसरे किसानों को भी हुई मोटी कमाई
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार प्रभाकर गुप्ता और उनके भाई 40 साल से राज्य के बेथमंगला जिले में खेती कर रहे हैं। उनका कहना है कि फर्टिलाइजर और कीटनाशकों के बेहतर इस्तेमाल से उनके टमाटर की क्वॉलिटी काफी अच्छी रही और इसका उनको फायदा मिला है। हालांकि राज्य में ज्यादा कमाई करने वाले प्रभाकर इकलौते किसान नहीं हैं।
चिंतामणि तालुका के किसान वेंकटरमन ने तो प्रभाकर से ज्यादा कीमत पर टमाटर की बिक्री की है। उन्होंने मंगलवार को 15 किलोग्राम वाले बॉक्स को 2200 रुपये प्रति किलोग्राम में बेचा है। और उन्होंने टमाटर बेचकर 3.3लाख रुपये की कमाई की है। जबकि यही टमाटर दो साल पहले 900 रुपये प्रति बॉक्स पर बिके थे।
160 रुपये तक पहुंच गए हैं दाम
बारिश और बिपरजॉय तूफान की वजह से इस बार टमाटर की कीमतों में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है। और पिछले एक महीने में टमाटर की कीमतें 326 फीसदी तक बढ़ चुकी हैं। देश के कई शहरों में टमाटर 150 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिक रहा है। इस बीच केंद्र सरकार ने दिल्ली-एनसीआर में नाफेड और राष्ट्रीय उपभोक्ता सहकारी संघ को सस्ते दरों पर टमाटर बेचने के निर्देश दिए हैं। हालात ऐसे है कि उत्तर भारत में मैकडॉनल्ड की फ्रेंचाइजी ने अपने प्रोडक्ट में टमाटर के यूज पर रोक लगा दी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited