पूरी दुनिया की फेड रिजर्व पर नजर,बैंकिंग संकट के बीच आज रात क्या लेगा बड़ा फैसला

Federal reserve bank meet: अमेरिकी सेंट्रल बैंक के सामने महंगाई को संभालने की सबसे बड़ी चुनौती है। और इसे देखते हुए ज्यादातर एक्सपर्ट इस बात की उम्मीद कर रहे हैं कि फेड रिजर्व एक बार फिर ब्याज दरों में बढ़ोतरी करेगा। लेकिन बैंकिंग संकट को देखते हुए , वह थोड़ा सीमित रुख अपना सकता है।

फेडरल रिजर्व पर दुनिया की नजर

Federal reserve bank meet: पूरी दुनिया के लिए 22 मार्च बेहद अहम दिन है। इस दिन अमेरिकी फेडरल रिजर्व बैंक ब्याज दरों को लेकर अहम फैसला कर सकता है। भारतीय समयानुसार आज रात में फेड रिजर्व फैसले का ऐलान करेगा। अगर ब्याज दरों में फेड रिजर्व बढ़ोतरी करता है, तो उसका सीधा असर दुनिया भर के शेयर बाजार पर दिखेगा और भारतीय शेयर बाजार भी उससे अधूता नहीं रहेगा। असल में जिस तरह अमेरिका में पहले सिलिकॉन वैली बैंक और सिग्नेचर बैंक डूबे हैं, उसे देखते हुए फेड रिजर्व के सामने इस बार कोई भी फैसला लेना आसान नहीं होने वाला है। खास तौर से जब अमेरिका में फरवरी में महंगाई दर अभी भी 6 फीसदी के स्तर पर बनी हुई है।

संबंधित खबरें

बढ़ती महंगाई के बीच बैंकिंग संकट बड़ी चुनौती

संबंधित खबरें

असल में अमेरिकी सेंट्रल बैंक के सामने महंगाई को संभालने की सबसे बड़ी चुनौती है। और इसे देखते हुए ज्यादातर एक्सपर्ट इस बात की उम्मीद कर रहे हैं कि फेड रिजर्व एक बार फिर ब्याज दरों में बढ़ोतरी करेगा। लेकिन बैंकिंग संकट को देखते हुए थोड़ा सीमित रुख अपना सकता है। एचडीएफसी सिक्योरिटी रिटेल रिसर्च हेड दीपत जसानी ते अनुसार निवेशक फेडरल रिजर्व से थोड़ी कम आक्रामक स्ट्रैटेजी की उम्मीद कर रहे हैं। खास तौर से बैंकिंग संकट को देखते हुए, इस बात की उम्मीद है कि फेड रिजर्व ब्याज दरों में कम बढ़ोतरी करेगा।

संबंधित खबरें
End Of Feed