फेडरल रिजर्व ने फिर बढ़ाई ब्याज दर, 22 सालों में हुई सबसे अधिक, महंगाई की टेंशन बरकरार

Federal Reserve Raises Interest Rates: फेड ने अपनी पिछली 12 बैठकों में से 11 में दरों में बढ़ोतरी की है। फेड ने अपने जून के बयान से थोड़ी बदली हुई भाषा में कहा कि समिति (फेडरल ओपन मार्केट कमिटी) मोनेट्री पॉलिसी के लिए अतिरिक्त इंफॉर्मेशन और इसे लागू करने का आकलन करना जारी रखेगी।

फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरें बढ़ाईं

मुख्य बातें
  • फेडरल रिजर्व ने बढ़ाई ब्याज दरें
  • 22 सालों में हुई सबसे अधिक
  • आगे और बढ़ोतरी की संभावना

Federal Reserve Raises Interest Rates: अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व (Federal Reserve) या फेड ने बुधवार को ब्याज दरों में इजाफा किया। फेड ने ब्याज दरों में 0.25 फीसदी की बढ़ोतरी की है। इसने कहा कि मुद्रास्फीति अभी भी बढ़ी हुई है। इसके साथ ही फेड की ब्याज दर 22 वर्षों में अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गई है। ताजा वृद्धि से बेंचमार्क ओवरनाइट ब्याज दर 5.25%-5.50% की रेंज में पहुंच गई हैं। फेड के पॉलिसी स्टेटमेंट से संकेत मिलता है कि दरों में और बढ़ोतरी की जा सकती है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

कई बार बढ़ाई है ब्याज दरें

फेड ने अपनी पिछली 12 बैठकों में से 11 में दरों में बढ़ोतरी की है। ईटी की रिपोर्ट के अनुसार फेड ने अपने जून के बयान से थोड़ी बदली हुई भाषा में कहा कि समिति (फेडरल ओपन मार्केट कमिटी) मोनेट्री पॉलिसी के लिए अतिरिक्त इंफॉर्मेशन और इसे लागू करने का आकलन करना जारी रखेगी।

संबंधित खबरें
End Of Feed