कोरोना के BF.7 वैरिएंट से निवेशकों में डर का माहौल, इन सात शेयरों में आई भारी गिरावट

फिर से एक बार कोरोना महामारी ने देश में दस्तक दे दी है। जिसके बाद से शेयर मार्केट में काफी गिरावट दर्ज की गई है। idbi bank, mirza international ltd, irctc जैसे शेयरों की बात करें तो उनमें काफी गिरावट दर्ज की गई है।

कोरोना के BF.7 वैरिएंट से निवेशकों में डर का माहौल

एक बार फिर चीन समेत कुछ देशों में कोरोना महामारी पैर पसार रही है। जिसका असर शेयर मार्केट (Stock Market) पर दिखाई दे रहा है। भारत के शेयर मार्केट में इन दिनों गिरावट का दौर जारी है। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में गिरावट दर्ज की जा रही है। दर्जनों ऐसे शेयर हैं जिसमें 10 फीसदी से भी ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई है। वहीं मार्केट में गिरावट के बीच कई लोग निवेश भी करते हैं। जिससे उन्हें सही रेट में शेयर मिल जाते हैं।

टाटा पावर (Tata Power) जैसी बड़ी कंपनी की बात करें तो पिछले कुछ दिनों में ये शेयर करीब आठ प्रतिशत के आसपास गिरा है। फिलहाल ये शेयर 200 के आसपास ट्रेड कर रहा है। जो पहले 225 के आसपास था। टाटा पावर जैसी कंपनी देश में पावर सप्लाई, ईवी चार्जिंग स्टेशन आदि के क्षेत्र में काम करती है। वहीं बीते कई सालों में इस शेयर ने निवेशकों को काफी फायदा पहुंचाया है।

IRFC (Indian Railway Finance Corp Ltd) जैसी कंपनी की बात करें तो इस कंपनी के शेयर में पिछले पांच दिनों में करीब 10 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। फिलहाल ये शेयर 28 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है। आपको बता दें कि, IRFC रेलवे के लिए फंड प्रदान करती है। बीते महीने IRFC ने निवेशकों को काफी फायदा पहुंचाया था। इस शेयर ने 20 रुपये से करीब 30 रुपये तक के लेवल को पार किया था।

End Of Feed