Federal Reserve: फेडरल रिजर्व ने फिर नहीं घटाया रेट,आरबीआई जैसा फैसला,महंगाई बनी परेशानी

Federal Reserve: लगातार सातवीं बार नीतिगत दरों में कोई बदलाव नहीं करने की प्रमुख वजह महंगाई रही है। फेडरल रिजर्व का लक्ष्य महंगाई को 2 फीसदी पर लाने का है। जो कि अभी उसे दूर की कौड़ी लग रही है। क्योंकि फेड ने अब दिसंबर के अंत के लिए महंगाई का अनुमान 2.6 फीसदी कर दिया है।

अमेरिकी फेडरल रिजर्व

Federal Reserve:फेडरल रिजर्व ने एक बार फिर नीतिगत दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। ये लगातार सातवीं बार है जब दरों को स्थिर रखा गया है। फेडरल रिजर्व के इस फैसले के बाद नीतिगत दरों में इस साल किसी तरह की कटौती की संभावना बहुत कम रह हई है। और अगर थोड़ी बहुत गुंजाइश है तो यह दिसंबर के लिए बची है। फेड के इस फैसले के बाद नीतिगत दरें 5.25 फीसदी से 5.5 फीसदी के बीच बनी हुई हैं। इस बीच फेडरल रिजर्व ने अपने महंगाई के अनुमान को दिसंबर के अंत तक 2.6 फीसदी कर दिया है।

क्यों नहीं हुई कटौती

लगातार सातवीं बार नीतिगत दरों में कोई बदलाव नहीं करने की प्रमुख वजह महंगाई रही है। फेडरल रिजर्व का लक्ष्य महंगाई को 2 फीसदी पर लाने का है। जो कि अभी उसे दूर की कौड़ी लग रही है। क्योंकि फेड ने अब दिसंबर के अंत के लिए महंगाई का अनुमान 2.6 फीसदी कर दिया है। यानी इस साल भी महंगाई उसके सामान्य लक्ष्य से दूर रही है। जबकि मार्च की समीक्षा में उसने दिसंबर के लिए 2.4 फीसदी का अनुमान लगाया था।
इस फैसले पर फेडरल रिजर्व के प्रमुख जेरोम पॉवेल ने कहा है कि महंगाई में नरमी देखने को मिली है लेकिन ये अभी भी हमारे लक्ष्य से ज्यादा है। हम महंगाई दर को 2 फीसदी पर लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं जिससे अर्थव्यवस्था को मदद मिले और सभी को इसका फायदा मिले।
End Of Feed