IPO Market: फ्लेयर राइटिंग और गांधार ऑयल के IPO को मिल रहा शानदार रेस्पोंस, चेक करें सब्सक्रिप्शन स्टेटस
Current IPO Open For Subscription: फ्लेयर राइटिंग और गांधार ऑयल रिफाइनरी के आईपीओ को जोरदार रेस्पोंस मिल रहा है। फेडबैंक फाइनेंशियल के आईपीओ को हल्का रेस्पोंस मिल रहा है।
खुले हुए हैं 3 IPO
- खुले हुए हैं 3 आईपीओ
- गांधार ऑयल और फ्लेयर राइटिंग को अच्छा रेस्पोंस
- फेडबैंक फाइनेंशियल का रेस्पोंस कमजोर
Current
गांधार ऑयल रिफाइनरी इंडिया (Gandhar Oil Refinery India)
गांधार ऑयल के आईपीओ को दोपहर तक 9 गुना से अधिक सब्सक्राइब कर लिया गया है। इसका आईपीओ 24 नवंबर को बंद होगा, जिसमें शेयरों का प्राइस बैंड 160 रु से 169 रु है। कंपनी का आईपीओ साइज 500.69 करोड़ रु का है। वहीं लॉट साइज 88 शेयरों की है। यानी आपको कम से कम इतने शेयरों में आवेदन करना होगा।
आईपीओवॉच के अनुसार इसका जीएमपी 70 रु है, जो ग्रे मार्केट में किसी शेयर का प्रीमियम है। पर ध्यान रहे कि जीएमपी शेयर की लिस्टिंग तक घट भी सकता है।
फ्लेयर राइटिंग इंडस्ट्रीज (Flair Writing Industries)
फ्लेयर राइटिंग का आईपीओ दोपहर तक 3.5 गुना से अधिक सब्सक्राइब हो गया है। इसका आईपीओ भी 24 नवंबर को बंद होगा, जिसमें शेयरों का प्राइस बैंड 288 रु से 304 रु है, जबकि आईपीओ से कंपनी 593 करोड़ रु जुटाएगी। आईपीओ में लॉट साइज 49 शेयरों की है। इसका जीएमपी 60 रु पर है।
फेडबैंक फाइनेंशियल सर्विसेज (Fedbank Financial Services)
इसका आईपीओ भी 24 नवंबर को बंद होगा। इश्यू में शेयरों का प्राइस बैंड 133 रु से 140 रु है, जबकि कंपनी पब्लिक इश्यू से 1092.26 करोड़ रु जुटाएगी। वहीं लॉट साइज 107 शेयरों का है। इसका आईपीओ दोपहर तक केवल 55 फीसदी ही सब्सक्राइब किया गया है। इसका जीएमपी 2 रु पर है, जो कल 5 रु पर था।
डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर आईपीओ की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited