Fertilizer Stock to BUY: 6 महीने में 1000 पर पहुंचेगा ये शेयर, अभी है इतना है शेयर प्राइस

Deepak Fertilisers Share Price Target: ऐसे में इस शेयर में निवेशकों को आगे किस तरह की स्ट्रैटजी लेकर चलनी चाहिए इसके बारे में ET Now Swadesh के खास शो में Blue Ocean Strategic Advisors के आशीष माहेश्वरी ने अपनी राय दी है।

Deepak Fertilisers Share Price, Deepak Fertilisers Share Price Target

दीपक फार्टिलाइजर्स शेयर प्राइस टारगेट।

Deepak Fertilisers Share Price Target: फर्टिलाइजर सेक्टर की दिग्गज कंपनी Deepak Fertilisers And Petrochemicals Corporation के शेयर ने गुरूवार को 52 हफ्ते का हाई लेवल बनया है। ऐसे में इस शेयर में निवेशकों को आगे किस तरह की स्ट्रैटजी लेकर चलनी चाहिए इसके बारे में ET Now Swadesh के खास शो में Blue Ocean Strategic Advisors के आशीष माहेश्वरी ने अपनी राय दी है। उन्होंने इस शेयर का शेयर प्राइस टारगेट भी बताया है। तो चलिए विस्तार से जानते हैं कि एक्सपर्ट इस शेयर पर क्या कह रहे हैं...

Deepak Fertilisers Share Price Target: दीपक फार्टिलाइजर्स शेयर प्राइस टारगेट

मार्केट एक्सपर्ट आशीष माहेश्वरी ने फर्टिलाइजर सेक्टर से दीपक फर्टिलाइजर्स पर दांव लगाया है। उन्होंने इस कंपनी के शेयर को खरीदने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि ये कंपनी सिर्फ फर्टिलाइजर के बिजनेस में नहीं है, बल्कि माइनिंग और इंडस्ट्रियल केमिकल में भी है। जो इसके रेवेन्यू का ब्रेकअप को देखने पर पता चलता है। इसका कंपोजिशन 57 फीसदी रेवेन्यू हो गया है। वहीं, फर्टिलाइजर से कंपनी का रेवेन्यू सिर्फ 26 फीसदी है।

कंपनी के पिछले तिमाही नतीजे पर गौर करें तो उसमें कंपनी के नतीजे क्वार्टर दर क्वार्टर अच्छे रहे हैं। कंपनी का 20 फीसदी EBITDA मार्जिन भी बरकरार है। कंपनी के शेयर का भाव इस साल 450 रुपये से बढ़कर 990 रुपये तक आ गया था। अब ये शेयर 930 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। ऐसे में इस शेयर का टारगेट प्राइस 1000 रुपये का देख सकते हैं। ये टारगेट प्राइस छह महीने में ही मिल जाएंगे।

यहां देखें वीडियो

Deepak Fertilisers Share Price

Deepak Fertilisers And Petrochemicals Corporation के शेयर गुरुवार को अपने ऑल टाइम हाई को भी छु लिया था। ये शेयर तेजी के साथ 940 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस शेयर का पिछला बंद भाव 930 रुपये प्रति शेयर था।

Deepak Fertilisers Share Price History

BSE की वेबसाइट के मुताबिक, Deepak Fertilisers And Petrochemicals Corporation फर्टिलाइजर सेक्टर की कंपनी है। इस कंपनी का मार्केट कैप (1 अगस्त 2024 तक) 11,863.83 करोड़ रुपये है। BSE Analytics के मुताबिक, ये शेयर पिछले दो सप्ताह में 24.41 फीसदी तक उछला है। वहीं, इस शेयर में पिछले एक महीने में 37.10 फीसदी की उछाल देखने को मिला है। तीन महीने में शेयर में 55.35 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। छह महीने में इस शेयर में 62.25 फीसदी का उछाल देखने को मिला है।

डिस्क्लेमर : इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें। यहां पर दी गई सलाह ईटी नाउ स्वदेश की रिपोर्ट के आधार पर है और शेयर पर राय ईटी नाउ स्वदेश को मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई जानकारी पर आधारित है। टाइम्स नाउ नवभारत डॉट कॉम निवेश पर अपनी कोई सलाह नहीं दे रहा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

आशीष कुशवाहा author

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited