Fertilizer Stock to BUY: 6 महीने में 1000 पर पहुंचेगा ये शेयर, अभी है इतना है शेयर प्राइस

Deepak Fertilisers Share Price Target: ऐसे में इस शेयर में निवेशकों को आगे किस तरह की स्ट्रैटजी लेकर चलनी चाहिए इसके बारे में ET Now Swadesh के खास शो में Blue Ocean Strategic Advisors के आशीष माहेश्वरी ने अपनी राय दी है।

दीपक फार्टिलाइजर्स शेयर प्राइस टारगेट।

Deepak Fertilisers Share Price Target: फर्टिलाइजर सेक्टर की दिग्गज कंपनी Deepak Fertilisers And Petrochemicals Corporation के शेयर ने गुरूवार को 52 हफ्ते का हाई लेवल बनया है। ऐसे में इस शेयर में निवेशकों को आगे किस तरह की स्ट्रैटजी लेकर चलनी चाहिए इसके बारे में ET Now Swadesh के खास शो में Blue Ocean Strategic Advisors के आशीष माहेश्वरी ने अपनी राय दी है। उन्होंने इस शेयर का शेयर प्राइस टारगेट भी बताया है। तो चलिए विस्तार से जानते हैं कि एक्सपर्ट इस शेयर पर क्या कह रहे हैं...

Deepak Fertilisers Share Price Target: दीपक फार्टिलाइजर्स शेयर प्राइस टारगेट

मार्केट एक्सपर्ट आशीष माहेश्वरी ने फर्टिलाइजर सेक्टर से दीपक फर्टिलाइजर्स पर दांव लगाया है। उन्होंने इस कंपनी के शेयर को खरीदने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि ये कंपनी सिर्फ फर्टिलाइजर के बिजनेस में नहीं है, बल्कि माइनिंग और इंडस्ट्रियल केमिकल में भी है। जो इसके रेवेन्यू का ब्रेकअप को देखने पर पता चलता है। इसका कंपोजिशन 57 फीसदी रेवेन्यू हो गया है। वहीं, फर्टिलाइजर से कंपनी का रेवेन्यू सिर्फ 26 फीसदी है।

कंपनी के पिछले तिमाही नतीजे पर गौर करें तो उसमें कंपनी के नतीजे क्वार्टर दर क्वार्टर अच्छे रहे हैं। कंपनी का 20 फीसदी EBITDA मार्जिन भी बरकरार है। कंपनी के शेयर का भाव इस साल 450 रुपये से बढ़कर 990 रुपये तक आ गया था। अब ये शेयर 930 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। ऐसे में इस शेयर का टारगेट प्राइस 1000 रुपये का देख सकते हैं। ये टारगेट प्राइस छह महीने में ही मिल जाएंगे।

End Of Feed