Devgad Mango: इस आम को मिलावट से बचाने के लिए किसान कर रहे कई जतन, 3500 रु में मिलते हैं सिर्फ एक दर्जन

Devgad Alphonso Mango: देवगढ़ अल्फांसो या हापुस आमों पर क्यूआर कोड और बारकोड लगाने और खाने योग्य स्याही से इन पर निशान लगाने तक के प्रयोग मददगार साबित नहीं हुए। स्याही महंगी होने के बावजूद कोड को आसानी से कॉपी किया जा सकता था।

देवगढ़ अलफांसो आम की कीमत

मुख्य बातें
  • देवगढ़ अल्फांसो या हापुस आम हैं बेहद लोकप्रिय
  • 3500 रु प्रति दर्जन तक है कीमत
  • होती है इन आमों की मिलावट
Devgad Alphonso Mango: देवगढ़ अल्फांसो या हापुस आम की एक बेहद प्रीमियम और महंगी किस्म है। इस आम के उत्पादक कई सालों से कई कोशिश कर चुके हैं कि व्यापारी हापुस या अल्फांसो आम के इस प्रीमियम वैरिएंट में सस्ती किस्मों को न मिला पाएं। लेकिन अभी तक सफलता बहुत कम मिली है। महाराष्ट्र के कोंकण क्षेत्र के सिंधुदुर्ग जिले के देवगढ़ में उगाए जाने वाले ये आम अपने पतले छिलके, भरपूर खुशबू और बेहतरीन स्वाद के लिए जाने जाते हैं। साइज के आधार पर इन आमों की कीमत प्रति दर्जन 1,000 रु से लेकर 3,500 रु तक होती है।
ये भी पढ़ें -

कीमतों के चलते मिलाए जाते हैं नकली आम

ऊंची कीमतों के चलते इन प्रीमियम आमों के साथ नकली आम मिलाए जाते हैं। ईटी की रिपोर्ट के अनुसार देवगढ़ तालुका आम उत्पादक सहकारी समिति के बोर्ड सदस्य ओमकार सप्रे के अनुसार कर्नाटक जैसे राज्यों से आम की सस्ती किस्में, जो केवल कुछ सौ रुपये प्रति दर्जन में बेची जाती हैं, उपभोक्ताओं को धोखा देने के लिए देवगढ़ आमों के साथ मिला दी जाती हैं, जिससे ब्रांड को नुकसान पहुँचता है।

क्यूआर कोड और बारकोड भी फेल

इन आमों पर क्यूआर कोड और बारकोड लगाने और खाने योग्य स्याही से इन पर निशान लगाने तक के प्रयोग मददगार साबित नहीं हुए। स्याही महंगी होने के बावजूद कोड को आसानी से कॉपी किया जा सकता था।
End Of Feed