22 साल के टॉप लेवल पर फेड रिजर्व रेट, जानें भारतीय शेयर बाजार क्या होगा असर
Federal Reserve Meeting: फेडरल रिजर्व की सबसे अहम चिंता अमेरिकी अर्थव्यवस्था और जॉब मार्केट में ग्रोथ दिखाई नहीं देना है। इसके अलावा अमेरिका में महंगाई की दर अब भी Federal Reserve के लक्ष्य दो फीसदी के काफी ऊपर बनी हुई है। केंद्रीय बैंक ने इस बात पर चिंता जताई है कि बॉन्ड यील्ड अभी उंचे लेवल पर बनी हुई है।
फेड रिजर्व मीटिंग
कैसा है अमेरिकी इकोनॉमी का हाल
फेडरल रिजर्व की सबसे अहम चिंता अमेरिकी अर्थव्यवस्था और जॉब मार्केट में ग्रोथ दिखाई नहीं देना है। इसके अलावा अमेरिका में महंगाई की दर अब भी Federal Reserve के लक्ष्य दो फीसदी के काफी ऊपर बनी हुई है। बैठक के बाद जारी बयान में केंद्रीय बैंक ने इस बात पर चिंता जताई है कि बॉन्ड यील्ड अभी उंचे लेवल पर बनी हुई है। हालांकि चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में आर्थिक गतिविधियां बढ़ने से ग्रोथ पर पॉजीटिव असर है। वहीं रोजगार की बात करें तीसरी तिमाही में कमजोरी आई है लेकिन इसकी ग्रोथ रेट अब भी ठीक लेवल पर है। सितंबर तिमाही में अमेरिका की जीडीपी में 4.9 फ़ीसदी की ग्रोथ दर्ज की गई जो उम्मीद से बेहतर है।
भारतीय शेयर बाजार पर कैसा होगा असर
भले ही फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में कोई बदवाव नहीं किया है। लेकिन उसने इस बात के भी संकेत दिए हैं कि ब्याज दरें आने वाले समय में भी उंचे लेवल पर बनी रह सकती हैं,और इसमें फिलहाल कटौती की योजना नहीं है। ऐसे में शेयर बाजार पर इस संकेत का दवाब बन सकता है। पिछले कुछ समय विदेशी निवेशक शेयर बाजार में बिकवाली कर रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited