इससे बेहतर नहीं आएंगे FD के अच्छे दिन , जानें शॉर्ट और लॉन्ग टर्म में क्या है आपके लिए बेस्ट

FD Interest Rate Is At the Peak:इस समय ज्यादातर बैंक 7 से 7.5 फीसदी की ब्याज दरों पर कर्ज दे रहे हैं। और आगे के संकेतों से साफ है कि आरबीआई अब ब्याज दरों में बढ़ोतरी नहीं करेगा। इसका मतलब साफ है कि बैंक अब एफडी पर ब्याज दरें नहीं बढ़ाएंगे। ऐसे में ज्यादा ब्याज लेने का यह बेस्ट समय है।

FD कराने का है अच्छा मौका

FD Interest Rate Is At the Peak, Know The Strategy: भारतीय रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में लगातार दूसरी बार कोई बदलाव नहीं कर, बड़ा संकेत दे दिया है। महंगाई, ग्रोथ के समीकरणों को देखा जाय तो ज्यादातर एक्सपर्ट यह मान रहे हैं कि आरबीआई आने वाले समय में अब ब्याज दरों में बढ़ोतरी नहीं करेगा। ऐसे में इस बात के संकेत है कि अगर महंगाई दर 4 फीसदी के करीब बनी रही तो आरबीआई रेपो रेट में कटौती भी कर सकता है। और अगर ऐसा होता है तो बैंक एफडी दरों में भी कटौती करेंगे। ऐसे में अब समय आ गया है कि अगर आप एफडी में निवेश करना चाहते हैं तो इन परिस्थितियों को ध्यान में रखकर निवेश करें।

बेस्ट टाइम है

इस समय ज्यादातर बैंक 7 से 7.5 फीसदी की ब्याज दरों पर कर्ज दे रहे हैं। और आगे के संकेतों से साफ है कि आरबीआई अब ब्याज दरों में बढ़ोतरी नहीं करेगा। इसका मतलब साफ है कि बैंक अब एफडी पर ब्याज दरें नहीं बढ़ाएंगे। ऐसे में ज्यादा ब्याज लेने का यह बेस्ट समय है। इसे देखते हुए अगर आप एफडी में निवेश करना चहते हैं, तो इससे अच्छा समय नहीं हो सकती है। इसलिए एफडी में निवेश करना का यह सबसे अच्छा वक्त है। उसमें भी सीनियर सिटीजन तो आम लोगों की तुलना में और ज्यादा ब्याज हासिल कर सकते हैं।

शॉर्ट टर्म या लॉन्ग टर्म किसमें निवेश अच्छा होगा

End Of Feed