FD : ये बैंक देगा 9.6 फीसदी तक ब्याज, बैठे-बैठे पैसा हो जाएगा ढाई गुना

FD एक बिना टेंशन वाला निवेश ऑप्शन है। ऐसा इसलिए क्योंकि एफडी में आपको एक बार पैसा लगाना है और उसके बाद शेयर बाजार की तरह इस पर नजर नहीं रखनी होती। बैठे-बैठे आपको सालाना रिटर्न मिलता है।

एफडी से भी हो सकता है पैसा ढाई गुना

मुख्य बातें
  • सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक दे रहा 9.6 फीसदी तक ब्याज
  • 10 साल में पैसा हो जाएगा ढाई गुना
  • सीनियर सिटीजन को मिलेगा जोरदार रिटर्न

Suryoday Small Finance Bank FD Rates : फिक्स्ड डिपॉजिट या एफडी (FD) निवेश का पुराना और परंपरागत तरीका है। भारत में लोग पहले से ही एफडी को पसंद करते रहे हैं। समय के साथ इक्विटी मार्केट और म्यूचुअल फंड जैसे ऑप्शनों की तरफ लोगों का रुझान ज्यादा बढ़ा है। मगर बढ़ती ब्याज दरों के बीच लोग एफडी को फिर से निवेश के लिए चुन सकते हैं।

संबंधित खबरें

हाल ही में सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक ने एफडी दरें बढ़ाई हैं। इससे ये निवेशकों को 9.6 फीसदी तक रिटर्न दे रहा है। इतने रिटर्न से कुछ ही सालों में आपका पैसा ढाई गुना हो सकता है।

संबंधित खबरें

सीनियर सिटीजन को 9.6 फीसदी तक रिटर्न

संबंधित खबरें
End Of Feed