MSP: सरकारी खरीद कम होने से किसानों ने मंडी से बनाई दूरी, सरसो-सोयाबीन-मूंगफली पर होगा असर

Oil Seed MSP:इस समय तिलहन 5,650 रुपये क्विन्टल एमएसपी के हिसाब से इसके तेल का थोक दाम लगभग 130 रुपये किलो बैठता है। वहीं दूसरी ओर आयातित सोयाबीन रिफाइंड तेल का थोक दाम 84-85 रुपये लीटर और पामोलीन का थोक दाम लगभग 89 रुपये लीटर बैठता है। इस वजह से घरेलू बाजार प्रभावित हो रहा है और आने वाले समय में किसान तिलहन के उत्पादन से दूरी बना सकते हैं।

सरसों पर एमएसपी का टोटा

Oil Seed MSP:तिलहन की सरकारी खरीद कम रहने से किसानों ने मंडियों से दूरी बना रखी है। इसकी वजह यह है कि सरकारी खरीद के तहत सरकार 22-24 प्रतिशत सरसों ऊपज ही खरीद पायेगी। ऐसे में उन्हें अपनी फसल पर एंमएसपी (MSP) रेट मिलने की उम्मीद नहीं है। जिस वजह से देशी सरसों, सोयाबीन, सूरजमुखी, मूंगफली, बिनौला जैसे तेल के खपने के लायक बाजार परिस्थितियां नहीं हैं। ऐसे में आयात किए हुए पाम ऑयल और सोयाबीन रिफाइंड तेल की मांग बढ़ी है। इस समय तिलहन 5,650 रुपये क्विन्टल एमएसपी के हिसाब से इसके तेल का थोक दाम लगभग 130 रुपये किलो बैठता है। वहीं दूसरी ओर आयातित सोयाबीन रिफाइंड तेल का थोक दाम 84-85 रुपये लीटर और पामोलीन का थोक दाम लगभग 89 रुपये लीटर में मिल रहा है। इस वजह से घरेलू बाजार प्रभावित हो रहा है और आने वाले समय में किसान तिलहन के उत्पादन से दूरी बना सकते हैं।

किसान मंडी में नहीं ला रहे फसल

बाजार सूत्रों ने कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर सरकारी खरीद का स्तर अभी कम है जिसकी वजह से किसान पूरी मात्रा में अपनी ऊपज मंडियों में नहीं ला रहे हैं। बुधवार को सवा नौ लाख बोरी की आवक तथा बृहस्पतिवार को सवा सात लाख बोरी की आवक के बाद आज मंडियों में लगभग 8.25 लाख बोरी सरसों की आवक हुई। यानी सरसों के आवक में उल्लेखनीय वृद्धि नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि कम आवक की वजह है कि सरकारी खरीद का स्तर अभी बढ़ा नहीं है। दूसरा किसानों को मालूम है कि इस सरकारी खरीद के तहत सरकार 22-24 प्रतिशत सरसों ऊपज ही खरीद पायेगी।

End Of Feed