कोरोना के BF.7 वैरिएंट से निवेशकों में डर का माहौल, इन सात शेयरों में आई भारी गिरावट

फिर से एक बार कोरोना महामारी ने देश में दस्तक दे दी है। जिसके बाद से शेयर मार्केट में काफी गिरावट दर्ज की गई है। idbi bank, mirza international ltd, irctc जैसे शेयरों की बात करें तो उनमें काफी गिरावट दर्ज की गई है।

share marker corona

कोरोना के BF.7 वैरिएंट से निवेशकों में डर का माहौल

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

एक बार फिर चीन समेत कुछ देशों में कोरोना महामारी पैर पसार रही है। जिसका असर शेयर मार्केट (Stock Market) पर दिखाई दे रहा है। भारत के शेयर मार्केट में इन दिनों गिरावट का दौर जारी है। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में गिरावट दर्ज की जा रही है। दर्जनों ऐसे शेयर हैं जिसमें 10 फीसदी से भी ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई है। वहीं मार्केट में गिरावट के बीच कई लोग निवेश भी करते हैं। जिससे उन्हें सही रेट में शेयर मिल जाते हैं।

टाटा पावर (Tata Power) जैसी बड़ी कंपनी की बात करें तो पिछले कुछ दिनों में ये शेयर करीब आठ प्रतिशत के आसपास गिरा है। फिलहाल ये शेयर 200 के आसपास ट्रेड कर रहा है। जो पहले 225 के आसपास था। टाटा पावर जैसी कंपनी देश में पावर सप्लाई, ईवी चार्जिंग स्टेशन आदि के क्षेत्र में काम करती है। वहीं बीते कई सालों में इस शेयर ने निवेशकों को काफी फायदा पहुंचाया है।

IRFC (Indian Railway Finance Corp Ltd) जैसी कंपनी की बात करें तो इस कंपनी के शेयर में पिछले पांच दिनों में करीब 10 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। फिलहाल ये शेयर 28 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है। आपको बता दें कि, IRFC रेलवे के लिए फंड प्रदान करती है। बीते महीने IRFC ने निवेशकों को काफी फायदा पहुंचाया था। इस शेयर ने 20 रुपये से करीब 30 रुपये तक के लेवल को पार किया था।

IRCTC शेयर की बात करें तो इस शेयर में काफी महीनों से गिरावट दर्ज की जा रही है। IRCTC बीते एक महीने में करीब 18 प्रतिशत के आसपास गिरा है। फिलहाल ये शेयर 622 रुपये के आसपास पर ट्रेड कर रहा है।

Mirza International Ltd जैसे शेयरों ने निवेशकों को मालामाल किया है। साल 2021 से ये शेयर अबतक पांच गुणा से भी ज्यादा बढ़ चुका है। लेकिन अब इस शेयर में बड़ी तेजी से गिरावट दर्ज की जा रही है। महज 7 दिन में ही इस शेयर में करीब 10 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है।

Trident Ltd कंपनी की बात करें तो ये शेयर फिलहाल 31 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है। शुक्रवार को इस शेयर में करीब चार फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। वहीं पिछले पांच दिन में ये शेयर 12 प्रतिशत से ज्यादा गिर चुका है।

IDBI Bank पिछले पांच दिन में 14.30% गिर चुका है। फिलहाल ये शेयर 49 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है। बैंकिंग सेक्टर के इस शेयर ने बीते महीने निवेशकों को काफी मालामाल किया था। बीते 8 महीने में 35 रुपये से ये शेयर 58 रुपये तक पहुंच गया था।

Raymond शेयर मार्केट में एक ऐसा शेयर है जिसने बीते 3 महीने में लोगों के पैसे को डबल कर दिया है। लेकिन अब इस शेयर में गिरावट जारी है। पिछले पांच दिनों में ये शेयर करीब 13 प्रतिशत तक गिर चुका है।

आपको बता दें, साल 2020 में कोरोना के महामारी के दौरान शेयर मार्केट में काफी गिरावट दर्ज की गई थी, लेकिन कुछ महीनों के बाद ही सेंसेक्स और निफ्टी में रिकवरी देखी गई थी। वहीं BF.7 वैरिएट के सामने आने के बाद देश का शेयर मार्केट भी डर के साये में है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited